कार चलाना सिर्फ स्टेयरिंग पकड़ने और एक्सीलेटर दबाने तक सीमित नहीं है। अगर आप गाड़ी चला रही हैं, तो आपको उसके अंदर यानी इंटीरियर के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। आप जिस केबिन में बैठती हैं, वहीं पर इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डैशबोर्ड होता है। यही वो जगह है जहां से आपको अपनी कार से जुड़ी हर जरूरी बात पता चलती है, जैसे- फ्यूल कितना बचा है, इंजन गरम तो नहीं हो रहा और कई बार ये भी कि कहीं कार में कुछ गड़बड़ तो नहीं है।
डैशबर्ड पर कुछ वार्निंग लाइट्स होती हैं, जो अगर जलें तो मतलब साफ है कि आपकी कार आपसे कुछ कह रही है। इन सिग्नल्स को इग्नोर करना भारी पड़ सकता है।आइए जानते हैं उन 7 जरूरी कार वॉर्निंग लाइट्स के बारे में जिन्हें हर महिला ड्राइवर को जानना चाहिए।
इंजन वार्निंग लाइट (Check Engine Light)
डैशबोर्ड पर अगर लाल या नारंगी रंग की इंजन जैसी लाइट दिखे, तो ध्यान दें। यह बताती है कि इंजन या उसके आसपास की किसी सिस्टम में कुछ दिक्कत है। सबसे पहले कार का फ्यूल कैप चेक करें कि ढीला तो नहीं है। अगर लाइट बंद नहीं हो रही, तो कार को सर्विस सेंटर ले जाएं।
इसे भी पढ़ें- Car Safety Features: कार चलाती हैं तो जरूर जान लें ये सेफ्टी हैक्स, ट्रैफिक और एक्सीडेंट की स्थिति में आ सकते हैं काम
ऑयल प्रेशर वॉर्निंग लाइट (Oil Pressure Warning)
अगर स्क्रीन पर तेल की बूंद या डिब्बा जैसा कोई आइकन दिखे, तो इसका मतलब है कि कार के इंजन में ऑयल की मात्रा या प्रेशर कम है। इसे इग्नोर किया तो इंजन खराब हो सकता है। तुरंत ऑयल चेक कराएं।
बैटरी वॉर्निंग लाइट (Battery Warning Light)
डैशबोर्ड पर बैटरी जैसा कोई आइकन दिख रहा है, तो कार की बैटरी या उसके चार्जिंग सिस्टम में कोई दिक्कत हो सकती है। इस लाइट के ऑन होने पर गाड़ी स्टार्ट न हो पाने की समस्या हो सकती है, तो इसे हल्के में न लें।
टायर प्रेशर लाइट (Tire Pressure Warning Light)
अगर आपको घोड़े की नाल जैसा सिंबल दिखे, तो समझ लें किसी या सभी टायरों में हवा कम है।कम हवा से गाड़ी स्लो चल सकती है और टायर खराब हो सकते हैं।
ब्रेक वॉर्निंग लाइट (Brake Warning Light)
कार के डैशबोर्ड पर दिखने वाला यह सिग्नल ब्रेक सिस्टम की समस्या को दिखाता है।कभी-कभी यह पार्किंग ब्रेक लगने पर भी जलता है, लेकिन अगर हटाने के बाद भी जल रही है, तो तुरंत सर्विस कराएं।
इसे भी पढ़ें- क्या गाड़ी में रखती हैं मेकअप का सामान? गर्मी में भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है बड़ा नुकसान
कूलेंट टेम्परेचर लाइट (Coolant Temperature Warning)
अगर थर्मामीटर जैसा निशान दिखे और लाइट जल रही हो, तो इसका मतलब है कि इंजन ज्यादा गरम हो रहा है। ऐसे में गाड़ी तुरंत साइड में रोककर इंजन को ठंडा होने दें। ओवरहीटिंग से बड़ा नुकसान हो सकता है।
ABS वॉर्निंग लाइट (ABS Warning Light)
अगर कार का एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) खराब हो जाए, तो डैशबोर्ड पर पीली या लाल ABS लाइट दिखती है। इसका मतलब है कि तेज ब्रेकिंग के समय आपकी कार स्लिप कर सकती है। इसे तुरंत ठीक कराएं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- freepik, istock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों