बागवानी का शौक रखने वालों के लिए अपने लगाए हुए पौधे बहुत प्यारे होते हैं। खासकर उन्हें फलते-फूलते देखना एक अलग ही खुशी देता है और बात जब सब्जियों के पौधे की आती है, तो गार्डनिंग लवर का आनंद ही कुछ और होता है। हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि आपका भिंडी का पौधा खूब हरा-भरा दिखता है, पत्तियां भी स्वस्थ होती हैं, लेकिन फिर भी उस पर एक भी भिंडी नजर नहीं आती है। पौधे की यह स्थिति बेहद निराशाजनक होती है। खासकर तब जब आपने इतनी मेहनत की हो। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि आपके भिंडी के पौधे में फल नहीं आ रहे हैं, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस पौधे को सही पोषक तत्व देने की जरूरत है। बाजार से महंगे खाद खरीदने की जगह घर में ही कुछ ऐसी फ्री की चीजें मौजूद हैं, जिन्हें आप भिंडी के पौधे में उपयोग कर सकती हैं। ये प्राकृतिक पोषक तत्व पौधे को जरूरी खनिज प्रदान करने के साथ-साथ नए फूल और फल खिलाने में भी मदद कर सकते हैं।
भिंडी के पौधे में जान डालने के लिए जड़ के पास डालें घर में मौजूद ये फ्री की चीजें
अंडे के छिलके
- अंडे के छिलके कैल्शियम के बेहतरीन स्रोत होते हैं, जो पौधों को मजबूत करने और फलने-फूलने में मदद करते हैं।
- अंडे के छिलकों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखा लें।
- इन्हें पीसकर एक मोटा पाउडर बना लें।
- इस पाउडर को भिंडी के पौधे की जड़ के चारों ओर मिट्टी में मिलाएं।
- महीने में एक बार इसका उपयोग कर सकती हैं।
- कैल्शियम की कमी से फूल और फल गिरने लगते हैं। अंडे के छिलके यह कमी पूरी करते हैं।

केले के छिलके
- केले के छिलके पोटैशियम, फास्फोरस और कैल्शियम से भरपूर होते हैं, जो फूलों और फलों के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
- केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें और उन्हें धूप में पूरी तरह सुखा लें। इन सूखे टुकड़ों को पौधे की जड़ के पास मिट्टी में दबा दें।
- केले के छिलकों को पानी में 2-3 दिनों के लिए भिगो दें। इस पानी को छानकर पौधे की जड़ में डालें। आप छिलकों को पानी में उबालकर भी ठंडा करके उपयोग कर सकती हैं।
- हर 15-20 दिनों में तरल खाद का उपयोग कर सकती हैं। सूखे छिलके महीने में एक बार।
- पोटैशियम फूलों को फल में बदलने और फलों के आकार व गुणवत्ता को सुधारने में मदद करता है।
प्याज के छिलके
- प्याज के छिलकों में पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम और आयरन जैसे सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं, जो पौधों की समग्र वृद्धि और कीट प्रतिरोधकता के लिए अच्छे होते हैं।
- प्याज के छिलकों को इकट्ठा करें और उन्हें छोटे टुकड़ों में तोड़ लें।
- इन छिलकों को पानी में 24-48 घंटों के लिए भिगो दें।
- इस पानी को छानकर पौधे की जड़ में डालें। आप चाहें तो सूखे छिलकों को सीधे मिट्टी में भी मिला सकती हैं।
- हर 10-15 दिनों में तरल खाद का उपयोग कर सकती हैं।
- ये सूक्ष्म पोषक तत्व पौधे को मजबूत बनाते हैं और फूलों व फलों के विकास को प्रोत्साहित करते हैं।
इसे भी पढ़ें-क्या मिर्च के पौधे में नहीं आ रहे फूल और फल? मिट्टी से 2 इंच पर छिड़कें ये पाउडर, हर समस्या हो सकती है दूर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों