Akash-Shloka Pre-Wedding Function: स्विट्जरलैंड में रॉयल अंदाज में आकाश-श्लोका कर रहे हैं पार्टी

आकाश और श्लोका की शादी से पहले रॉयल अंदाज में बैचलर पार्टी का आयोजन स्विट्जरलैंड में किया गया है। इस फंक्शन में आकाश और श्लोका ने बेहद शाही अंदाज में एंट्री ली। वीडियो देखें। 

akash and shloka in white bagghi

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी के चर्चे चारो ओर हो रहे हैं। जाहिर है इतने बड़े बिजनेसमैन के घर पर शादी है तो इसके इंतजाम भी खास ही होंगे। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी है कि इस बार अंबानी खानदान बेटे की शादी में क्‍या स्‍पेशल करने वाला है। फिलहाल आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता के प्री-वेडिंग फंक्‍शन शुरू हो चुके हैं।

हालही में मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया में आकाश और श्‍लोका के प्री-वेडिंग म्‍यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया था और अब स्विट्जरलैंड में दोनों के लिए बैचलर पार्टी ऑर्गेनाइज की गई है। यह पार्टी स्विट्जरलैंड के सैंअ मोरिट्ज में आयोजित की गई है और यह दो दिन तक यहां पर चलेगी। इस आयोजन की कुछ तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बग्‍घी में ली एंट्री

आपने परियों की कई कहानियां सुनी होंगी। परियों और राजकुमार की शादी में वह बग्‍घी में बैठते हैं और हर चीज बेहद खूबसूरत होती है। यह सब कुछ आप किताबों में पढ़ चुके होंगे मगर, आकाश और श्‍लोका के प्री-वेडिंग फंक्‍शन में वास्‍तव में परियों की कहानी जैसा दृश्‍य देखने को मिल रहा है। आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्‍वीर में दोनों एक व्‍हइट कलर की बग्‍घी में बैठकर पार्टी में एंट्री ले रहे हैं।

drone in akash shloka wedding

इस दौरान आकाश अंबानी ने मरून कलर का जैकेट और ब्लू कलर की जीन्‍स पहनी है वहीं श्‍लोका ने ब्‍लैक और ग्रे कलर की फर जैकेट और व्‍हाइट कलर की स्‍कर्ट पहनी है। आपको बता दें कि दो दिन तक चलने वाले इस प्री-वेडिंग बैश की थीम विंटर वंडरलैंड रखी गई है। इस फंक्‍शन के लिए वेन्‍यू को विंटर कार्निवाल की तरह सजाया गा है।

ambani winter pre wedding

ड्रोन से शूट हो रहे हैं वीडियो

आकाश और श्‍लोका के इस प्री-वेडिंग फंक्‍शन को जितना खूबसूरत बनाया जा सकता है उतनी कोशिश की जा रही हैं। इस फंक्‍शन की सबसे स्‍पेशल बात है कि इसमें ड्रोन से शूटिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर बहुत सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आसमान पर ड्रोन के जरिए दि का शेप बनाया गया है। यह ड्रोन फंक्‍शन से जुड़ी हर तस्‍वीर और वीडियो को अपने अंदर कैप्‍चर कर लेगा। एक वीडियो और भी सामने आ रहा है। इस वीडियो में वेन्‍यू को विंटर कार्नीवाल जैसा सजाया गया है।

akash shloka wedding pre functions in switzerland

यहां पर जायंट व्‍हील और दूसरे झूलों को इंतजाम है। साथ ही यहां पर बहुत सारे स्‍टॉल्‍स भी लगाए गए हैं। खबर है कि आकाश अंबानी के इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में 300 से 500 गेस्‍ट आएंगे। इस फंक्‍शन में पीटर पैन आइस शो भी होगा। वहीं दस मिनट का ड्रोन शो भी दिखाया जाएगा‍और फंक्‍शन में अमेरिकन पॉप रॉक बैंड मरून भी परफॉर्म करेगा। गौरतलब है कि आकाश और श्‍लाका के इस फंक्‍शन में बॉलीवुड से करण जौहर, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा शामिल हुए हैं।

aircraft in shloka and akash

आलीशान इंतजाम

आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता की शादी के लिए मुकेश अंबानी ने स्विट्जरलैंड का सबसे महंगा फाइव स्‍टार होटल बैडरट पैलेस बुक किया है। यहां पर ही महमानों के ठहरने की व्‍यवस्‍था की गई है। इस होटल के एक कमरे की कीमत 98500 रुपए है वहीं इस होटल के सबसे महंगे सुइट 3.8 लाख रुपए के हैं।

खबर है कि अंबानी फैमिली ने अपने गेस्‍ट के लिए 2 एयरक्राफ्ट बुक किए हुए हैं। यह उन्‍हें स्विट्जरलैंड के सेंट मॉरिट्ज ले जाएंगे जहां प्री वेडिंग पार्टी आयोजित की गई है। आपको बता दें कि इस पूरे फंक्‍शन को ऑर्गेनाइज करने के लिए लंदन की एक ईवेंट कंपनी को हायर किया गया है।

Recommended Video

Embed Code:
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP