अगर आप मल्टीनेशनल कंपनी में काम नहीं करना चाहती और नौ से छह की नौकरी आपको नहीं जंचती, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप थोड़ी सी हिम्मत दिखाकर अपने सहुलियत के हिसाब से काम कर सकती है। ऐसा काम कर सकती है जिसमें आपका मन भी लगे और आपकी कमाई भी अच्छी हो। लेकिन फिर आप सोच रही होंगी की काम शुरूर करने के लिए इतने पैसे कहां से आएंगे, तो आपको बता दें कि हम आपको ऐसे पेशों या बिजनेस के बारे में बताने वाले है जिसमें आपको कम से कम इन्वेस्टमेंट करना होगा। साथ ही, ये एक ऐसी नौकरी होगी जिसमें आप अपने हिसाब से समय दे सकती हैं, इसतरह के काम में आपको ऑफिस वाली दस बारह घंटे की कमरतोड़ नौकरी नहीं करनी होगी। तो आइए जानें 6 ऐसे बिजनेस के बारे में जिन्हें आप कम बजट में घर बैठे शुरू कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: रंग लाई रुचि झा और रेणुका कुमारी की मेहनत, खूब चला ये सास-बहू का स्टार्टअप
डांस क्लास शुरू कर सकती हैं
अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं और आपको डांस करना अच्छा लगता है और आपने डांस सीख हुआ है या आपके पास डांस की डिग्री है, तो यह आपके के लिए सबसे बेहतर आप्शन है। चूंकि ये प्रोफेशन आपके रूचि के अनुसार होगा इसलिए आपका मन भी इसमें काफी लगेगा। आप डांस अकैडमी खोल सकती है, इसमें खोलने के लिए बहुत ज्यादा निवेश की भी जरूरत नहीं है। साथ ही, इस प्रोफेशन में मुनाफा काफी अच्छा है। आपको डांस क्लास के लिए सिर्फ एक जगह की जरूरत होगी, अगर आपका घर बड़ा है तो आप घर पर भी डांस क्लास खोल सकती हैं। साथ ही आपको कुछ म्यूज़िकल इंस्ट्रूमेंट की जरूरत पड़ेगी।
फूड रिलेटेड बिजनेस कर सकती हैं
अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो आप फूड रिलेटेड बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं। इसकी शुरूआत आप अपने घर से भी कर सकती है। आप अपनी मदद के लिए कोई हेल्पर रख सकती है। आप चाहे तो टीफिन बिजनेस शुरू कर सकती हैं या स्ट्रीट फूड का बिजनेस शुरू कर सकती हैं। इस तरह के बिजनेस में कम निवेश ज्यादा मुनाफा है। फूड रिलेटेड बिजनेस में आप बेकरी शॉप, आइस्क्रीम पॉर्लर, फूड कॉर्नर, फूड कोर्ट, फूड डिलीवरी, रेडी टू ईट टाइप्स बिज़नेस कर सकती हैं।
योग और मेडिटेशन सेंटर खोल सकती हैं
आजकल लोगों में योग और मेडिटेशन का क्रेज बढ़ रहा है। ऐसे में आप इसकी ट्रेनिंग लेकर खुद कोई योग और मेडिटेशन सेंटर खोल सकती है। अगर आपको योग और मेडिटेशन का ज्ञान नहीं है, तो आप किसी एक्सपर्ट को भी रख सकती हैं। इसमें भी निवेश काफी कम है लेकिन मुनाफा अच्छा खासा है। इस बिजनेस के लिए जरूरत है तो बस सेंटर खोलने के लिए अच्छी लोकेशन की।
जिम और फिटनेस सेंटर खोल सकती हैं
आजकल लोगों में हेल्दी और फिट रहने का क्रेज भी बढ़ रहा है, इसलिए यंगस्टर्स में जिम और फिटनेस सेंटर के प्रति क्रेज बढ़ रहा है। इसी क्रेज की वजह से जिम की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी डिमांड को ध्यान में रखते हुए आप किसी भी जगह पर कम निवेश के साथ न्यूनतम इक्विपमेंट के साथ जिम खोल सकती है और अच्छा खासा लाभ कमा सकती हैं। इसके लिए बस आपको जिम ट्रेनर रखना होगा।लिज्जत पापड़ की संघर्ष से लेकर सफलता की कहानी जानें।
कुकिंग क्लासेस शुरू करें
अगर आपको खाना बनाने का शौक है, तो आप अपनी कुकिंग क्लासेस भी शुरू कर सकती है। इस बिजनेस को शुरू करने में कम पैसों की जरूरत पड़ती है। आपको बस कुकिंग सिखाने के लिए बॉयलर, अवन, बीटर, स्टीमर, तंदूर जैसे किचन के सामान चाहिए होंगे। कुकिंग क्लास के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपने घर पर ही शुरू कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: वीजा के बारे में हर इंडियन को पता होने चाहिए ये फैक्ट्स, फिर कभी नहीं खाएंगे धोखा
ट्यूशन और कोचिंग सेंटर खोलें
आप ट्यूशन और कोचिंग सेंटर खोलकर घर बैठे बच्चों को ट्यूशन पढ़ा सकती है। आप चाहें तो होम ट्यूशन भी कर सकती हैं। होम ट्यूशन में किसी भी तरह का कोई निवेश नहीं हैं। अगर आप चाहे तो कोचिंग सेंटर भी खोल सकती हैं। कोचिंग सेंटर खोलने के लिए आपको किसी प्राइम लोकेशन या रेसिडेंशियल एरिया पर अपना सेंटर खोलना होगा। इस बिजनेस में आपके जगह के हिसाब से किराया लगेगा। इसके लिए आपको थोड़ा ज्यादा निवेश करना पड़ सकता है। लेकिन आने वाले दिनों में इस बिजनेस से आपको काफी मुनाफा होगा।महिलाएं घर बैठे ही शुरू कर सकती हैं मेहंदी कोन बनाने का बिजनेस, ऐसे करें शुरूआत।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों