Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    लेदर का सामान है खरीदना तो दिल्ली की इन मार्केट का लगाएं चक्कर

    ठंड में लेदर से बनी चीजें बेहद काम आती हैं। लेदर के जूते से लेकर जैकेट तक की खरीदारी करने के लिए आप दिल्ली की इन मार्केट का चक्कर लगा सकती हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2023-01-31,15:34 IST
    Next
    Article
    market of delhi for leather shopping

    ठंड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि इससे बचने के लिए कपड़े बेहद जरूरी होते हैं। सर्दियों में स्वेटर, जैकेट और कोट पहना जाता है। पैरों में ठंड न लगे इसके लिए बूट्स पहने जाते हैं। लेदर से बनी चीजें ठंड के समय बेहद काम आती हैं। इन पहनने के बाद सर्दी से बचा जा सकता है। 

    माना जाता है कि लेदर काफी महंगा होता है। ऐसा हमेशा नहीं होता है। दिल्ली की मार्केट में कोई सामान महंगा नहीं मिलता है क्योंकि यहां होलसेल की मार्केट हैं। साथ ही ऐसे भी बाजार हैं जहां कुछ सामान स्पेशल मिलता है। अगर आपको सस्ते में लेदर की अच्छी शॉपिंग करनी है तो दिल्ली की इन मार्केट्स को एक्सप्लोर करना चाहिए। चलिए जानते हैं कहां से आप खरीद सकती हैं लेदर का सामान।

    पहाड़गंज मार्केट 

    leather jacket marketअब दिल्ली में इतनी ज्यादा ठंड पड़ गई है तो इससे बचाव के लिए केवल कपड़े ही काम आएंगे। सर्दियों में लेदर का सामान बेहद काम आता है। चाहे वह इस मटेरियल के बने जूते हो या जैकेट। 

    दिल्ली की पहाड़गंज मार्केट बेहद पुरानी है। ऐसी शायद ही कोई चीज होगी जो आपको इस मार्केट में न मिले। खासतौर पर अगर आपको अच्छा और टिकाऊ लेदर स्टफ चाहिए तो इस मार्केट का चक्कर लगाएं। यहां आपको लेदर के बैग से लेकर पर्स तक सब कुछ मिलेगा। अगर आपको मोलभाव करना आता है तो आप आसानी से कम पैसों में ज्यादा चीजें खरीद पाएंगी। हालांकि, इस मार्केट में हमेशा भीड़ रहती है लेकिन अगर आप कम भीड़ का सामना करना चाहती हैं तो शाम के समय करीब 3-4 बजे यहां पहुंचें। 

    कैसे पहुंचें?

    पहाड़गंज मार्केट पहुंचने के लिए आपको आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन से एग्जिट लेना होगा। इसके बाद आप रिक्शा या ऑटो से यहां पहुंच सकती हैं। 

    मोनेस्ट्री मार्केट 

    दिल्ली में एक नहीं बल्कि 3-4 मोनेस्ट्री मार्केट हैं। क्या आप कभी दिल्ली की मोनेस्ट्री मार्केट गई हैं? अगर नहीं तो इस बार यहां से शॉपिंग करने का प्लान बनाएं।   क्या आपको लेदर से बनी चीजें पसंद हैं?इन मार्केट्स में खाने से लेकर पहनने तक का सामान मिलता है, लेकिन आप लेदर गुडीज खरीदना चाहती हैं तो सिविल लाइन्स जाएं। 

    इसे भी पढ़ें: दिल्ली की पहाड़गंज मार्केट से सस्ते में करें इन चीजों की खरीदारी

    Recommended Video


    चोर बाजार 

    leather bag marketचोर बाजार के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा? दिल्ली वालों के लिए यह मार्केट खजाना है। कपड़ों से लेकर मसाले तक यहां सारा सामान मिलता है। इस मार्केट की खास बात यह है कि यहां सामान बेहद ही सस्ता मिलता है। इतना सस्ता की आप सोच भी नहीं सकती हैं। लेदर के जूते यहां आपको केवल 300 रूपये में मिल जाएंगे।

    हालांकि, यह मार्केट आपके लिए रिस्की भी साबित हो सकती है क्योंकि यहां पलक झपकते ही सामान की चोरी हो जाती है। इसलिए आपको सावधानी से इस मार्केट का चक्कर लगाना चाहिए। साथ ही सामान को अच्छे से चेक करने के बाद ही खरीदें, क्योंकि यहां डिफेक्टेड माल भी बेचा जाता है। 

    इसे भी पढ़ें: महंगे ब्रांड्स का सामान खरीदने के लिए शॉपिंग मॉल नहीं जाएं चोर बाजार, यहां मिलता है सबकुछ

    कैसे पहुंचें चोर बाजार?

    चोर बाजार जामा मस्जिद के पास लगती है। वायलेट लाइन से आप जामा मस्जिद पहुंच सकती हैं। इसके बाद पैदल या रिक्शे से मार्केट तक का सफर तय करें। 

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit: Freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi