Ram Mandir Anniversary 2025: अयोध्या में जब से राम मंदिर का बना है। हर कोई इसे देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच रहा है। आपको बता दें कि इस बार लोग इस भव्य मंदिर के एक साल पूरे होने पर वहां पहुंचने शुरू हो गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 11 तारीख से लेकर 13 तारीख तक इस मंदिर की पहली वर्षगांठ को मनाया जाएगा। ऐसे में कई सारे लोग, नेता और बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंचेंगी। चलिए आपको भी बताते हैं इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ी हाइलाइट, जिससे आपको मंदिर के कार्यक्रमों की सही जानकारी मिल जाएगी।
11 जनवरी यानी शनिवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय उत्सव में कई विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर अयोध्या में ही उपस्थित रहेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जो जानकारी दी जा रही है उसके मुताबिक इन तीन दिनों में कई सारे बड़े संत भी शामिल हो सकते हैं। इन तीन दिनों में रामलला की विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक और आरती का की जाएगी। साथ ही, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी विशेष इंतजाम किया गया है। इसके लिए भी कई सारे कलाकार अयोध्या पहुंचेंगे।
पहली वर्षगांठ के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर को 50 क्विंटल से अधिक फूलों से सजाया गया है। वीआईपी गेट के लिए अलग से सजावट का कार्य किया गया है। वहीं नगर निगम ने लाइटों का भी खास इंतजाम किया गया है,ताकि कहीं भी अंधेरा न रहे। वहीं पुलिस प्रशासन को भी सिक्योरिटी सुरक्षा पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है।
इसे भी पढ़ें: Jai Shree Ram Wishes & Quotes 2025: आप भी भगवान श्री राम के आगमन से पहले अपनों को भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश
Shri Ram Rag Seva is being organized at the Shri Ram Janmabhoomi temple in Ayodhya to commemorate the first anniversary of the Pran Pratishtha of Prabhu Shri Ramlalla Sarkar. This devotional event is dedicated to celebrating the spiritual and cultural glory of Lord Shri Ram,… pic.twitter.com/2iqo8ENUAv
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 9, 2025
राम लला के मंदिर को एक साल पूरा हो गया है। इसी खास मौके पर 3 दिन लगातार महाआरती का आयोजन किया गया है। इसके लिए मंदिर ट्रस्ट की तरफ से समय भी बताया गया है, ताकि भक्तजन इस महाआरती में शामिल हो सके। साथ ही, पूजा के समय कोई समस्या न आए।
इस तरह से मंदिर ने इस पहली वर्षगांठ का आयोजन किया है। इस आयोजन में शामिल होने के लिए हर कोई अयोध्या पहुंचना भी शुरू हो गया है। साथ ही, आपको बता दें कि मंदिर में रामलला के लिए 56 प्रकार के भोग का इंतजाम किया जाएगा। जिसे भक्तों में भोग के बाद वितरित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: चंडीगढ़ से बना रहे हैं अयोध्या श्री राम के दर्शन का प्लान, तो एक बार इस टूर पैकेज का देख लें बजट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Twitter
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।