Chaurahe Par Hi kyu Hote Hein Totke: चौराहे का ज्योतिष शास्त्र में अत्यंत महत्व बताया गया है। चौराहे को न सिर्फ दिव्य ऊर्जा का स्रोत माना जाता है बल्कि यह नकारात्मक शक्तियों का भी केंद्र है। जहां एक ओर चौराहे की पूजा का उल्लेख मिलता है तो वहीं चौराहे पर टोटके किये जाने का भी शास्त्रों में वर्णन है। ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि आखिर चौराहे पर ही टोने-टोटके करने के पीछे का कारण और ज्योतिष में इसका महत्व क्या है।
चौराहे पर दोनों ऊर्जाओं का स्रोत उत्पन्न होता है क्योंकि यह चार दिशाओं को एक साथ जोड़ता है। यही कारण है कि सात्विक और तांत्रिक दोनों ही पूजाओं के लिए चौराहे को बहुत लाभकारी माना जाता है। हालांकि चौराहे को लेकर पूजा-पाठ (पूजा-पाठ में रखें इन बातों का ध्यान) या टोटकों वाली बात को अंधविश्वास समझा जाता है लेकिन घर के बड़े-बुजुर्ग इस बात की गंभीरता को आज भी मानते हैं इसलिए चौराहे पर संभल कर जाने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें:Jaifal Ke Upay: हर बला को दूर करेगा जायफल, करें ये उपाय
शास्त्रों में वर्णित जानकारी के अनुसार, चौराहे को चौगान माता का स्थान माना जाता है यानी कि चौराहे की देवी। पहले जब घर में विपदा आती थी तो उसे दूर करने के लिए या कोई खुशी का पर्व होता था वो उसमें बाधा न आए इसलिए चौराहे की पूजा की जाती थी। इस पूजा का अर्थ होता था कि माता चौगान आशीर्वाद दें और चारों दिशाओं से उस विशेष शुभ कार्य को निर्विघ्न संपन्न कराएं। उस कार्य में किसी भी दिशा से कोई भी बाधा न आए क्योंकि ज्योतिष के साथ-साथ वास्तु में भी दिशाओं का महत्व माना गया है।
यह विडियो भी देखें
जिस प्रकार हर एक दिशा के देव और स्वामी ग्रह होते हैं ठीक उसी प्रकार हर दिशा की एक देवी होती हैं। इसी कड़ी में चौगान माता को चौराहे की देवी माना गया है। चूंकि चौराहे पर पहले के समय में सात्विक पूजा की जाती थी इसलिए चौराहे पर से संभलकर जाने के लिए घर के बड़े बोला करते थे ताकि पूजा की सामाग्री को लात न लगे और किसी को पाप न चढ़े।
यह भी पढ़ें:Ramayan Facts: जानें किसका अवतार थीं लक्ष्मण की पत्नी उर्मिला
असल में देखा जाए तो हम में से बहुत से लोग जब भी चौराहे पर कुछ देखते हैं जैसे कि कपड़ा, नींबू, मिर्च, घड़ा (घड़े के उपाय) आदि तो यह किसी के द्वारा किया गया टोटका नहीं बल्कि पूजा है। हां ये बात अलग है कि आज के समय में अब चौराहे का प्रयोग टोने-टोटके जैसी चीजों के लिए भी होने लगा है। इसलिए सावधानी बरतने में कोई हर्ज नहीं है।
तो ये था चौराहे का ज्योतिषीय महत्व और इस कारण से किये जाते हैं चौराहे पर टोटके। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: wikipedia, shuttertsock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।