उत्तर भारत में आजकल चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है और तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। इस भीषण गर्मी में कूलर और एसी भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में गर्मी में कार में बैठना ऐसा लगता है जैसे किसी गर्म तंदूर में बैठे हों। जब आप गर्मी में कार के अंदर बैठते ही एसी चालू करते हैं, तो भी आपको ठंडक महसूस नहीं होती और पसीना आता रहता है।
कई बार हमें लगता है कि शायद कार का एसी खराब हो गया है। लेकिन, यह जरूरी नहीं कि एसी में ही कोई दिक्कत हो, बल्कि हो सकता है कि आपको कार के एसी को सही तरीके से इस्तेमाल करना ही न आता हो। आज हम आपको 5 आसान टिप्स बातें बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी कार के एसी से बेहतर ठंडक पा सकती हैं।
गाड़ी चलाने से पहले एसी चालू न करें
अक्सर लोग कार में बैठते ही एसी ऑन कर देते हैं, लेकिन जब कार खड़ी होती है, तो एसी उतना काम नहीं करता। आपको बता दें कि कार का एयर कंडीशनिंग सिस्टम तभी अच्छे से काम करता है जब इंजन चल रहा हो। जैसे-जैसे इंजन की स्पीड बढ़ती है, वैसे-वैसे कार के एसी का कंप्रेसर भी तेजी से काम करने लगता है। गर्मी में आप कार के अंदर बैठते ही एसी चालू करें और 10-20 सेकेंड के लिए सभी खिड़कियां खोल दें। ऐसा करने से कार के अंदर की गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और कुछ ही देर में एसी अच्छी कूलिंग करने लगेगा।
Car के AC का तापमान कम रखें
कई लोग कार में बैठते ही एसी का तापमान थोड़ा बढ़ा देते हैं ताकि उन्हें जल्दी ठंडक मिल सके। लेकिन, ऐसा करने से सिस्टम पर कम दबाव पड़ता है। आपकी कार का एसी तब अच्छा काम करता है जब आप उसे 16 डिग्री सेल्सियस या LO मोड पर सेट करते हैं। कार के AC के साथ फैन की स्पीड को भी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट करना चाहिए, अगर आपको जल्दी ठंडक चाहिए।
हर समय 'Recirculation Mode' न चलाएं
कार के एसी में एक 'रीसर्क्युलेट मोड' होता है, जो केबिन की अंदर की हवा को बार-बार घुमाता है ताकि पूरी कार को ठंडा किया जा सके। यह मोड आप तब ऑन कर सकते हैं जब पिछली सीट पर कोई बैठा न हो। यह मोड सामने से हवा को खींचता है और वही हवा दोबारा एसी के जरिए पूरे केबिन में भेजता है। अगर पीछे की सीट पर कोई बैठा है और आपने यह मोड ऑन कर दिया है, तो पीछे वाले को कम ठंडी हवा और अजीब सी बदबू आ सकती है।
स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम को जरूरत पड़ने पर बंद करें
आजकल नई कारों में 'ऑटो स्टार्ट/स्टॉप' नाम का फीचर आने लगा है, जिसका काम सिग्नल या ट्रैफिक में रुकते ही इंजन को बंद कर देना है। इससे फ्यूल की बचत होती है। लेकिन, यह फीचर आपकी एसी की ठंडी हवा को रोक भी सकता है, क्योंकि जब इंजन बंद होता है, तो कार में एसी कंप्रेसर भी बंद हो जाता है। ऐसे में आपको गर्मी के मौसम में इस 'ऑटो स्टार्ट/स्टॉप' फीचर को मैन्युअल रूप से बंद कर देना चाहिए।
एयर फिल्टर साफ है या नहीं, जरूर चेक करें
जब भी आपको समय मिले, तो एक बार अपने केबिन एयर फिल्टर को जरूर चेक करें। अगर फिल्टर गंदा या धूल से भरा है, तो ठंडी हवा ठीक से अंदर नहीं आएगी। ऐसे में आपको फिल्टर निकालकर चेक करना चाहिए और जमी हुई धूल या मिट्टी को साफ करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- चिलचिलाती गर्मी में अपनी कार के इंटीरियर को ठंडा रखने के लिए आज ही अपनाएं ये 5 तरीके
कार की सर्विसिंग भी कराते रहें
अगर आपके पास कार है, तो समय-समय पर उसके इंजन की सर्विस कराते रहें। अगर आप गर्मी के मौसम में कार के इंजन को चेक कराते रहेंगे, तो एसी भी सही से काम करता रहेगा। कार की सर्विसिंग के दौरान, आपको रेफ्रिजरेंट गैस की जांच, कंप्रेसर, कंडेनसर और कूलिंग फैन की जांच, एवेपोरेटर कॉइल की सफाई और लीकेज की जांच जरूर करवानी चाहिए।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों