herzindagi
aahana kumra say no

सैनिटरी पैड्स ब्राउन बैग में लेती थीं फिर ऐसे बदली आहना कुमरा ने अपनी सोच

अब मैं शॉट्स के बीच चिल्ला कर कहती हूं कि मुझे सैनिटरी पैड चाहिए, या मुझे मेरे पीरियड्स की वजह से वैनिटी में जाना है। मुझे लगता है औरतों को पहले अपनी सोच बदलनी चाहिए। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-05, 20:03 IST

मनोज बाजपेयी के साथ फ़िल्म ‘गली गुलियाँ’ में दिखाई देने वाली आहना कुमरा ने जब फ़िल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुरखा’ की थी, तब लोगों ने उन्हें बहुत क्रिटीसाइज़ किया था। फ़िल्म के टॉपिक और आहना की बोल्डनेस को लेकर भी काफी विवाद खड़ा हुआ था। लेकिन, इन सब से परे आहना का मानना है कि अच्छा हुआ कि यह फ़िल्म Banned हुई।

जी हाँ, ये बात खुद आहना ने हमसे कही है। आहना का कहना है कि अगर ये Banned नहीं होती तो लोगों के अन्दर इसे देखने की रूचि पैदा नहीं होती, जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। आहना ने हमें ये भी बताया कि कैसे इस फ़िल्म की वजह से उनकी सोच बदली, आइये जानते हैं-

जब माँ को पता चला कि मेरी फ़िल्म Banned है

आहना ने कहा कि मेरे पेरेंट्स मेरे काम में किसी प्रकार की दखलंदाजी नहीं करते। कई बार उन्हें यह समझ में भी नहीं आता कि मैं क्या कर रही हूँ, उनका बस यही कहना कि मैं कुछ गलत ना करूँ। जब ‘लिपस्टिक...’ रिलीज़ हो रही थी तो मैंने उनसे कहा था कि इस फ़िल्म में बहुत बोल्ड सीन्स भी हैं और अगर आप कम्फर्टेबल नहीं हैं तो आप मत जाना यह फ़िल्म देखने। तब उन्होंने मुझसे कुछ नहीं कहा पर जब फ़िल्म पर विवाद शुरू हुए और इसे Banned कर दिया गया तब मेरी माँ ने मुझसे पूछा कि क्या कर दिया है तुमने, सब लोग इतनी बाते कर रहे हैं? इसके साथ ही साथ मेरी माँ ने मुझे यह भी बताया कि वो बहुत खुश हैं कि उन्होंने इस तरह की फ़िल्म को चुना। आस पास की सभी औरतें इस फ़िल्म को देखना चाहती थीं और मेरी माँ भी। उनकी यह बात सुनकर मैं बहुत खुश हुई थी।

aahana kumra say no

फ़िल्म ‘लिपस्टिक...’ ने बदली है मेरी सोच

आहना आगे कहती हैं कि इस फ़िल्म को करने के बाद मेरी खुद की सोच भी बहुत बदली है। इससे पहले जब मैंने केमिस्ट के पास सैनिटरी पैड्स लेने जाती थी तो वो मुझे ब्राउन बैग में पैक करके देता था और मैं ले लेती थी। अब मुझे लगता है कि मैं खुद के बारे में, अपनी बॉडी के बारे में कुछ गन्दा कैसे सोच सकती हूँ। अब मैंने ये सब बंद कर दिया है। मुझे याद है जब मैं पहले शूटिंग किया करती थीं और मुझे पीरियड्स आ जाते थे तो मैं अपने डायरेक्टर और को-एक्टर को कह भी नहीं पाती थी कि मुझे वैनिटी में चेंज करने जाना है। इस फ़िल्म ने मुझे यह सिखाया है कि आप अगर अपने बारे में गलत सोचेंगे तो सभी सोचेंगे।

यह विडियो भी देखें

 

अब मैं शॉट्स के बीच चिल्ला कर कहती हूँ कि मुझे सैनिटरी पैड चाहिए, या मुझे मेरे पीरियड्स की वजह से वैनिटी में जाना है। मुझे लगता है औरतों को पहले अपनी सोच बदलनी चाहिए।

aahana kumra say no

माँ से सीखा है ना बोलना

आहना से हमने पूछा कि उन्होंने अपनी माँ से क्या सीखा है तो उन्होंने तुरंत जवाब में कहा कि मैंने उनसे ना बोलना सीखा है। उन्होंने हमें हमेशा यही समझाया है कि गलत काम के लिए हमेशा ना कहो, भले ही आप ये ना अपने को-स्टार, दोस्त या फिर पति को ही बोल रहे हों। ना बोलना बहुत ज़रूरी है, कोई काम नहीं करना ‘ना’ बोलिए, कहीं नहीं जाना ‘ना’ बोलिए। इसमें कुछ गलत नहीं है।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।