बच्चा न होने पर कर्नाटक में ससुरालवालों ने ले ली डॉक्टर बहू की जान, परिवार के संग मिलकर पति ने प्लान किया मर्डर ... क्या कभी कुछ नहीं बदलेगा?

कर्नाटक से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 30 वर्षीय डॉक्टर की उसके पति और ससुरालवालों के मां न बन पाने के कारण जान ले ली। पहले परिवार की तरफ से इस पूरी घटना को एक्सीडेंट का जामा पहनाने की कोशिश की गई। लेकिन, बाद में उनकी घिनौनी हरकत का पर्दाफाश हुआ।
image

कर्नाटक के बेलगावी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 30 वर्षीय डॉक्टर की उसके पति और ससुरालवालों के मां न बन पाने के कारण जान ले ली। पति और सास-ससुर ने मिलकर महिला डॉक्टर को इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि वह शादी के 5 साल बाद भी मां नहीं बन पाई थी। इस घटना को पहले परिवार वालों ने एक्सीडेंट का नाम देने की कोशिश की। लेकिन, बाद में असलियत सामने आई तो सभी चौंक गए। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।

कर्नाटक में पति और ससुराल वालों ने मां न बन पाने के कारण ली डॉक्टर बहू की जान

30 years old doctor in karnataka allegedly murdered by husband and in laws
कर्नाटक के बेलगावी में 30 वर्षीय डॉक्टर की हत्या का मामला सामने आया है, जिसका आरोप महिला के पति और परिवार वालों पर है। मामले की जांच अभी जारी है। मृतका का नाम डॉक्टर रेनुका होनकांडे बताया जा रहा है। कथित तौर पर महिला के मां न बन पाने के कारण ससुरालवालों ने इस घटना को अंजाम दिया। सास जयश्री और ससुर कामना होनकांडे ने पहले इसे दुर्घटना का जामा पहनाने की कोशिश की। लेकिन, बाद में सामने आया कि यह एक प्लान्ड मर्डर था। इस मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि 18 मई की रात रेणुका की सास उसे मंदिर ले गई, जहां से वापिस लौटते वक्त उसकी हत्या कर दी गई और पुलिस को फोन करके एक्सीडेंट की जानकारी दी। लेकिन, घटना में सिर्फ रेणुका की मौत होने और बाकी परिवार वालों के पूरी तरह सुरक्षित होने पर पुलिस को शक हुआ और फिर सच्चाई सामने आई। रेणुका की शादी साल 2020 में हुई थी और धीरे-धीरे रेणुका की हेल्थ और बच्चे पैदा न होने को लेकर उसे ताने देने और उत्पीड़न का सिलसिला शुरू हुआ। जांच में यह भी सामने आया है कि रेणुका के पति ने दूसरी शादी कर ली है और उसकी दूसरी पत्नी मां बनने वाली है।

आखिर क्यों नहीं बदल रहे हैं हालात?

Karnataka doctor murdered by husband

एक नया दिन... एक और महिला के साथ अपराध की खबर...आखिर क्यों रोजाना हमें यही सुनने को मिल रहा है। कभी रेप, कभी दहेज उत्पीड़न, कभी घरेलू हिंसा, कभी वर्कप्लेस में छेड़छाड़, कभी बेटी होने पर याचनाएं तो कभी बच्चा न होने पर मर्डर कर देना...शायद रोज ही इस तरह की हेडलाइन्स हमें दिखाई देती हैं। इस तरह की खबरें लिखते, पढ़ते और सुनते वक्त एक लड़की होने के नाते मुझे अफसोस होता है और उसके साथ ही मन में सवाल उठता है कि क्या आखिर क्यों कुछ नहीं बदल रहा है?

यह भी पढ़ें- दूसरी बार बेटी होने पर ससुराल वालों के तानों से परेशान होकर महिला ने उठा लिया ऐसा कदम कि...

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP