herzindagi
Tabassum Career And Lifestyle

RIP Tabassum: फूल खिले हैं गुलशन-गुलशन टॉक शो से जानें कैसे तबस्सुम ने बनाई थी खास पहचान

तबस्सुम अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े कुछ खास बातों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
Editorial
Updated:- 2022-11-21, 19:10 IST

फिल्म एक्ट्रेस तबस्सुम गोविल अब हमारे बीच नहीं है। बता दे कि अभिनेत्री की 78 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई है। उनकी मृत्यु के बाद से ही उनके फैंस काफी ज्यादा सदमे में नजर आ रहे हैं। आज भले तबस्सुम हमारे बीच नहीं है लेकिन चलिए जानतें हैं उनसे जुड़े कई ऐसे किस्से जो उनके फैंस भी जानना चाहते हैं।

'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' टॉक शो से मिली थी पॉपुलैरिटी

तबस्सुम ने पहली भारतीय टेलीविजन टॉक शो 'फूल खिले हैं गुलशन गुलशन' की शुरुआत की थी। बता दे कि वह इस शो में सिनेमा जगत से जुड़े कलाकारों, निर्देशकों से लेकर हर खास से बातचीत किया करती थीं। इस शो को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते थे। इस शो के कारण ही अभिनेत्री तबस्सुम ने काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी।

21 साल तक चला था टाॅक शो

View this post on Instagram

A post shared by Tabassum Govil (@babytabassum)

खास बात यह है कि दर्शकों ने इस शो को इतना ज्यादा पसंद किया था कि यह शो दूरदर्शन पर तीन या चार साल नहीं बल्कि पूरे 21 साल तक चला था। यह शो 1972 में शुरू हुआ था और यह शो करीब 1993 तक दूरदर्शन के चैनल पर पारित हुआ था। यही नहीं अभिनेत्री फिल्मों में काम के साथ यू-ट्यूब चैनल के लिए वीडियो भी बनाया करती थीं।

इसे जरुर पढ़ें:एक्टिंग से बचने के लिए सेट से गायब थीं रेखा, जानें उनसे जुड़े दिलचस्प किस्से

अयोध्या की रहने वाले हैं तबस्सुम

बता दे कि तबस्सुम का जन्म 9 जुलाई 1944 को अयोध्या में हुआ था। उनके पिता अयोध्या नाथ सचदेव और मां असगरी बेगम स्वतंत्रता सेनानी थे। बेहद कम लोग ये बात जानते हैं लेकिन वह तीन साल में पहली बार स्क्रीन पर नजर आई थी। उन्होंने फिल्म 'दीदार' में नरगिस के बचपन का किरदार निभाया था। इस किरदार को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।

यह विडियो भी देखें

इसे जरुर पढ़ें:Throwback: रेखा को जबरदस्‍ती बनाया गया था एक्‍ट्रेस, न चाहते हुए भी करनी पड़ी थी एक्टिंग

बॉलीवुड के लोग देखें सदमे में

आपको बता दे कि तबस्सुम गोविल की निर्धन की खबर मिलते ही बॉलीवुड के लोग भी शोक में दिख रहे हैं। 1985 में उन्होंने बतौर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर अपनी पहली फिल्म रिलीज की थी इस फिल्म का नाम 'तुम पर हम कुर्बान था' है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।