बेंगलुरु के इन बाजारों में ज्वैलरी से लेकर ड्रेसेस तक मिलता है सबकुछ

बेंगलुरु सिर्फ एक आईटी हब ही नहीं है, बल्कि एक शॉपहॉलिक के घूमने के लिए भी यह एक बेहतरीन जगह है। यहां पर ऐसी कई जगहें हैं, जहां से आप बजट में शॉपिंग कर सकती हैं।

market in bangalore you must explore
market in bangalore you must explore

बेंगलुरु को भारत का तीसरा सबसे बड़ा शहर माना जाता है। यह एक हाई टेक शहर है औद इसे देश के आई टी हब के रूप में देखा जाता है। बेंगलुरु को लोग गार्डन सिटी से लेकर भारत की सिलिकॉन वैली तक कहकर पुकारते हैं। यहां पर घूमने का अपना एक अलग ही आनंद है। बेंगलुरु में मौजूद खूबसूरत गार्डन और सुंदर झीलें हर किसी का मन मोह लेती हैं। इतना ही नहीं, अगर आप यहां पर घूमते हुए शॉपिंग का मजा उठाना चाहती हैं तो भी यह शहर आपको निराश नहीं करेगा।

बेंगलुरु सिर्फ अपनी आधुनिकता के लिए ही नहीं, बल्कि नाइटलाइफ़ और खरीदारी के लिए भी जाना जाता है। यहां पर ना केवल कई बेहतरीन मॉल्स मौजूद हैं, बल्कि कई लोकल स्ट्रीट मार्केट भी हैं, जहां से आप किफायती दामों में अच्छी खरीदारी कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बेंगलुरु के कुछ ऐसे ही शॉपिंग प्लेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी एक बार एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए-

इंदिरानगर मार्केट

shopping places in banglore

अगर आप बेंगलुरु में ब्रांडेड आउटफिट्स को कम दाम में खरीदना चाहती हैं तो आपको इंदिरानगर मार्केट अवश्य जाना चाहिए। यहां पर लगभग 100 फीट की सड़क पर ब्रांडेड कपड़ों की बहुत सारी दुकानें हैं। इस जगह की खासियत यह है कि यहां पर सीधे फैक्टरी आउटलेट से ही कपड़ा खरीदकर लाया जाता है, इसलिए अच्छी क्वालिटी का कपड़ा काफी कम दाम में मिल जाता है।

अगर आपकी बारगेनिंग स्किल्स शॉर्प हैं तो आप यहां पर ब्रांडेड कपड़ों को लोकल के दाम में आसानी से खरीद पाएंगी। कपड़ों के अलावा इस मार्केट से फुटवियर खरीदना भी एक अच्छा आइडिया है।

रेजीडेंसी रोड मार्केट

markets for shopping in banglore

अगर आपकी रुचि हैंडीक्राफ्ट आइटम में अधिक रहती है तो ऐसे में बेंगलुरु की रेजीडेंसी रोड मार्केट में आपको एक बार अवश्य जाना चाहिए। यह एक बेहद ही बेहतरीन मार्केट है, जहां से आप हैंडीक्राफ्ट आर्ट आइटम से लेकर खूबसूरत ज्वैलरी और कपड़ा आदि आसानी से खरीद सकते हैं। अगर आप बेंगलुरु में अपने शॉपिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको जीडेंसी रोड मार्केट एक बार अवश्य जाना चाहिए। (दिल्ली की वीकली मार्केट्स)

इसे भी पढ़ें:ये हैं कोलकाता के मशहूर बाजार जहां से आप कर सकती हैं अपने ख़ास दिन लिए शॉपिंग

मैजेस्टिक मार्केट

shopping places names in banglore

अगर आप इंपोर्ट किए गए आइटम्स को बेहद ही कम दाम में खरीदने का मन बना रही हैं तो ऐसे में आपको एक बार मैजेस्टिक मार्केट अवश्य जाना चाहिए। बेंगलुरु की इस मार्केट में बहुत ही सस्ती कीमत पर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर क्लॉथ्स व परफ्यूम आसानी से मिल जाएगा।

अगर आप बेंगलुरु में स्ट्रीट शॉपिंग का मजा उठाना चाहती हैं तो मैजेस्टिक मार्केट जाना अच्छा विचार हो सकता है। चूंकि इसके पास में नेशनल मार्केट स्थित है, इसलिए जब आप यहां पर आती हैं तो आपके पास एक्सप्लोर करने के लिए काफी कुछ है।

इसे भी पढ़ें:बेंगलुरु में घूमने के साथ-साथ लें शॉपिंग का मजा, जानें बेहतरीन बाजारों के बारे में

नेशनल मार्केट

बेंगलुरु में मैजेस्टिक मार्केट के पास ही नेशनल मार्केट है। इसे बेंगलुरु में कपड़ों से लेकर गैजेट्स व अन्य कई सामानों के लिए सबसे सस्ते बाजार के रूप में देखा जाता है। इस नेशनल मार्केट में आपको ब्रांडेड जूतों से लेकर कपड़े, सामान, फोन, कैमरा, टैबलेट और बैग की फर्स्ट कॉपी मिल जाएगी, जो बिल्कुल असली जैसे दिखती हैं। लेकिन फर्स्ट कॉपी होने के कारण इनकी कीमत काफी कम है।

तो अब आप भी बेंगलुरु की इन जगहों से शॉपिंग का जमकर लुत्फ उठाएं और अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ शेयर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP