शहर के घर में मिस करती हैं गांव वाली हरियाली? इन 7 टिप्स से बनाएं छोटी-सी टेरेस को गार्डन, कम मेहनत में लग जाएंगे चार-चांद

How to make terrace garden: क्या आप शहर के घर में गांव वाली हरियाली मिस करती हैं? तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि, हम यहां छोटे-से टेरेस को गार्डन में बदलने के टिप्स लेकर आए हैं। आइए, यहां जानते हैं कि किन टिप्स की मदद से आप शहर वाले घर की छत को टेरेस गार्डन में बदल सकती हैं। 
small terrace garden ideas

Which tips can help in decorating terrace garden: घर में हर किसी के लिए सुकून का कॉर्नर अलग-अलग होता है। किसी को पूरे दिन की भागदौड़ के बाद कमरे में बिस्तर पर लेटकर मजा आता है, तो कोई पेड़-पौधों के पास जाकर सुकून तलाशता है। लेकिन, शहरों में हरियाली और पेड़-पौधों के पास जाकर सुकून की तलाश करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप गांव की हरियाली और बाग-बगीचों को मिस कर रही हैं और परेशान हो रही हैं तो ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। जी हां, अगर आपके पास छोटी-सी भी छत है तो आप उसे टेरेस गार्डन में बदल सकती हैं और अपने लिए हरा-भरा बगीचा तैयार कर सकती हैं।

अगर आप कम खर्च में अपने घर की छोटी-सी छत को टेरेस गार्डन में बदलना चाहती हैं तो यहां कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं और घर की रौनक में चार-चांद लगा सकते हैं।

इन 7 टिप्स की मदद से छोटी-सी छत पर बनाएं सुंदर टेरेस गार्डन

  • प्लानिंग: टेरेस गार्डन बनाने से पहले आप यह तय करें कि छत पर किस तरह का गार्डन बनाना है। अगर आप ज्यादा खर्च नहीं करना चाहती हैं या बजट कम है तो हरे-भरे और फूलों वाले पौधों के साथ बढ़िया लाइटिंग करके भी आप टेरेस गार्डन तैयार कर सकती हैं।
  • वहीं, बजट की कोई समस्या नहीं है तो आप पौधों के साथ, लकड़ी या प्लास्टिक का फर्नीचर, वॉटर बॉडी या फाउंटेन जैसी चीजों से गार्डन को लग्जरी लुक भी दे सकती हैं।

  • वाटरप्रूफिंग: छत को टेरेस गार्डन बनाने से पहले उसकी वाटरप्रूफिंग करवा लें। क्योंकि, पौधों की वजह से सीलन की समस्या हो सकती है।

terrace garden kaise banaye

  • वाटरप्रूफिंग के बाद ही छत पर मिट्टी डालकर पौधें लगाएं। आप चाहें तो वाटरप्रूफिंग से पहले ईंटों की एक लेयर रखवाकर और उसपर सीमेंट भी डलवा सकती हैं। इससे छत पक्की भी हो जाएगी और सीलन की समस्या भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: घर की छत या बालकनी में लगा लें ये 10 पौधे, किचन में खाना पकाने से लेकर घर के कई काम कर देंगे आसान

  • पानी का सोर्स: छत पर गार्डन बनाने के साथ पौधों को देने के लिए पानी का सोर्स जरूर रखें। छत पर नल लगवाने के साथ-साथ पानी के एग्जिट का भी ध्यान रखें। क्योंकि छत से पानी अगर निकलेगा नहीं, तो वह जमा रहेगा और रिस-रिस कर सीलन की समस्या पैदा करेगा।

  • शेड लगवाएं: टेरेस गार्डन तैयार करवाते समय यह भी ध्यान रखें कि आपको एक शेड भी लगवाना होगा। इस शेड में आप चाहें तो एक झूला भी रख सकती हैं। हालांकि, यह पौधों को तेज धूप और बारिश के मौसम में बचाने में सबसे ज्यादा मदद करेगा।

terrace garden ideas

  • सही पौधे: अपने टेरेस गार्डन पर सिर्फ फूल पत्ते ही नहीं, बल्कि कुछ सब्जियों के पौधे भी लगाएं। यह देखने में सुंदर तो लगते ही हैं, साथ ही आपका खर्च भी बचाते हैं। इसके अलावा आप आयुर्वेदिक पौधे भी लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: घर की बालकनी में लगा लें 5 खुशबूदार फूलों की बेल, सालभर मिलेंगे टोकरी भर-भरकर Flowers

  • वर्टिकल गार्डन: अगर आपकी छत पर स्पेस कम है तो हरियाली बढ़ाने के लिए वर्टिकल गार्डन भी बना सकती हैं। इसके लिए दीवारों पर ट्रे या स्टील रैक पर अलग-अलग गमले सजा सकती हैं।
  • इसके अलावा आप छत की रेलिंग या छज्जे से रंग-बिरंगे हैंगिंग पॉट्स टांग सकती हैं। यह देखने में भी सुंदर लगते हैं और जगह भी कम घेरते हैं।

  • साफ-सफाई: टेरेस गार्डन बनाना तो आसान है, लेकिन उसकी देखभाल करना मुश्किल होता है।इसलिए हफ्ते में कम से कम 1 या 2 बार अपने टेरेस गार्डन की सफाई जरूर करें। इसमें पौधों की कटिंग आदि भी शामिल करें। वहीं, टेरेस के कूड़े में अगर सूखे पत्ते ज्यादा होते हैं, तो आप उससे नेचुरल फर्टिलाइजर भी तैयार कर सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock and Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP