according to golden ratio measurements supermodel bella hadid is the most beautiful woman main

ग्रीक गणित ने माना, दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं सुपरमॉडल बेला हदीद

जानें कौन हैं बेला हदीद और क्‍या है 'गोल्डेन रेशियो' पैमाना। वैज्ञानिकों ने क्‍यों माना इन्‍हें सबसे खूबसूरत।
Editorial
Updated:- 2019-10-18, 12:42 IST

क्‍या आपको पता है की दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला कौन हैं, अगर नहीं तो हम आपको बताते है उनका नाम। उनका नाम है बेला हदीद और एक सुपरमॉडल हैं। बेला को ग्रीक गणित के अनुसार दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला माना गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो धरती की सबसे खूबसूरत महिला का निर्धारण करने वाले 'गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्स' के वैज्ञानिकों ने विक्टोरिया के सीक्रेट मॉडल के चेहरे का चयन इसके लिए किया है, जो इस पैमाने पर तकरीबन सटीक बैठता है।

according to science supermodel bella hadid is the most beautiful woman in the world inside

इसे जरूर पढ़ें: दीपिका ने खोला राज, रणवीर सिंह के साथ लिव इन रिलेशन में क्यों नहीं रही

'गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्स' क्लासिक ग्रीक गणना के अनुसार खूबसूरती को परिभाषित करता है, इसमें चेहरे के अनुपात को मानकों द्वारा मापा जाता है। ग्रीक विद्वानों ने इस पैमाने को सुंदरता को वैज्ञानिक सूत्र के अनुसार परिभाषित करने की कोशिश करते वक्त लागू किया था।

 

'गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्स' पैमाने के अनुसार, तेईस साल की बेला के चेहरे का माप इससे 94.35 प्रतिशत तक मिलता है। वहीं इसी पैमाने के अनुसार, पॉप दिवा बियॉन्से को इस लिस्‍ट में दूसरे स्थान पर रखा गया है और उनके चेहरे को 92.44 प्रतिशत पैमाने के अनुरूप बताया गया है। अगर पाना चाहती हैं आकर्षक आंखें तो आजमाएं ये 5 टिप्स

supermodel bella hadid is the most beautiful woman in the world according to greek mathematics inside

 

इसे जरूर पढ़ें: Indian Idol 11: नेहा कक्कड़ की फीस अनु मलिक और विशाल से ज्यादा है, जानें बाकी शोज के जजों और होस्‍ट की फीस

'वहीं, 'गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्स' पैमाने के अनुसार, अभिनेत्री अंबर हर्ड को इस लिस्‍ट में तीसरे स्थान पर रखा गया है और उनके चेहरे को 91.85 प्रतिशत पैमाने के अनुरूप बताया गया है। जबकि पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे को इस लिस्‍ट में 91.81 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान मिला हैं। लंदन के प्रतिष्ठित हार्ले स्ट्रीट के एक लोकप्रिय फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा द्वारा यह सभी माप किए गए है। आपको अपनी उम्र से कई साल जवां बना देता है ये होममेड फेस मास्‍क

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।