Home Decor Trends 2025:घर का सबसे जरूरी हिस्सा लिविंग रूम होता है। यही वो जगह है जहा पूरा परिवार एक साथ बैठता है, बातें करता है, टीवी देखता है। इसलिए ये जगह जितनी आरामदायक होनी चाहिए, उतनी ही सुंदर भी दिखनी चाहिए।अगर आप चाहती हैं कि आपका लिविंग रूम 2025 के नए ट्रेंड्स के साथ चले, तो उसके लिए बड़े बदलाव करने की जरूरत नहीं है। बस आप कुछ छोटे-छोटे लेकिन समझदारी से किए गए चेंजेस से अपने कमरे को नया और ट्रेंडी लुक दे सकती हैं। इस लेख में आज हम आपको इंटीरियर डिज़ाइन की जानी-मानी एक्सपर्ट सोनाली अशर द्वारा सुझाव गए ऐसे 7 आसान और असरदार टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिविंग एरिया को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। ये टिप्स न सिर्फ स्टाइल के हिसाब से काम आएंगे, बल्कि आपके कमरे को और ज्यादा आरामदायक भी बनाएंगे।
अगर आप भी सोच रहे हैं कि अपने लिविंग रूम में थोड़ा बदलाव लाया जाए, तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं। इससे न सिर्फ आपके घर का लुक बदलेगा, बल्कि वहां का माहौल भी और बेहतर हो जाएगा।
गर्म रंगों का इस्तेमाल करें
पहले जहां लोग सफेद रंग का इस्तेमाल करते हैं। अब इस रंग को करने से ऐसा लगता मानो नए ट्रेंड के साथ हम खुद को फिट नहीं कर पा रहे हैं। अब ऐसे में आप व्हाइट कलर की जगह ऑलिव ग्रीन, डार्क ब्राउन, नेवी ब्लू और मेरून कलर ट्राई कर सकती हैं। ये कलर्स न केवल रूम को स्टाइलिश बनाते हैं बल्कि उसमें गहराई और उत्साह का जुड़ाव होता है।
इसे भी पढ़ें-घर में नहीं आ रही है पॉजिटिव वाइब्स? सही कलर, फर्नीचर और डेकोरेशन टिप्स को अपनाएं
फर्नीचर और दीवारों में अलग-अलग बनावट लाएं
चमकदार लकड़ी, मखमल के सोफे या हाथ से बने गलीचे का इस्तेमाल करके लिविंग एरिया को खूबसूरत बना सकती हैं। बता दें कि ये सभी चीजें आपके कमरे में खूबसूरती और लग्जरी फील जोड़ते हैं। साथ ही चीजें ऐसी चुनें जो देखने और छूने में भी खास लगें।
लाइटिंग को स्टाइल का हिस्सा बनाएं
पहले लोग लाइट का इस्तेमाल केवल रोशनी के लिए करते थे। लेकिन बदलते समय के साथ लाइट्स कमरे को स्टाइलिश बनाने में अहम रोल निभा रहा है। डेकोरेटिव लाइट्स रुम को एथेंटिक बनाने के साथ ही पूरे कमरे का मूड तय करती है। डेकोरेटिव लैंप, दीवार पर स्टाइलिश लाइट या हैंगिंग लाइट लगाकर अपने लिविंग रूम को खास बनाएं।
फर्नीचर का सही करें चुनाव
चौकोर डिजाइन वाले फर्नीचर के बजाय घुमावदार किनारों वाले या अलग डिजाइन वाले सोफे और कुर्सियां खरीदें। साथ ही, ऐसे फर्नीचर का चुनाव करें जो जगह भी बनाए और दिखने में भी अच्छा हो।
पुरानी चीजों को नई जगह दें
पुरानी लकड़ी की मेज या विंटेज स्टूल को नए तरीके से सजाएं। ये आपके लिविंग रूम को एक यूनिक लुक देंगे और उसमें आपकी पर्सनल टच भी जुड़ जाएगी। हर चीज को शो-पीस मत बनाएं। बस कुछ चुनिंदा डेकोरेशन रखें – जैसे किताबें, फूलदान या एक खास फोटो फ्रेम। 3-5 चीजों को एक ग्रुप में रखकर उन्हें बेहतर दिखा सकते हैं।
मतलब की रखें चीजें
कमरे में बेवजह की चीजें न रखें। अब सजावट सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि हर चीज में कोई न कोई कहानी या याद होनी चाहिए। ऐसी चीजें रखें जो आपको खास लगें तभी वो जगह सच में 'आपका' लिविंग रूम लगेगा।
इसे भी पढ़ें-कम खर्च में अपने बेडरूम को दें फाइव स्टार होटल जैसा लुक, यहां देखें सबसे आसान तरीका
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Sonali Ashar, Creative Director & Principal Designer at Sonali Ashar Design
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों