बिना खिड़की वाले बाथरूम में होती है घुटन? ये 5 डेकोरेशन टिप्स बदल देंगे पूरा लुक

अगर आप फ्लैट या अपार्टमेंट में रहती हैं, तो आपके पास अटैच्ड बाथरूम होगा। आजकल ज्यादातर अटैच्ड बाथरूम में खिड़कियां नहीं होतीं। ऐसे में बाथरूम के अंदर घुटन सी महसूस होने लगती है। अगर आपके बाथरूम में भी खिड़की नहीं है, तो आप इन 5 डेकोर आइडियाज की मदद से उसे नया लुक दे सकती हैं।
5 simple decor ideas to make your windowless bathroom feel fresh

आजकल ज्यादातर लोग फ्लैट या अपार्टमेंट में रहते हैं, जहां पर जगह कम होती है और कमरों के अंदर ही अटैच्ड लेट-बाथ होता है। ऐसे में अटैच्ड बाथरूम में स्पेस कम होने की वजह से वहां खिड़कियां नहीं पाई जाती हैं। जिसकी वजह से ऐसे बाथरूम के अंदर एंटर करते ही आपको रोशनी और ताजगी की कमी महसूस हो सकती है। कमरों से अटैच्ड बाथरूम्स में न तो धूप आती है और न ही वेंटिलेशन अच्छे से होता है और इसका सीधा असर बाथरूम के लुक और वाइब पर पड़ता है। लेकिन, अगर आप थोड़ा-सा अपने बाथरूम में डेकोरेशन करती हैं और सही लाइटिंग का इस्तेमाल करती हैं, तो बिना खिड़की वाले बाथरूम भी फ्रेस, एलीगेंट और ज्यादा स्पेस वाले लग सकते हैं।

1. बाथरूम में हल्के या वॉर्म कलर्स का इस्तेमाल करें

अगर आपके बाथरूम में खिड़की नहीं है, तो लाइट कलर्स का इस्तेमाल करें। ये कलर्स लाइट को अच्छी तरह से रिफ्लेक्ट करते हैं, जिससे बाथरूम थोड़ा बड़ा और खुला हुआ लगने लगता है। आप बाथरूम में क्रीम, लाइट येलो, मड कलर जैसा ब्राउन या लाइट ग्रीन पेंट करवा सकती हैं। आप बाथरूम की दीवारों में टेक्सचर वाली टाइल्स या जो दिखने में अलग लगे कुछ ऐसा लगवा सकती हैं। अगर बाथरूम में पेंट कराने का मन नहीं है, तो आप वॉलपेपर लगवा सकती हैं। बाथरूम की छत पर अगर वॉलपेपर लगाती हैं, तो वह ऊंचा दिखाई देने लग सकता है।

2. बड़े मिरर और चमकदार वॉल आर्ट का करें इस्तेमाल

how to brighten a bathroom without windows,

अगर बाथरूम में खिड़की नहीं है और आपको रोशनी की कमी खलती है, तो आप ऐसे मिरर या चमकदार वॉल आर्ट लगवा सकती हैं, जो रोशनी को कमरे में फैलाने में मदद करें। इससे बाथरूम में अंधेरा नहीं लगेगा और अच्छा महसूस होगा। इसके लिए आपको बाथरूम की एक दीवार पर बड़ा-सा मिरर लगाना चाहिए या कई छोटे मिरर भी डिजायन के हिसाब से लगा सकती हैं। बाथरूम को स्टाइलिश दिखाने के लिए आप बैकलिट मिरर या फ्लोर-टू-सीलिंग मिरर का इस्तेमाल कर सकती हैं। बाथरूम में ग्लासी टाइल्स या कांच के गेट्स को चुनना सही रहेगा।

3. लाइटिंग का सही चुनाव करें

अगर आपके बाथरूम में नैचुरल सनलाइट नहीं आती है, तो आपको सही लाइटिंग का चुनाव करना होगा। आप बाथरूम को रोशन करने के लिए लेयर्ड लाइटिंग लगवा सकती हैं। इससे बाथरूम को नया लुक मिल सकता है। अगर आप अपने बाथरूम को थोड़ा स्पा जैसा लुक देना चाहती हैं, तो वॉल स्कोनस, पेंडेंट लाइट्स, स्पॉट लाइट्स या डिमर लाइट्स का इस्तेमाल करें। इससे आपका मूड बहुत अच्छा हो सकता है। बाथरूम में खिड़की नहीं होने पर वेंटिलेशन के लिए एग्जॉस्ट फैन जरूर लगवाएं।

4. थोड़ी हरियाली से भर दें बाथरूम

बाथरूम में खिड़की नहीं है, तो आप हरियाली लाकर ताजगी और नैचुरल एहसास जोड़ सकती हैं। आप बाथरूम में स्नेक प्लांट, जीजी प्लांट और एयर प्लांट रख सकती है, जिन्हें धूप की जरूरत नहीं होती है। अगर आप रोजाना पानी देना या पौधों की देखभाल नहीं करना चाहती हैं, तो आप आर्टिफिशियल प्लान्ट्स या आर्टिफिशियल हैंगिंग वाइंस लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Luxury Bathroom Makeover Tips: अपने बाथरूम को 500 रुपये से भी कम खर्च में बनाएं लग्जरी, हर कोई करेगा तारीफ

5. बाथरूम को रखें सलीके से

how to brighten a bathroom without windows,

जब बाथरूम छोटा हो, तो उसमें आपको घुटन महसूस हो सकती है। इसलिए उसमें आप फ्लोटिंग शेल्फ, दीवार में लगे छोटे कैबिनेट या बिल्ट-इन मेडिसिन बॉक्स जैसी चीजों को लगवासकती हैं। ऐसा करने से कोई भी सामान बाहर नजर नहीं आएगा और बाथरूम साफ-सुथरा और बड़ा दिखाई देगा। आप टावल, बाथरूम मैट और लोशन डिस्पेंसर में भी थोड़ा रंग जोड़ सकती हैं। आप चाहें तो सुंदर-सा शॉवर कर्टन लगवा सकती हैं, ताकि बाथरूम को नया लुक मिल सके।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP