
11 Minute Viral Video Link सर्च न करें, अगर आपको इस तरह का वीडियो कोई शेयर भी कर रहा है, तो इसपर क्लिक करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। माना जा रहा है कि 19 Minute Viral Video के बाद फिर से एक नई वीडियो वायरल होने की बात झूठी हो सकती है। लोगों को गुमराह करने या फ्रॉड में फंसाने का मामला हो सकता है। इंटरनेट के इस जमाने में ऑनलाइन फ्रॉड की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। ऐसे में अगर आप इस तरह का कंटेंट सर्च करती हैं या किसी लिंक पर क्लिक करती हैं, तो आपके साथ कई तरह से फ्रॉड हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
आपका पर्सनल डेटा लीक हो सकता है- इस तरह की वायरल वीडियो के लिंक पर क्लिक करते ही आपका पर्सनल डाटा लीक हो सकता है। आपकी गैलरी की फोटो-वीडियो कोई कॉपी कर सकता है। इतना ही नहीं आपकी कोई भी निजी फाइल फोन में से चुराई जा सकती है और इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा सकता है।

19 Minute Viral Video या 11 Minute Viral Video Link पर क्लिक किया और आपका डाटा चोरी हो गया, तो इस डाटा को किसी भी क्राइम या फ्रॉड में फंसाया जा सकता है। आपकी फेक लोकेशन बनाकर या आपकी फेक फोटो एडिट करके आपकी पहचान के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। हो सकता है कि कोई आपकी पहचान का यूज करने लगे।

इस तरह की वीडियो पर क्लिक करते ही आपके फोन का पूरा एक्सेस, हैकर्स के हाथ में जा सकता है। दरअसल, इस तरह के फ्रॉड लिंक पर क्लिक करने पर फोन में ऐसे फाइलें डाउनलोड हो सकती, जो आपको पता भी नहीं चल पाती और कुछ ही सेकंड में आपका फोन का कंट्रोल, हैकर्स के हाथ हाथ में चला जाता है। इस बात का पता आपको नहीं चल पाता, क्योंकि आपको फोन में बदलाव नजर नहीं आते। हैकर्स आपके फोन में स्पाई ऐप्स डाल सकते हैं, जो सब कुछ रिकॉर्ड कर लेंगे।
इन वीडियो के लिंक पर क्लिक करने से आपके अकाउंट की डिटेल्स हैकर्स के पास जा सकती है। इन लिंक पर क्लिक करते ही आप किसी भी फिशिंग वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। जिससे आपके बैंक, UPI ID, पासवर्ड या OTP जैसी चीजें उनके पास पहुंच सकती है।

लिंक पर क्लिक करते ही आप किसी ऐसी वेबसाइट पर जा सकते हैं, जो दिखने में बिलकुल असली YouTube, इंस्टाग्राम या गूगल ड्राइव जैसे पेज जैसा दिखेगा। यहां आप अपनी डिटेल्स डालेंगे और हैकर्स इसे कॉपी कर लेंगे।
सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इस तरह के कंटेंट का मजाक बनाना शुरू कर दिया है। उनके द्वारा ऐसे ट्रेंड को वायरल करने से आम यूजर्स के साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है। इतना ही नहीं, लोग इस वायरल वीडियो को किसी भी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर या महिला से जोड़ने लगते हैं, जिससे उनकी इमेज को नुकसान पहुंच सकता है और कई बार निर्दोष लोगों पर उंगलियां उठने लगती हैं।
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।
यह विडियो भी देखें