Breast Milk World Record: एलिसा ओगलेट्री ने 2600 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर रचा इतिहास, 36 वर्षीय महिला ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया नाम

टेक्सास की 36 वर्षीय महिला एलिसा ओगलेट्री ने 2,645.58 लीटर ब्रेस्ट मिल्क दान कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया है। इसी के साथ, उन्होंने समय से पहले जन्मे सैकड़ों बच्चों की जिंदगियां रोशन की हैं।
Alyssa ogletree breast milk world record

मां का कर्ज कोई उतार नहीं सकता है और न ही उनकी ममता का कोई मोल होता है। इस बात को 36 वर्षीय महिला एलिसा ओगलेट्री ने अपनी समर्पण से साकार कर दिया है। दरअसल, टेक्सास निवासी इस महिला ने जरूरतमंदों को आश्चर्यजनक रूप से 2,645.58 लीटर की आपूर्ति करके सबसे बड़े व्यक्तिगत स्तन दूध दान करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

मदर्स मिल्क बैंक ऑफ नॉर्थ टेक्सास के अनुसार, एक लीटर ब्रेस्ट मिल्क समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के लिए फायदेमंद होता है। इस गणना के आधार पर, उन्होंने अनुमान लगाया कि संगठन को एलिसा द्वारा दान किए गए ब्रेस्ट मिल्क से 350,000 से अधिक शिशुओं को मदद मिल सकती है।

ब्रेस्ट मिल्क दान करके एलीसा ने न केवल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज किया है, बल्कि उन सैकड़ों बच्चों की जिंदगियां भी रोशन की हैं, जो समय से पहले ही जन्म लिए हैं और जिन्हें इस दूध की सख्त जरूरत थी।

साल 2014 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ एलिसा ने बटोरी सुर्खियां

एलिसा ओगलेट्री के ये रिकॉर्ड बनाना कोई नया काम नहीं है। साल 2014 में भी एक बार उन्होंने सबसे अधिक ब्रेस्ट मिल्का दान करने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके बाद एक बार फिर से एलिसा ने 2,600 लीटर से अधिक स्तन दूध दान करके अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उनके इस दान ने समय से पहले जन्मे सैकड़ों शिशुओं की मदद की है । साल 2014 में, ओगलट्री को 1,569.79 लीटर पानी दान करने के बाद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से मान्यता मिली थी।

इसे भी पढ़ें-क्या बकरी के दूध से डेंगू का इलाज हो सकता है ?

कैसे शुरू किया ब्रेस्ट मिल्क दान करने का काम?

breast milk donation

ओगलट्री ने साल 2010 में अपने बेटे काइल के जन्म के बाद स्तन दूध दान करना शुरू किया, जो कि अब 14 साल का है। ब्रेस्ट फीडिंग कराते समय उसने देखा कि उसका दूध असामान्य रूप से बहुत ज्यादा बन रहा है। इसके बाद, उन्होंने एक नर्स ने सुझाव लिया कि अतिरिक्त दूध दान करना कितना सही हो सकता है। इसके बाद, एलिसा ने बच्चों को दूध पिलाने के लिए संघर्ष कर रही माताओं की मदद करने के लिए अपना ब्रेस्ट मिल्क दान करने का सोच लिया। उन्होंने अपने दो छोटे बेटों, केज (12) और कोरी (7) के जन्म के बाद भी दूध दान करना जारी रखा। इसके अलावा, एलिसा ने सरोगेट मदर के रूप में भी काम किया है।

इसे भी पढ़ें-दूध वाली चाय पीकर सब करेंगे वाहवाही, आप भी जान लें बनाने के ये आसान टिप्स

ब्रेस्ट मिल्क दान करने से समाज में क्या फायदा हुआ?

breast milk donation centre

एलिसा का यह काम केवल एक शारीरिक योगदान नहीं है, बल्कि यह एक मानसिक और भावनात्मक प्रतिबद्धता भी है। उनका यह महान कार्य ना केवल शिशुओं के लिए संजीवनी सिद्ध हुआ, बल्कि इससे जरूरतमंद परिवारों को भी मदद मिली। साथ ही, समाज को भी यह संदेश मिला है कि मानवता सबसे ऊपर है। यह सिर्फ पोषण या जीवन रक्षक नहीं, बल्कि बच्चे की रक्षा और उनके बेहतर स्वास्थ्य की ओर पहला कदम भी है।

इसे भी पढ़ें-क्या नाश्ते में दूध और ओट्स खाना सभी के लिए फायदेमंद है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Twitter (Guinness World Records)


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP