herzindagi
sadar bazar for wedding shopping in hindi

Wedding Shopping In Delhi: दिल्ली के इस बाजार में मिलता है सस्ते दाम में शादी से जुड़ा हर सामान

शादी के लिए शॉपिंग की जाती है। खासतौर पर दुल्हन से जुड़ा सामान खरीदना जरूरी होता है। लहंगा से लेकर ज्वेलरी खरीदने में बेहद पैसे खर्च होते हैं। ऐसे में बजट में शॉपिंग करना जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2023-09-04, 18:09 IST

Delhi Market For Wedding Shopping: शादी का सीजन आने वाला है। शादी के लिए शॉपिंग करना बेहद मुश्किल काम होता है। इसलिए शादी से करीब 1-2 महीने पहले ही खरीदारी शुरू कर दी जाती है, ताकि आखिर में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। शादी की शॉपिंग में पैसे भी बेहद ज्यादा खर्च होते हैं। ऐसे में हमेशा कोशिश होती है कि सही बजट में ज्यादा से ज्यादा सामान खरीद लिया जाए।

खासतौर पर ब्राइडल शॉपिंग। शादी के लिए दुल्हन से जुड़ा सामान बेहद मायने रखता है। इसमें सिर के मांगटीका से लेकर पैर के पायल तक शामिल हैं। दिल्ली के बाजार पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं, क्योंकि यहां सबसे अच्छा और सस्ता माल मिलता है।  आपने दिल्ली के सदर बाजार के बारे में तो जरूर सुना होगा? इस बाजार में थोक भाव में घर का सारा सामान मिलता है। इसलिए मार्केट में ग्राहकों की इतनी भीड़ रहती है कि जमीन पर पैर रखना भी मुश्किल हो जाता है। 

शादी से जुड़ा हर तरीके के सामान खरीदने के लिए आपको सदर बाजार का चक्कर लगाना चाहिए। चलिए जानते हैं सदर बाजार से किन चीजों की करें शॉपिंग।

ज्वेलरी की शॉपिंग करें (Bridal Jewellery Cost)

where to buy bridal  jewellery

शादी के दिन दुल्हन के लुक में चार चांद लगाने का काम ज्वेलरी करती है। इसलिए ब्राइडल ज्वेलरी पर खास ध्यान दिया जाता है। अगर कुछ समय बाद आपकी शादी होने वाली है और आप सही बजट में ज्वेलरी खरीदना चाहती हैं, तो सदर से बेहतर शायद ही कोई मार्केट होगी। यहां आपको कुंदन से लेकर पर्ल, तक आपको आपकी पसंदीदा ज्वेलरी मिल जाएगी। 

इस बाजार मे आपको ज्वेलरी के एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगे। लेटेस्ट ट्रेंड की ज्वेलरी खरीदने के लिए भी आप इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। ब्राइडल ज्वेलरी की कीमत 1000 रूपये से शुरू है। यहां, ज्वेलरी सेट के अलावा, हाथ फूल, पायल भी मिलते हैं। 

चूड़ा और कलीरे खरीदें (Customize Chooda Designs)

आजकल शादी के दिन चूड़ा पहनने का चलन काफी प्रचलित है। मार्केट में तरह-तरह के चूड़ा डिजाइन मिलने लगे हैं। सदर बाजार में आपको सिंपल से लेकर कस्टमाइज्ड चूड़ा मिल जाएगा। इस बात का ध्यान रखें कि कस्टमाइज चूड़ा के लिए आपको महीने भर पहले से ही ऑर्डर देना होगा। चूड़ा के साथ कलीरे भी पहने जाते हैं। कलीरे से जुड़ा रिवाज भी निभाया जाता है। साथ ही, चूड़ा के साथ कलीरे देखने में बेहद सुंदर लगते हैं। (5 दिल्ली की सस्ती मार्केट)

इसे भी पढ़ें: Wedding Shopping: शादी की सस्ती शॉपिंग करने के लिए नई दिल्ली की इन मार्केट्स का लगाएं चक्कर, मिलेंगी कम दामों में बढ़िया चीजें

फुटवियर की करें खरीदारी (Wedding Shopping)

where to buy bridal  footwear

किसी भी आउटफिट के साथ सही फुटवियर बेहद मायने रखता है। परफेक्ट लुक के लिए सही और सुदंर फुटवियर खरीदना जरूरी है। अगर आप शादी की शॉपिंग के लिए फुटवियर खरीदने की सोच रही हैं, तो सदर बाजार जाएं। इस मार्केट में 100-1000 रूपये तक की रेंज में फुटवियर मिल जाएंगे। सोचिए भला, इससे ज्यादा सस्ता क्या हो सकता है। (जानें क्यों खास है तिलक नगर मार्केट)

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के इन बाजारों से खरीदें सस्ते दामों में जंक ज्वेलरी

कपड़ों की करें सस्ते दाम में शॉपिंग (Saree Designs)

where to buy saree ()

शादी के घर में लेन-देन काफी होता है। शादी में आए मेहमानों को कुछ न कुछ दिया जाता है। ज्यादातर लोग कपड़े देना पसंद करते हैं। कपड़ों में सूट और साड़ी दिया जाता है। थोक में साड़ी और सूट खरीदने के लिए सदर बाजार का चक्कर लगाएं। यहां आपको कम दाम में दर्जनों मे सूट-साड़ी मिल जाएंगे। 

कैसे पहुंचें सदर बाजार?

सदर बाजार जाने के लिए आपको आरके आश्रम मार्ग स्टेशन पर एग्टिज लेना होगा। मेट्रो से उतरकर रिक्शा सदर बाजार के लिए जाते हैं। 10-20 रूपये में आप आसानी से सदर बाजार पहुंच जाएंगे। 

कब बंद होता है सदर बाजार?

सदर बाजार रविवार के दिन बंद होता है। इसलिए हफ्ते के अन्य दिन मार्केट जाने का प्लान बनाएं। 

सदर बाजार से जुड़ी अन्य खास बातें

  • सदर बाजार जाने के लिए पर्सनल व्हेकल का इस्तेमाल न करें। इसके बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ट्रैवल करें, क्योंकि यह इलाका बेहद भीड़भाड़ वाला है। 
  • शादी की शॉपिंग के लिए घर से ही बड़े-बड़े बैग लेकर जाएं, ताकि आपको सामान रखने में परेशानी न हो। अक्सर बाजार में मिलने वाले पॉलीथिन फट जाती हैं, जिससे सामान गिरकर खराब हो सकता है।
  • सदर बाजार में ग्राहकों की जमकर भीड़ लगती है। इसलिए कोशिश करें कि सुबह के समय मार्केट पहुंचें। ऐसे में आप बिना जल्दबाजी के आराम से सामान खरीद पाएंगी।
  • शॉपिंग करने के बाद थकान लग जाए, तो आप इस बाजार से स्वादिष्ट खाना भी खा सकती हैं। यहां आपको स्ट्रीट फूड आसानी से मिल जाएगा। अपने साथ, पानी और जूस की बोतल जरूर रखें, ताकि आप हाइड्रेट रहें।

 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।