herzindagi
After Gst big

After GST- करवाचौथ की थाली टैक्स फ्री लेकिन सैनिटरी नैपकिन पर 12% टैक्स

GST लगने के बाद करवाचौथ की थाली टैक्स फ्री हो गई है और पिज्जा भी, सैनिटरी नैपकिन से सस्ता हो गया है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-10-09, 16:38 IST

GST के बाद हल्ला हुआ था कि सैनिटरी नैपकिन्स महंगे हो गए हैं। जबकि ये गलत है। क्योंकि GST लगने के बाद से सैनिटरी नैपकिन 1.68 % सस्ता ही हुआ है। जिसका पूरा कैल्कुलेशन हमने पिछले आर्टिकल में आपको दिखाकर बताया कि ये तो गलत बात फैलाई जा रही है। खैर इस पर बात नहीं करना है। आज का टॉकिंग प्वाइंट है कि क्या सच में सैनिटरी नैपकिन सस्ते हुए हैं...? 

आज कोई कैल्कुलेशन नहीं करने वाले। आज हम फैक्टेस की बात करने वाले हैं। ऐसी ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो सैनिटरी नैपकिन की तुलना में तो सस्ती हैं लेकिन इसकी तुलना में यूज़फुल बिल्कुल भी नहीं। 

करवाचौथ की थाली टैक्स फ्री

After Gst

18 मई 2017 की बैठक में जब GST काउंसिल वस्तुओं (सेवाओं नहीं) की रेट लिस्ट में टैक्स की दर तय कर रही थी तो उसमें सैनिटरी नैपकिन पर 12% टैक्स लगाया गया था जबकि करवाचौथ की थाली को सरकार ने टैक्सफ्री कर दिया। कुमकुम, बिन्दी, प्लास्टिक की चूड़िया, सिंदूर और आलता को सरकार ने लिस्ट के अनुसार NIL कैटेगरी में रखा है। जिसके कारण इनपर कोई टैक्स नहीं लगेगा। 

देखा सरकार कितना ख्याल रखती है आपका। आपके स्वास्थ्य से जुड़ी अहम चीज को नजरअंदाज कर दिया तो क्या हुआ आप अपना पत्नीधर्म सस्ते में निभा सकें, इसका तो ख्याल रख लिया। तो इतने में ही खुश हो जाइए।  

कॉन्डम व कॉन्ट्रासेप्टिव भी टैक्सफ्री 

After Gst

आपके हेल्थ का तो मालुम नहीं, लेकिन सरकार को देश की बढ़ रही जनसंख्या का काफी ख्याल है। तभी तो सरकार ने 5 फीसदी, 12 फीसदी, 28 फीसदी के स्लैब के तहत कॉन्डम और कॉन्ट्रासेप्टिव (निरोध और गर्भनिरोधक) को GST रेट स्लैब में NIL कैटेगरी में रखी है। इन्हें लेकर काफी सारे सरकारी कैंपेन चलाए जाते हैं जिससे लोगों को जागरुक किया जाता है। देखा सरकार कितनी जागरुर है हमारी। 

सैनिटरी नैपकिन? 

यह विडियो भी देखें

फिर औरतों वाली बात... अरे सरकार देश की चिंता कर रही है और आप हैं कि अपने पीरियड्स और सैनिटरी नैपकिन पर अटकी हैं। 

जम कर खाओ पिज्जा-ब्रेड क्योंकि ये भी सस्ते 

After Gst

देखिये आपमें से बहुतों को पिज्जा खाने का बहुत शौक था ना... इसलिए सरकार ने इसे भी सस्ता कर दिया है। पिज्जा, ब्रेड और चाय-कॉफी GST के 5 फीसदी वाले स्लैब में आते हैं। इस कारण ये सैनिटरी नैपकिन से काफी सस्ते हैं। तो अब आप खूब पिज्जा-बर्गर खा सकते हैं और बैठे-बैठे चाय पी सकते हैं। सैनिटरी नैपकिन क्या है वो तो आप महीने में एक बार इस्तेमाल करेंगी... ये तो बार-बार करेंगी। अब तो आप बैठे-बैठे खूब पिज्जा खा सकती हैं। लेकिन ध्यान से, ज्यादा पिज्जा सेहत के लिए नुकसानदायक होता है।  

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।