क्या आपको शॉपिंग करना पसंद है? आप भी सोच रहे होंगे कि यह कैसा सवाल है? दिल्ली की मार्केट की बात ही अलग है। हर जगह की मार्केट की कोई न कोई खासियत होती है। दिल्ली के कुछ बाजार बेहद फेमस हैं। खासतौर पर मंगलवार बाजार। आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली एनसीआर के सबसी अच्छे मंगलवार बाजार के बारे में बताएंगे, जहां आपको सब कुछ मिलेगा।
वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर में मगंलवार बाजार लगता है। इस मार्केट में आपको घर का सारा सामान मिल जाएगा। यही नहीं आप यहां से कपड़ों से लेकर जूतों तक की शॉपिंग कर सकती हैं। खास बात यह भी है कि यहां मिलने वाले सामान की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है। इसलिए आप कम बजट में भी आसानी से खरीदारी कर पाएंगी। अगर आप भीड़-भाड़ से बचना चाहती हैं तो शाम 4 बजे के बाद शॉपिंग करने जाएं।
तिलक नगर मार्केट को एक्सप्लोर करने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो से ट्रैवल करना होगा। तिलक नगर मेट्रो स्टेशन से एग्जिट लें। मेट्रो से बाहर निकलते ही कुछ दूरी पर आपको मार्केट दिख जाएगी।
नोएडा की बात ही अलग है। यहां बेहतरीन रेस्टोरेंट से लेकर मार्केट तक सब कुछ है। नोएडा की मार्केट्स भी काफी अच्छी हैं। खासतौर पर मंगलवार बाजार के लिए आपको नोएडा सेक्टर 2 जाना चाहिए। इस मार्केट से आप अपनी मनपसंद चीजें खरीद सकती हैं। अगर आप किफायती दाम में चीजें खरीदना चाहती हैं तो आपको यह मार्केट जरूर पसंद आएगी। इस बाजार में ग्राहकों की जमकर भीड़ लगती है। आपको दिन के समय यहां जाना चाहिए। (स्ट्रीट शॉपिंग के लिए मार्केट)
इसे भी पढ़ें:Tuesday Market : विंडो शॉपिंग का अड्डा है तिलक नगर मार्केट का मंगल बाजार
नोएडा सेक्टर 2 जाने के लिए आपको नोएडा सिटी सेंटर वाली मेट्रो लेनी होगी। नोएडा सेक्टर 15 स्टेशन पर उतरें। यहां से मार्केट करीब 1 किलोमीटर दूर है। (आर्य समाज मारक्टे कहां है)
इसे भी पढ़ें:चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग
नोएडा सेक्टर 26 का मंगलवार बाजार की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। यह मार्केट शॉपिंग करने वालों के लिए खजाना है। शायद ही कोई ऐसी चीज होगा, जो आपको इस मार्केट में न मिले। ब्राइडल शॉपिंग से लेकर मशीन तक कुछ भी खरीद सकती हैं। यह मार्केट नोएडा वालों के लिए एकदम बेस्ट है। सेक्टर 26 की इस मार्केट में 100 रूपये के टॉप से लेकर 1000 रूपये तक के डिजाइनर कपड़े मिलते हैं।
यह विडियो भी देखें
नोएडा सेक्टर 26 की मार्केट पहुंचने के लिए आपको सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। यहां से आप रिक्शे से इस मार्केट तक पहुंच सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।