How to Reduce Cooler Humidity: उत्तर प्रदेश हो, दिल्ली या कोई अन्य राज्य, इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। बीते दिनों कुछ जगहों पर हुई हल्की बारिश ने थोड़ी राहत ज़रूर दी, लेकिन इसके बाद बढ़ी उमस ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। इस गर्मी से बचने के लिए लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं और पंखे-कूलर के सामने ही रहना पसंद कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान एक बड़ी समस्या सामने आती है, वह है कूलर की हवा में होने वाली चिपचिपाहट। मानसून आते ही कूलर की ठंडी हवा उमस भरी और बेचैन करने वाली लगने लगती है, जिससे लोग बीच-बीच में कूलर बंद करने को मजबूर हो जाते हैं। साथ ही कई बार तो इतनी उमस बढ़ जाती है कि बिना कूलर के रहने ही बेहतर लगता है।
अगर आप भी इस चिपचिपी हवा से परेशान हो गए हैं, तो आज हम आपको इस लेख में 50 रुपये की कुछ ऐसे छोटी-छोटी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप कूलर से निकलने वाली चिपचिपाहट को खत्म कर सकती हैं।
कूलर की हवा क्यों हो जाती है धीमे?
कूलर की लंबे समय से अगर सफाई न की जाए, तो इससे निकलने वाली हवा पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ता है। हालांकि कूलर से ठंडी हवा पाने के लिए अधिकतर लोग हफ्ते में एक से दो बार इसे जरूर साफ करते हैं। बता दें कि एयर कूलर कैपेसिटर पंखे को स्टार्ट करने और तेज चलाने की ताकत देता है। लेकिन लंबे समय के चलने के कारण इसकी कैपेसिटी कम हो जाती है, जिससे पंखा धीमा चलने लगता है। अब ऐसे में कूलर को मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है। ऐसे में इसकी अच्छे से सफाई करें।
कूलर से हो रही चिपचिपाहट को कैसे कम करें?
कमरे या खिड़की पर लगे कूलर से ठंडी हवा से होने वाली चिपचिपाहट को रोकने के लिए आप नीचे बताए गए तरीकों को अपना सकती हैं। बता दें कि इन तरीकों की खास बात यह है कि ये आपको आसानी से आपके किचन या घर में मिल जाएंगे। साथ ही अगर इन्हें खरीदती भी हैं, तो यकीनन 50 रुपये में आ जाएंगे।
सफेद नमक का करें इस्तेमाल
कूलर की हवा से चिपचिपाहट को खत्म करने के लिए एक चौड़े मुंह के बर्तन या प्लेट में नमक डालकर फैलाएं। अब नमक से भरे इस कटोरे को कूलर के सामने या उसके पास रखें। बता दें कि नमक हवा से नमी को सोखने का काम करता है, जिससे कूलर की हवा कम चिपचिपी महसूस होगी।
कोयला का जुगाड़ अपनाएं
चिपचिपाहट से छुटकारा पाने के लिए कोयला का इस्तेमाल करें। इसके लिए लकड़ी के कोयले के कुछ बड़े टुकड़े को नेट वाले बैग या खुले बर्तन में रखकर कूलर के पीछे या कूलिंग पैड्स के पास में रखें। कोयला हवा से अतिरिक्त नमी और दुर्गंध को खत्म करने का काम करता है। कोयला आपको आसानी से बाजार में 30-40 रुपये में मिल जाएगा।
पुराने अखबार वाला अपनाएं देसी जुगाड़
कमरे में मौजूद एक्स्ट्रा नमी को सोखने और चिपचिपाहट को खत्म करने के लिए अखबार का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए पुराने अखबारों की बॉल्स बनाकर कूलर के आसपास रखें। अखबार धीरे-धीरे हवा से नमी को सोखते रहेंगे, जब ये नम हो जाएं तो उन्हें चेंज कर दें। अगर आपके घर में न्यूजपेपर नहीं है, तो आप कबाड़ वाले से 50 रुपये में ढेरों पेपर ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-3000 रुपये तक के Drum Cooler से लें AC जैसी हवा! खुद बनाएं, गर्मी भगाएं, बिजली और पैसे बचाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों