इंदिरापुरम के इन बाजारों से करें सस्ते कपड़ों से लेकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी की शॉपिंग

 अगर आप सस्ते में कपडें और घर की जरूरत का सामान खरीदना चाहती हैं तो आप इंदिरापुरम के इन बाजार में जाकर खरेद सकती हैं। 

indirapuram weekly market for traditional clothes to artificial jewellery

महिलाओं को शॉपिंग करना खूब पसंद होता हैं और ये ही वजह है कि उनके लिए शॉपिंग करने का कोई भी फिक्स समय नहीं होता हैं। इसी वजह से महिलाएं ऐसे मार्केट की तलाश में रहती हैं जहां पर उन्हें सस्ते में अच्छे कपड़ें मिल जाएं साथ इस मार्केट में उन्हें ज्वेलरी का सामना भी सस्ते में मिल जाए। वहीं अगर आप भी ऐसे ही बाजार की तलाश में हैं तो आप इंदिरापुरम के इन बाजारों से सस्ते कपड़ों से लेकर आर्टिफिशियल ज्वेलरी की शॉपिंग कर सकती हैं।

इंदिरापुरम का मंगल बाजार

indirapuram market

यह बाजार मंगलवार के दिन शाम को लगता है और यह बाजार गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा इंदिरापुरम के सामने लगता है और यहां से आप कपड़ों से लेकर सभी तरह का सामान खरीद सकती हैं।

इंदिरापुरम का गुरुवार बाजार

यह बाजार मंगलवार के दिन नेशनल हाईवे के सामने साईं बाबा मंदिर के सामने लगता है. इस बाजार से जहां आप सस्ते में आउटफिट खरीद सकती तो वहीं इस बाजार में आपको घर की जरूरत के सभी सामान मिल जाएंगे।

इंदिरापुरम का शनि बाजार

शनि बाजार शनिवार के दिन शनि चौक के सामने लगता है और इस बाजार यहां का फेमस मार्किट है।

indirapuram marketsइसे भी पढ़ें: Varanasi Shopping: वाराणसी की इस गली में मिलेगी असली बनारसी साड़ी, जानें यहां से जुड़ी पूरी डिटेल

इन बाजारों से खरीद सकती हैं ये आउटफिट

इन बाजार में आपको सूट, साड़ी, कुर्ती साथ ही ऑफिस के लिए जींस साथ ही ट्राउजर्स आदि खरीद सकती हैं। इसी के साथ इस मार्केट से आप न्यू डिजाइन टी-शर्ट, शर्ट, साथ टॉप भी खरीद सकती हैं। वहीं इस मार्केट से आपको कई तरह के आउटफिट मिल जाएंगे जिन्हें आप ऑफिस, आउटिंग या फिर घर में वियर कर कसती है।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए बेस्ट हैं ये मार्किट

artificial jwelery

यह से आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं, इस अम्र्केट में अपोको आर्टिफिशियल झुमके, नेकपीस, चोकर साथ ही चूड़ी और कंगन भी सस्ते दाम में मिल जायेंगे। इस मार्किट से आप फुटवियर भी खरीद सकती हैं जो आपको यहां पर सस्ते दाम में मिल जाएंगे।

इस मार्केट से आप घर और किचन में इस्तेमाल होने वाली चीजें भी खरीद सकती हैं साथ ही आपको यहाँ पट फल और सब्जी भी मिल जाएँगी जिन्हें आप यहाँ से सस्ते दाम में खरीद सकती हैं,

कैसे पहुंचे

इन मार्किट में जाने के लिए मेट्रो, या कैब और ऑटो की मदद से जा सकती हैं।इसे भी पढ़ें:जानिए बनारस, वाराणसी और काशी के नाम का क्या है इतिहास?

अगर आपको ये आर्टिकलपसंद आए तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP