Lucknow Cheapest Fabric Market:डिजाइनर आउटफिट बनवाने के लिए फैब्रिक की तलाश है, तो लखनऊ की इस मार्केट में जरूर आएं

लखनऊ जा रही हैं, तो शहर की सबसे पुरानी नक्खाश मार्केट को घूमना न भूलें। यहां आपको सस्‍ता और अच्‍छा सामान मिलेगा, साथ ही आप बार्गेनिंग भी कर सकती हैं। 

cheap blanket markets in lucknow pic

नवाबों के शहर लखनऊ की बनावट कुछ ऐसी है कि देश के बडे-बडे शहरों की सुंदरता उसके आगे फेल है। ऐसा कहा जाता है कि जो एक बार लखनऊ आता है, उसे इस शहर की नजाकत और नफासत से प्यार हो जाता है। इस शहर में आपको पुरानी परंपराओं से लेकर मॉडर्न ट्रेंड्स, सभी कुछ देखने को मिल जाएगा। यह शहर अपने खान-पान के लिए जितना जाना जाता है, उतना ही अपने पहनावे के लिए भी। आपने चिकनकारी एंब्रॉयडरी का नाम तो सुना ही होगा। लखनऊ की गली-गली में आपको यह काम मिल जाएगा। दरअसल, चिकनकारी , आरी जरदोजी और मुकेश वर्क, कपड़ों पर की जानें वाली ये तीनों एंब्रॉयडरी का जन्‍मदाता यह शहर है।

लखनऊ में आपको हाई प्रोफाइल मॉल्‍स भी मिल जाएंगे और पुरानी मार्केट्स भी देखने को मिल जाएंगी। आज हम आपको इस आर्टिकल में लखनऊ की एक ऐसी ही बेहद पुरानी मार्केट के बारे में बताएंगे। जहां पहुंच कर आपका मन केवल शॉपिंग करने का करेगा। अगर आप लखनऊ जा रही हैं और वहां जाकर शॉपिंग करने के बारे में सोच रही हैं, तो एक बार आपको नक्खाश इलाके के संडे बाजार में जरूर जाना चाहिए।

यह बाजार हर रविवार लगता है और इसे चोर बाजार भी कहा जाता है। इस बाजार में आपको अच्‍छे से अच्‍छे कपड़े बहुत ही कम दाम में मिलेंगे। वैसे तो इस चोर बाजार में आपको फ्रिज, मोबाइल, जूते-चप्पल सभी कुछ मिल जाएगा, मगर यहां आपको कपड़ों में अच्‍छी वेराइटी मिल जाएगी। साथ ही आप यहां से ड्रेस मटेरियल खरीद सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस चोर बाजार से आपने लिए आप क्‍या-क्‍या शॉपिंग कर सकती हैं।

cheap markets in delhi to buy dresses

क्‍या मिलता है खास?

टीवी और फिल्‍म इंडस्‍ट्री की सेलिब्रिटीज के डिजाइनर आउटफिट को देख कर आपका मन भी होता होगा कि ऐसे आउटफिट्स आप अपने लिए भी बनवा लें। मगर आप महंगे शोरूम से इन आउटफिट्स को शायद नहीं खरीद पाएं लेकिन आप उन्हें अपने अपनी पसंद के फैब्रिक को खरीद कर बनवा जरूर सकती हैं। आपको इस बाजार में डिजाइनर फैब्रिक्स में बहुत अच्‍छी वेराइटी मिल जाएगी। यहां आपको प्रति मीटर के हिसाब से कपड़े का मूल्‍य चुकाना होगा। आप इन कपडों से साडी, ड्रेस या फिर लहंगा आदि कुछ भी स्टिच करा सकती हैं। आपको 100 रुपये प्रति मीटर से लेकर 500 रुपये प्रति मीटर के हिसाब से कपडा मिल जाएगा।

कपडे के अलावा क्‍या खरीदें?

यहां आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी जूते-चप्पल भी मिल जाएंगे। आप यहां से हैंड बैग, ज्वेलरी और रेडीमेड कपड़े भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप मेकअप का सामान और हेयर एक्सेसरीज आदि भी इस मार्केट से सस्‍ते दामों में खरीद सकती हैं। वैसे तो इस मार्केट को चोर बाजार कहा जाता है, मगर यहां जमाने पहले चोरी के सामान की बाजार लगा करती थी, मगर अब यहां पर आस-पास के बाजार के दुकानदार ही आकर अपने स्टॉल लगाते हैं। यहां आपको सभी नया माल मिलेगा। अच्‍छी बात है कि आप यहां मोल-भाव भी कर सकती हैं।

famous cosmetic markets in delhi

कब लगती है यह मार्केट?

यह बात तो आपको हम पहले ही बता चुके हैं कि यह मार्केट संडे को लगता है। इसकी टाइमिंग भी बहुत अच्छी है। यह मार्केट संडे को सुबह 12 बजे लगता है और फिर देर रात तक यहां मार्केट लगी रहती है। यहां आने का सबसे अच्‍छा समय है कि आप दोपहर में आ जाएं। दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक आप यहां आराम से शॉपिंग कर सकती हैं। अगर आप को किसी सामान में मोल भाव करना है, तो आपको रात के वक्त यहां आना चाहिए क्योंकि रात के समय जब दुकान उठाने का समय हो रहा होता है, तब मोल-भाव अच्छा होता है।

कहां लगती हैं यह मार्केट?

लखनऊ की नक्खाश मार्केट शहर का सबसे पुराना बाजार है। हजरतगंज से यह बाजार केवल 20 मिनट की दूरी पर है। यहां आप ऑटो या फिर रिक्शे भी जा सकती हैं। वैसे तो लखनऊ में चलने वाली लोकल बस भी आपको इस बाजार तक पहुंच देगी। तो अगर आप लखनऊ आ रही हैं, तो शॉपिंग के लिए इस मार्केट में एक बार जरूर आएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP