हर किसी का सपना होता है कि वह अपनी फैमिली के साथ एक बड़े से घर में रहे। लेकिन सच्चाई यह है कि आज के महंगाई के दौर में शहरों में छोटे फ्लैट्स या कॉम्पैक्ट अपार्टमेंट्स ही मौजूद हैं, जिनको आप EMI पर खरीदने के बारे में सोच सकते हैं। इन छोटे घरों में हर इंच की जगह कीमती होती है। ऐसे में कई बार लोग अपने कॉम्पैक्ट अपार्टमेंट को स्टाइलिश, क्लासी और बड़ा दिखाने के लिए कई तरह के डेकोर टिप्स अपनाते हैं। ऐसा करने में लाखों रुपये खर्च नहीं होते हैं, बल्कि छोटा-सा घर बड़ा और सुंदर दिखाई देने लगता है।
1. दीवारों और फर्नीचर में हल्के रंगों का करें इस्तेमाल
अगर आप 1RK या छोटे से फ्लैट में रहते हैं, तो दीवारों पर हल्के रंगों का इस्तेमाल करके उसे बड़ा और स्पेशियस दिखा सकते हैं। डार्क कलर्स कमरे की रोशनी को सोख लेते हैं और जगह छोटी दिखाई पड़ने लगती है। वहीं, जब आप हल्के कलर्स जैसे व्हाइट, क्रीम, पेस्टल यूज करते हैं तो रोशनी कमरे में फैलती है, जिससे घर बड़ा दिखाई देने लगता है। इसके अलावा, आप पर्दे, सोफे और बेडशीट भी हल्के रंगों में चुन सकते हैं और फर्नीचर में भारी या गहरी लकड़ी की जगह हल्की लकड़ी और व्हाइट कलर का फर्नीचर चुनकर अपने कॉम्पैक्ट अपार्टमेंट को लग्जीरियस दिखा सकते हैं।
2. ऐसे फर्नीचर चुनें जो एक से ज्यादा काम करें
छोटे घरों में हर कोना बहुत कीमती होता है, इसलिए वहां आप भारी-भरकम फर्नीचर नहीं रख सकते हैं। ऐसा करने से काफी जगह भर जाती है, इसलिए समझदारी यह है कि आपको मल्टी-फंक्शनल फ़र्नीचर का इस्तेमाल करना चाहिए। आप ऐसा बेड खरीद सकते हैं, जिसमें स्टोरेज ड्रॉअर लगी हुई हो। ऐसा सोफा खरीदें जो बेड भी बन जाता हो। दीवार पर लगने वाला फोल्डिंग डाइनिंग टेबल या वर्क डेस्क लगवाएं, ताकि आप उसे खोल और बंद कर सकें।
3. छोटे घर को बड़ा दिखाने के लिए मिरर का इस्तेमाल करें
अगर आप 1RK या छोटे से फ्लैट में रहते हैं, तो उसे बड़ा दिखाने के लिए मिरर लगाना आसान तरीका है। मिरर रोशनी और सामने की चीजों को वापस दिखाता है, जिससे कमरे में खुलापन महसूस होता है। इसलिए, खिड़की के ठीक सामने एक बड़ा-सा मिरर लगाएं, ताकि उसमें सूरज की रौशनी रिफ्लेक्ट होकर पूरे कमरे को रोशन करें। आप चाहें तो अलमारी या फर्नीचर पर मिरर वाला डिजाइन चुनें, जिससे जगह बड़ी फील हो सके। आप डेकोरेशन के लिए दीवार पर छोटे-छोटे डेकोरेटिव मिरर लगा सकते हैं।
4. घर में नेचुरल लाइट आने दें और हल्के पर्दे लगाएं
कई बार लोग छोटे से घर में मोटे और भारी खिड़की कवरिंग वाले पर्दे लगाकर बाहर की रोशनी को आने से रोक देते हैं और इससे घर छोटा और बंद-बंद लगता है। इसलिए आपको कॉटन, लिनन जैसे हल्के और पारदर्शी कपड़े वाले पर्दे चुनने चाहिए। अगर आपके घर में रोशनी नहीं आती है, तो फ्लोर लैंप, वॉल लाइट या वॉर्म टोन एलईडी लाइट से रोशनी सेट कर सकते हैं, जिससे घर दिखने में स्टाइलिश और वॉर्म दोनों लगने लगेगा।
इसे भी पढ़ें- छोटा है बेडरुम? ना हो परेशान, इन टिप्स से दें अपने कमरे को मेकओवर
5. कम सामान रखें
अगर आप छोटे से घर में रहते हैं और आपके बार बहुत ज्यादा सामान है, तो आपका घर तंग लगने लग सकता है। इसलिए आपको मिनिमल डेकोर करना चाहिए ताकि कॉम्पैक्ट अपार्टमेंट बड़ा, साफ-सुथरा और अच्छा लगे। हर दीवार को पेंटिंग या फोटो फ्रेम से न भरें, ढेर सारे फर्नीचर के जगह एक या दो बड़े फर्नीचर रखें।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों