दिल्ली के इन मंगलवार बाजार से करें जमकर शॉपिंग

घर के जरूरत का सामान से लेकर लहंगे तक की शॉपिंग के लिए आप दिल्ली एनसीआर की मार्केट्स को एक्सप्लोर कर सकती हैं। इन मगंलवार बाजार से आप किफायती दाम में सारा सामान खरीद पाएंगी।

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-02-23, 07:30 IST
tuesday famous market in delhi ncr in hindi

क्या आपको शॉपिंग करना पसंद है? आप भी सोच रहे होंगे कि यह कैसा सवाल है? दिल्ली की मार्केट की बात ही अलग है। हर जगह की मार्केट की कोई न कोई खासियत होती है। दिल्ली के कुछ बाजार बेहद फेमस हैं। खासतौर पर मंगलवार बाजार। आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली एनसीआर के सबसी अच्छे मंगलवार बाजार के बारे में बताएंगे, जहां आपको सब कुछ मिलेगा।

तिलक नगर, मगंलवार मार्केट

tilak nagar market ()वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर में मगंलवार बाजार लगता है। इस मार्केट में आपको घर का सारा सामान मिल जाएगा। यही नहीं आप यहां से कपड़ों से लेकर जूतों तक की शॉपिंग कर सकती हैं। खास बात यह भी है कि यहां मिलने वाले सामान की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है। इसलिए आप कम बजट में भी आसानी से खरीदारी कर पाएंगी। अगर आप भीड़-भाड़ से बचना चाहती हैं तो शाम 4 बजे के बाद शॉपिंग करने जाएं।

कैसे पहुंचें?

तिलक नगर मार्केट को एक्सप्लोर करने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो से ट्रैवल करना होगा। तिलक नगर मेट्रो स्टेशन से एग्जिट लें। मेट्रो से बाहर निकलते ही कुछ दूरी पर आपको मार्केट दिख जाएगी।

नोएडा सेक्टर 2

noida sector नोएडा की बात ही अलग है। यहां बेहतरीन रेस्टोरेंट से लेकर मार्केट तक सब कुछ है। नोएडा की मार्केट्स भी काफी अच्छी हैं। खासतौर पर मंगलवार बाजार के लिए आपको नोएडा सेक्टर 2 जाना चाहिए। इस मार्केट से आप अपनी मनपसंद चीजें खरीद सकती हैं। अगर आप किफायती दाम में चीजें खरीदना चाहती हैं तो आपको यह मार्केट जरूर पसंद आएगी। इस बाजार में ग्राहकों की जमकर भीड़ लगती है। आपको दिन के समय यहां जाना चाहिए। (स्ट्रीट शॉपिंग के लिए मार्केट)

इसे भी पढ़ें:Tuesday Market : विंडो शॉपिंग का अड्डा है तिलक नगर मार्केट का मंगल बाजार

कैसे पहुंचें?

नोएडा सेक्टर 2 जाने के लिए आपको नोएडा सिटी सेंटर वाली मेट्रो लेनी होगी। नोएडा सेक्टर 15 स्टेशन पर उतरें। यहां से मार्केट करीब 1 किलोमीटर दूर है। (आर्य समाज मारक्टे कहां है)

इसे भी पढ़ें:चांदनी चौक के अलावा दिल्ली के इन बाजारों से करें शादी की शॉपिंग

नोएडा सेक्टर 26, मंगलवार बाजार

नोएडा सेक्टर 26 का मंगलवार बाजार की जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। यह मार्केट शॉपिंग करने वालों के लिए खजाना है। शायद ही कोई ऐसी चीज होगा, जो आपको इस मार्केट में न मिले। ब्राइडल शॉपिंग से लेकर मशीन तक कुछ भी खरीद सकती हैं। यह मार्केट नोएडा वालों के लिए एकदम बेस्ट है। सेक्टर 26 की इस मार्केट में 100 रूपये के टॉप से लेकर 1000 रूपये तक के डिजाइनर कपड़े मिलते हैं।

कैसे पहुंचें?

नोएडा सेक्टर 26 की मार्केट पहुंचने के लिए आपको सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। यहां से आप रिक्शे से इस मार्केट तक पहुंच सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP