ब्वॉयफ्रेंड हो या ऑनलाइन आया रिश्ता, जब तक लड़के में ये 10 बातें न कर लें नोटिस...बिल्कुल मत कीजिए हां

सुनो सहेली! क्या तुम कर रही हो शादी के लिए परफेक्ट पार्टनर की खोज...क्या ग्रीन फ्लैग हसबैंड को ढूंढने में आ रही है मुश्किल...तो किसी भी लड़के को हां करने से पहले इन बातों पर जरूर दों ध्यान। 
image

शादी किसी भी इंसान की जिंदगी का एक बेहद अहम फैसला होता है। ऐसे में सही पार्टनर का चुनाव बहुत जरूरी है। खासकर, महिलाओं को थोड़ा ज्यादा सजग होने की सलाह दी जाती है। अगर पार्टनर सही है, तो आपकी जिंदगी में खुशियां डबल होने में देर नहीं लगेगी, वहीं गलत पार्टनर के साथ शादी करने का फैसला जिंदगी के सफर को 'Suffer' बना सकता है। आजकल शादी से पहले डेटिंग का चलन काफी आम हो गया है। यह सही भी है। बेशक शादी से पहले एक-दूसरे को जानना-परखना और फिर हां या ना करना जरूरी है। आजकल रिलेशनशिप में लोग रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग की बातें काफी करने लगे हैं। लेकिन, इन्हें पहचाना कैसे जाए? आखिर कौन सी वो बातें हैं, जो किसी भी लड़की को शादी से पहले अपने पार्टनर में देखनी चाहिए और फिर तय करना चाहिए कि उन्हें हां करना है या नहीं।

सुनो सहेली! चाहे रिश्ता ऑनलाइन आया हो...बुआ या मौसी ने बताया हो या फिर तुम सालों से किसी को डेट कर रही हो, जब तक लड़के में इन 10 बातों को नोटिस न कर लो, तब तक हां बिल्कुल मत कहना। अगर इन सारी बातों पर वह खरा उतरता है, तो बेशक तुम उसे अपना 'पसंदीदा मर्द' बना सकती हो।

प्यार और परवाह है सबसे जरूरी

how to choose a right partner

बेशक वो तुम्हें आई लव यू के लंबे-लंबे मैसेज न करता हो...उसे तुम्हारी कितनी चिंता है, हर बात पर इसे बढ़ा-चढ़ाकर न बताता हो...लेकिन वह असल में तु्म्हें प्यार करता है या नहीं, तुम्हारी परवाह करता है या नहीं, यह समझना बहुत जरूरी है। जब आप उदास हो, किसी मुश्किल में हो, लो फील कर रही हो या फिर जब आपको उसकी जरूरत हो, उस समय वो कैसा बर्ताव करता है, इस पर ध्यान दो।

आपकी खुशी में ढूंढे अपनी खुशी

यह बहुत जरूरी है। अक्सर लड़कियां अपने पार्टनर की खुशी में अपनी खुशियां ढूंढ लेती हैं। लेकिन, लड़कों के लिए यह करना मुश्किल होता है और कई बार अपने पार्टनर की सफलता या उसकी खुशी से उन्हें जलन होने लगती है, तो पूरी तरह से रेड फ्लैग साइन है।

इजहार करना भी है जरूरी

husband material signs in a man

आपका पार्टनर आपको यह बताने से न कतराए कि आप उसकी जिंदगी में कितनी खास हो, यह बहुत जरूरी है। वह खुलकर अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करे और अकेले में नहीं बल्कि पूरी दुनिया के आगे आपकी अहमियत बताने में न कतराए।

आपकी बातें सुनें

यह एक अच्छे पार्टनर की सबसे बड़ी खूबी है कि वह आपकी हर बात को ध्यान से सुनें। आपकी परेशानियों को छोटा न बचकाना न आंकें और पूरा ध्यान और वक्त देकर आपकी बातों को सुने।

आपको हंसाने की रखता हो काबिलियित

relationship tips for a perfect marriage
एक अच्छे पार्टनर की यह खासियत होनी चाहिए कि जब दिन मुश्किल हो, परेशानी ने आपको घेर लिया हो तो वह अपनी छोटी-छोटी बातों से आपको हंसाने, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की सीक्रेट जानता हो।

आपका सपोर्ट सिस्टम बने

बेशक आजकल महिलाएं पूरी तरह से इंडिपेंडेंट हो चुकी हैं और अपनी जिंदगी की मुश्किलों से खुद डील करने का माद्दा रखती हैं। लेकिन, अगर आप शादी के लिए पार्टनर ढूंढ रही हैं, तो उसमें यह खूबी जरूर होनी चाहिए कि जिंदगी की हर लड़ाई में वह आपका सपोर्ट सिस्टम बन सके।

एकतरफा नहीं होनी चाहिए कोशिशें

आप लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हों या फिर हाल-फिलहाल में एक-दूसरे को जानना शुरू किया हो, रिश्ते को आगे बढ़ाने और एक-दूसरे को समझने की कोशिशें एकतरफा नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें-पति को नहीं है आपकी फीलिंग की कद्र तो ये तरीके जरूर अपनाएं

पसंद-नापसंद का मिलना है जरूरी

how to find a green flag man

बेशक दो इंसान एक-दूसरे से अलग होते हैं और एक रिश्ते में आने के बाद धीरे-धीरे एक-दूसरे के लिए खुद को बदलते हैं। लेकिन, कुछ शौक, पसंद-नापसंद और टॉपिक्स ऐसे जरूर होने चाहिए, जिन पर सोच मिलती हो।

आपके पर्सनल फैसलों पर न उठाएं सवाल

हर रिश्ते में थोड़ी स्पेस और प्राइवेसी होनी चाहिए। भले ही वह आपका पार्टनर है, लेकिन जरूरी है कि आपके कुछ पर्सनल फैसलों को वह पूरी तरह आप पर छोड़ दे और उन पर सवाल न उठाएं।

उसके साथ वक्त बिताकर आपको मिले सुकून

यह थोड़ा फिल्मी लग सकता है लेकिन जिंदगी की भागदौड़ में आपको पार्टनर ऐसा चुनना चाहिए जिसके साथ वक्त बिताकर आपको सुकून मिले, आपका पसंदीदा मर्द ऐसा होना चाहिए, जो सही मायनों में आपका घर बन सके।

यह भी पढ़ें- अगर आपका पार्टनर हर बात पर उड़ाता है मजाक, तो इसे हल्के में न लें... जानिए कब है आपको संभलने की जरूरत

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP