Eid Shopping 2023 : ईद के लिए नई दिल्ली की इन जगहों से करें शॉपिंग

किसी भी मार्केट में जाने से पहले आपको उसके बारे में थोड़ा बहुत जानना चाहिए ताकि आप सही दाम में बढ़िया क्वालिटी के प्रोडक्ट्स को खरीद पाएं। इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकती हैं। 

new delhi markets for eid shopping in hindi

शॉपिंग करने के लिए तो हम हमेशा तैयार रहते हैं और जब बात किसी त्यौहार या फंक्शन की हो तो खासकर बाजारों के चक्कर लगते ही रहते हैं। ईद का त्यौहार आ गया है और इस त्यौहार के लिए मार्केट में काफी रौनक देखने को नजर आ रही है।

वहीं अगर आपको ऐसी मार्केट्स मिल जाये जहाँ से आप पैसे भी पाए और बढ़िया क्वालिटी का सामान भी मिल जाये। यह तो सोने पर सुहागा होगा।

अगर आप भी ईद के लिए शॉपिंग करना चाहती हैं और अपने पैसे बचाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी मार्केट्स जहाँ से आप ईद के लिए खूब साड़ी शॉपिंग कर सकती हैं और अपने लिए कई साड़ी चीजें खरीद सकती हैं।

खान मार्केट

khan market new delhi

दिल्ली मेट्रो की वोइलेट लाइन में स्थित खान मार्केट मेट्रो स्टेशन यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन है। बता दें कि इस मार्केट में आपको अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कई तरह की एक्सेसरीज आसानी से मिल जाएगी। यह एक यू-लाइन शेप मार्केट है। वहीं अगर आप अपनी आउटफिट को कस्टमाइज करा रही हैं तो यहां आपको कई टेलर भी आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि रविवार के दिन यह मार्केट बंद रहती हैं, लेकिन बाकी 6 दिन यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहती है।

इसे भी पढ़ें :बैग्स खरीदने के लिए ये मार्केट हो सकती हैं बेस्ट

चांदनी चौक

chandni chowk market

चांदनी चौक दिल्ली की शान है। यह एक होलसेल मार्केट है। यहां आपको हैवी से हैवी ट्रेडिशनल आउटफिट से लेकर मैचिंग ज्वेलरी तक में कई तरह के डिजाइंस और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि रविवार के दिन यह मार्केट बंद रहती है, लेकिन बाकि दिन यह मार्केट सुबह 11 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक खुली रहती है। यहां पहुंचने के लिए आप दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन में स्थित चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :ज्वेलरी खरीदने के लिए इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर

सरोजिनी नगर

sarojini nagar market

चांदनी चौक के बाद दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट सबसे मशहूर है। यहां पहुंचने के लिए आप मेट्रो की पिंक लाइन में स्थित सरोजिनी नगर मेट्रो स्टेशन की सहायता ले सकती हैं। बता दें कि यह मार्केट दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट्स में से एक है। यहां आपको हैण्ड बैग्स से लेकर परफेक्ट आउटफिट तक में कई तरह की वैरायटी मिल जाएगी। यहां आपको करीब 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये में काफी वैरायटी मिल जाएगी। यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है।

अगर आपको ईद की शॉपिंग करने के लिए नई दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP