Affordable Kurtis : पैसे बचाने के लिए वेस्ट दिल्ली की इन मार्केट्स से खरीदें कॉटन की कुर्ती

किसी भी मार्केट में जाकर शॉपिंग करने से पहले आप उस जगह की पूरी जानकारी जान लें। इसके लिए आप इन्टरनेट की सहायता भी ले सकती हैं।

west delhi markets to buy affordable cotton kurti in hindi

हम अक्सर शॉपिंग करते रहते हैं और कोशिश करते हैं कि हर चीज को सस्ते से सस्ते दामों में ही खरीदें। गर्मियों का मौसम आ गया है। इस मौसम में हम ज्यादातर स्किन फ्रेंडली फैब्रिक से बने कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इस मौसम के लिए कॉटन फैब्रिक से बनी कुर्ती को काफी पसंद किया जाता है। वहीं ज्यादातर जगहों पर इनके दाम बहुत ज्यादा होते हैं, जिस कारण हम अपनी मनपसंद कुर्ती को खरीद ही नहीं पाते हैं।

अगर आप भी कॉटन कुर्ती की शॉपिंग करने के लिए मार्केट ढूंढ रही हैं, जहां आपको कम से कम दाम में बिना बारगेनिंग किए सामान खरीद सकती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं वेस्ट दिल्ली में मौजूद उन मार्केट्स के बारे में जहां से आपको कम से कम दाम में खूबसूरत डिजाइन व पैटर्न की कुर्तियां आसानी से मिल जाएँगी। साथ ही बताएंगे शॉपिंग करने के लिए कुछ टिप्स।

ज्वाला हेरी मार्केट

jwala heri market

इस मार्केट में आपको सिंपल कुर्ती से लेकर स्टाइलिश प्लाजो सेट में भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। वहीं आपको यहां कुर्ती स्टाइल सूट भी देखने को मिल जाएंगे। इन कुर्तियों की कीमत 300 रूपये से शुरुआत होती है।

कैसे पहुंचे यहां ?

इस मार्केट में जाने के लिए आप मेट्रो की ग्रीन लाइन पर स्थित पश्चिम विहार मेट्रो ईस्ट या पश्चिम विहार वेस्ट मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

मार्केट का समय ?

इस मार्केट में आने के लिए आप दिन का समय ही चुनें क्योंकि शाम को यहां हद से ज्यादा भीड़-भाड़ होती है। वहीं इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 8 या 9 तक रहता है। साथ ही यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है।

इसे भी पढ़ें :पैसे है बचाने तो दिल्ली की इन मार्केट्स से करें गर्मियों के लिए वेस्टर्न ड्रेसेस की खरीदारी

उत्तम नगर मार्केट

उत्तम नगर में स्थित आर्य समाज रोड मार्केट यहां की सबसे बड़ी मार्केट है। वहीं यह वेस्ट दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट्स में से भी एक है। बता दें कि यहां आपको 200 रुपये से ही कॉटन फैब्रिक की बढ़िया क्वालिटी वाली कुर्तियां आसानी से मिल जाएँगी।

कैसे पहुंचे यहां ?

यहां पहुंचने के लिए आप मेट्रो की ब्लू लाइन में स्थित मेट्रो स्टेशन उत्तम नगर वेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं। यहां से आप चाहे तो पैदल भी मार्केट तक जा सकती हैं।

मार्केट का समय ?

यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती है। वहीं यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है।

kurti marketइसे भी पढ़ें :उत्तराखंड की इन मार्केट से करें जमकर शॉपिंग

तिलक नगर

तिलक नगर की यह मार्केट काफी बड़ी है और यहां काफी भीड़ भी रहती है। वहीं इस मार्केट में आपको लगभग हर तरह के वेस्टर्न ड्रेस के पैटर्न और डिजाइन लगभग 300 रुपये से लेकर 700 रुपये में मिल जाएंगी।

कैसे पहुंचे यहां ?

वेस्ट दिल्ली की इस मार्केट में पहुंचने के लिए आप ब्लू लाइन में स्थित तिलक नगर मेट्रो स्टेशन की सहायता ले सकती हैं।

मार्केट का समय ?

यह मार्केट केवल बुधवार के दिन बंद होती है। वहीं यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती है।

अगर आपको कॉटन कुर्ती खरीदने के लिए वेस्ट दिल्ली की ये सस्ती मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP