11 minute 45 second viral video link searching may lead to fraud stay alert

11 Minute Viral Video Link पर क्लिक न करें, सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो सर्च करने से पहले रुक जाएं, ऐसे कंटेंट पर क्लिक करने से हो सकता है फ्रॉड

11 Minute 45 Second हैकर्स की चाल हो सकती है। लोगों को जान में फंसाने और उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए भी इस तरह का ट्रेंड जानबूझकर वायरल किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 11:43 IST

11 Minute Viral Video Link सर्च न करें, अगर आपको इस तरह का वीडियो कोई शेयर भी कर रहा है, तो इसपर क्लिक करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। माना जा रहा है कि 19 Minute Viral Video के बाद फिर से एक नई वीडियो वायरल होने की बात झूठी हो सकती है। लोगों को गुमराह करने या फ्रॉड में फंसाने का मामला हो सकता है। इंटरनेट के इस जमाने में ऑनलाइन फ्रॉड की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। ऐसे में अगर आप इस तरह का कंटेंट सर्च करती हैं या किसी लिंक पर क्लिक करती हैं, तो आपके साथ कई तरह से फ्रॉड हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

11 Minute Viral Video जैसे किसी भी लिंक पर क्लिक करना क्यों हो सकता है खतरनाक?

आपका पर्सनल डेटा लीक हो सकता है- इस तरह की वायरल वीडियो के लिंक पर क्लिक करते ही आपका पर्सनल डाटा लीक हो सकता है। आपकी गैलरी की फोटो-वीडियो कोई कॉपी कर सकता है। इतना ही नहीं आपकी कोई भी निजी फाइल फोन में से चुराई जा सकती है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा सकता है।

11 minute 45 second viral video link searching may lead to fraud stay alert

आपकी डिटेल्स कॉपी करके आपको किसी क्राइम में फंसाया जा सकता है

19 Minute Viral Video या 11 Minute Viral Video Link पर क्लिक किया और आपका डाटा चोरी हो गया, तो इस डाटा को किसी भी क्राइम या फ्रॉड में फंसाया जा सकता है। आपकी फेक लोकेशन बनाकर या आपकी फेक फोटो एडिट करके आपकी पहचान के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। हो सकता है कि कोई आपकी पहचान का यूज करने लगे।

इसे भी पढ़ें- 19 Minute Viral Video के बाद वायरल हुआ 11 मिनट 45 सेकंड, आखिर सोशल मीडिया पर इस तरह का ट्रेंड फैलाने पर क्या है सजा का प्रावधान?

आपके डेटा का AI से गलत इस्तेमाल हो सकता है

  • आजकल AI बहुत एडवांस हो चुका है। ऐसे में लोग आपके कंटेंट का AI यूज करके फ्रॉड कर सकते हैं। इससे
  • आपका चेहरा इस्तेमाल करके डीपफेक वीडियो बनाई जा सकती है। इतना ही नहीं आपकी फोटो का गलत कंटेंट में उपयोग किया जा सकता है।

11 minute 45 second viral video link searching may lead to fraud alert

फोन हैक हो सकता है

इस तरह की वीडियो पर क्लिक करते ही आपके फोन का पूरा एक्सेस, हैकर्स के हाथ में जा सकता है। दरअसल, इस तरह के फ्रॉड लिंक पर क्लिक करने पर फोन में ऐसे फाइलें डाउनलोड हो सकती, जो आपको पता भी नहीं चल पाती और कुछ ही सेकंड में आपका फोन का कंट्रोल, हैकर्स के हाथ हाथ में चला जाता है। इस बात का पता आपको नहीं चल पाता, क्योंकि आपको फोन में बदलाव नजर नहीं आते। हैकर्स आपके फोन में स्पाई ऐप्स डाल सकते हैं, जो सब कुछ रिकॉर्ड कर लेंगे।

इसे भी पढे़ं- 19 Minute Viral Video फोन में किया था डाउनलोड? हटाने के बाद भी फोन में स्टोर रहता है डेटा, जानें पूरी तरह से डिलीट करने के लिए क्या करना होगा?

आपका अकाउंट खाली हो सकता है

इन वीडियो के लिंक पर क्लिक करने से आपके अकाउंट की डिटेल्स हैकर्स के पास जा सकती है। इन लिंक पर क्लिक करते ही आप किसी भी फिशिंग वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। जिससे आपके बैंक, UPI ID, पासवर्ड या OTP जैसी चीजें उनके पास पहुंच सकती है।

11 minute 45 second viral video link searching

लिंक नकली वेबसाइट पर ले जा सकते हैं

लिंक पर क्लिक करते ही आप किसी ऐसी वेबसाइट पर जा सकते हैं, जो दिखने में बिलकुल असली YouTube, इंस्टाग्राम या गूगल ड्राइव जैसे पेज जैसा दिखेगा। यहां आप अपनी डिटेल्स डालेंगे और हैकर्स इसे कॉपी कर लेंगे।

इसे भी पढे़ं- 19 Minute Viral Video फोन में किया था डाउनलोड? हटाने के बाद भी फोन में स्टोर रहता है डेटा, जानें पूरी तरह से डिलीट करने के लिए क्या करना होगा?

इंटरनेशनल फ्रॉड या आतंकवादी मामलों में फंस सकते हैं

  • वायरल वीडियो लिंक पर क्लिक करने पर आपके डेटा का इस्तेमाल बहुत बड़े अपराधों में भी किया जाता है।
  • आतंकवादी आपका नंबर या फोटो किसी अंतरराष्ट्रीय अपराध या आतंकवादी मुद्दों में जोड़ सकते हैं। इससे आप पर शक किया जा सकता है और आपकी पूरी जिंदगी खराब हो सकती है।

11 minute 45 second viral video link

11 Minute Viral Video की क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस तरह के कंटेंट का मजाक बनाना शुरू कर दिया है। उनके द्वारा ऐसे ट्रेंड को वायरल करने से आम यूजर्स के साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है। इतना ही नहीं, लोग इस वायरल वीडियो को किसी भी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर या महिला से जोड़ने लगते हैं, जिससे उनकी इमेज को नुकसान पहुंच सकता है और कई बार निर्दोष लोगों पर उंगलियां उठने लगती हैं।

हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Herzindagi video

FAQ
19 Minute Viral Video किसने वायरल की?
अभी तक इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डिलीट किए जाने के बाद भी, लोग इसके क्लिप वायरल कर रहे हैं।
क्या 11 Minute Viral Video सच में हो रहा है लीक?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें एक तरफ 19 मिनट और दूसरी तरफ 11 मिनट वीडियो लिखा गया है। इस वीडियो की क्या सच्चाई है, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।