(meaning of suddenly wakeup) रात में सोना और जगना मनुष्य के शरीर की एक प्रक्रिया होती है। जिसकी बहुत जरूरत होती है। व्यक्ति दिनभर कड़ी मेहनत करने के बाद जब रात में घर आता है, तो उसे अपने बिस्तर की आवश्यकता होती है, ताकि वह चैन से सो सके, लेकिन क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि रात को सोने के बाद आपकी नींद अचानक खुल जाती है। जिसके बारे में कई संकेत माने जाते हैं।
तो आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं कि आखिर रात में नींद खुलने का रहस्य क्या है।
रात में 9:00 से 11:00 के बीच नींद खुलना का मतलब (indication of waking up between 9:00 to 11:00 in night)
ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से ऐसा कहा जाता है कि अगर आपकी नींद अचानक रात 09 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुलती हैं, तो इसका पीछे आपका मानसिक तनाव हो सकता है। इससे बचने के लिए रात को सोने से पहले अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोकर भगवान श्रीकृष्ण के मंत्र का जाप करें और उसके बाद सो जाएं। इससे आपको लाभ हो सकता है।
रात में 11:00 से 1:00 के बीच नींद खुलना का मतलब (indication of waking up between 11:00 to 1:00 in night)
अगर आपकी नींद रात में 11 बजे से लेकर 1 बजे के बीच अचानक खुलती है, तो इस मतलब यह है कि आपका मन भटक गया है। आपको सकारात्मक विचार (सकारात्मक विचार) लाने की आवश्यकता है और मन को शांति देने वाले भजन जरूर सुने। इससे आपको लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - सपने में किसी अजनबी को देखना देता है कुछ संकेत
रात में 12:00 से 2:00 के बीच नींद खुलना का मतलब (indication of waking up between 12:00 to 2:00 in night)
अगर आपकी नींद रात में करीब 12 बजे से लेकर 2 बजे के बीच खुलती है, तो इसका मतलब यह है कि आपके आसपास कोई अंजान शक्ति मौजूद है। जो आपको आपके जीवन के उद्देश्य के प्रति जागरूक करना चाहती है। वह यह बताना चाहती है कि आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए और अपने जीवन को सफल बनाने के लिए सही दिशा में काम करने की आवश्यकता है।
रात में 01:00 से 2:00 के बीच नींद खुलना का मतलब (indication of waking up between 01:00 to 02:00 in night)
अगर आपकी नींद अचानक रात में करीब 01 बजे से लेकर 02 बजे के बीच खुलती है, तो इसका मतलब यह है कि आप बहुत अधिक गुस्से वाले हैं। आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। तभी आपके सभी काम बन सकते हैं।
रात 3:00 बजे के आसपास नींद खुलना का मतलब (indication of waking up between 2:00 to 3:00 in night)
अगर आपकी नींद रात 03 बजे के आसपास अचानक खुलती है, तो इसका मतलब यह है कि आपको कोई दिव्य शक्ति जगाना चाहती है। यह इस बात का संकेत देता है कि आप अपने ईष्टदेव (ईष्टदेव पूजा) की पूजा-अर्चना करें। इससे आपको हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - Dream Interpretation: सपने में खुद को श्रृंगार करते हुए देखने का क्या है मतलब
रात 3:00 बजे से सुबह 5:00 बजे के बीच नींद खुलने का मतलब (indication of waking up between 3:00 to 5:00 in night)
अगर आपकी नींद अचानक रात में 03 बजे से लेकर 05 बजे के बीच खुलती है, तो इसका मतलब यह है कि अनजान शक्ति आपसे मिलना चाहती है। इसलिए इस समय अगर आपकी नींद खुले , तो भगवान का नाम जरूर लें।
अगर आपकी नींद रात में अचानक खुलती है, तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों