93 साल के दादा जी पत्नी को गहने दिलाने पहुंचे दुकान, बुजुर्ग कपल का प्यार देख दुकानदार ने जो किया... भावुक कर रहा ये Viral Video

93 साल के बुजुर्ग कपल का दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र के एक बूढ़े दादाजी अपनी पत्नी के साथ एक ज्वेलरी शॉप में 1100 रुपये लेकर खरीदारी करने पहुंचे। इसके बाद भावुक दुकानदार ने कुछ ऐसा किया कि इंटरनेट पर सबका दिल जीत लिया है। आइए इस वायरल वीडियो की पूरी कहानी जानते हैं।
image

सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियो अपलोड होते हैं। इनमें से कुछ हमें हंसाते हैं तो कुछ भावुक कर देने वाले हैं, वहीं कुछ वीडियो तो सीधे दिल में उतर जाते हैं। हाल ही में, एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जो न सिर्फ इंसानियत का बेहतरीन उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखा रहा है कि इस दुनिया में नेकदिली अब भी जिंदा है। वो कहा जाता है न कि जीवन में सफल होने से पहले एक अच्छा इंसान बनना बेहद जरूरी है, क्योंकि इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो छाया हुआ है, जिसमें एक सुनार अपनी दुकान पर आए 93 साल के बुजुर्ग पति-पत्नी के साथ कुछ ऐसा करता है, जो हर किसी के दिल को छू जाता है।

सुनार की ऐसी इंसानियत देख बुजुर्ग आंखें हुईं नम

old couple buying gold jewellery viral video

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग दादा जी अपनी पत्नी के लिए गहने खरीदने के इरादे से एक सुनार की दुकान पर पहुंचते हैं। उनकी उम्र और सादगी देखने में बेहद रोचक है और शायद इसलिए इंटरनेट पर इनको वीडियो खूब वायरल हो रही है। दरअसल, दादाजी अपनी पत्नी के लिए एक माला खरीदने दुकान आते हैं और पसंद करने के बाद, दुकानदार से पूछते हैं कि कितने पैसे लगेंगे। दुकानदार जब उनसे पूछता है कि उनके पास कितने पैसे हैं, तो दादाजी बड़ी सहजता से बताते हैं कि उनके पास 1100 रुपये हैं और कुछ सिक्के हैं। यह उनकी पूरी जमा पूंजी थी, जो वो अपनी पत्नी की खुशी के लिए लाए थे। यह देख दुकानदार काफी भावुक हो जाता है। फिर, दुकानदार ने ये सारे पैसे लेने से मना कर देता है और उन्हें गहने भी दे देता है। इस पर दादाजी फिर भी दुकानदार से पैसे लेने के लिए कहते नजर आते हैं। हालांकि, दुकानदार एक भी रुपया नहीं लेता है और कहता है- पांडुरंग (भगवान) और तुम्हारा आशीर्वाद बना रहे, सब अच्छा होगा।

यहां देखें पूरा वीडियो

यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर @indiaink_insights नाम के इंस्टाग्राम पेज ने शेयर किया गया वैसे ही लोगों के इमोशंस उमड़ पड़े। देखते ही देखते इस वीडियो पर 4 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यूजर्स ने इस दिल छू लेने वाले वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसे लोग समाज की असली दौलत हैं। दादाजी और दुकानदार दोनों को सलाम। वहीं एक अन्य ने कहा- भगवान सच में हर रूप में आते हैं। दुकानदार का दिल वाकई सोने का है।

इसे भी पढ़ें-दूल्हे ने शादी से एक रात पहले दुल्हन को दिया सरप्राइज... घर पहुंचकर किया बॉलीवुड स्टाइल में डांस, वायरल हुई वीडियो

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP