शॉपिंग करने के लिए हम आए दिन कई तरह की मार्केट्स को एक्स्प्लोर करना काफी पसंद करते हैं। वहीं सस्ते कपड़े खरीदने के लिए अक्सर हम और दिल्ली के सरोजिनी नगर में जाना पसंद करते हैं और तरह-तरह के स्टाइलिश वेस्टर्न और एथनिक वियर भी खरीदते हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि सरोजिनी नगर के अलावा भी ऐसी कई और मार्केट्स हैं जहां से आप न जाने कितनी ही वैरायटी के कपड़े खरीद सकती हैं?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी मार्केट्स जिसे एक्स्प्लोर कर आप खरीद सकती हैं एक से बढ़कर एक आउटफिट्स और वो भी कम से कम दामों में। साथ ही बताएंगे मार्केट्स से जुड़ी कुछ बातें ताकि आप आसानी से वहां जाकर शॉपिंग कर सके।
शांति निकेतन मार्केट
दिल्ली के मयूर विहार की इस मार्केट में आने के लिए आप मेट्रो की सहायता ले सकती हैं। बता दें कि यहां आपको कम से कम दामों में कॉटन की साड़ियां तथा काफी तरह के वेस्टर्न टॉप की भी काफी वैरायटी देखने को आसानी से मिल जाएगी। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन मयूर विहार का फेस 1 है। मेट्रो स्टेशन से मार्केट करीब 5 से 10 मिनट की दूरी पर लगती है। (मजनू का टीला क्यों है खास)
इसे भी पढ़ें : मयूर विहार फेस 1 की आचार्य निकेतन मार्केट क्यों है खास? जानें यहां क्या-क्या मिलता है
विनोद नगर मार्केट
विनोद नगर की वेडनेसडे मार्केट में आपको डेली वियर टॉप से लेकर जींस की काफी सस्ती वैरायटी देखने को मिल जाएगी। बता दें कि साउथ दिल्ली में स्थित इस मार्केट में जाने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो की सहायता लेनी होगी। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन ब्लू लाइन पर स्थित लक्ष्मी नगर है।
इसे भी पढ़ें : Monday Market: करोल बाग में है सबसे सस्ता लेडीज मार्केट
तिलक नगर मार्केट
तिलक नगर के मंगल बाजार में आपको कई तरह के एथनिक और वेस्टर्न वियर करीब 100 रुपये में शुरू ही जाते हैं। बता दें कि इनकी क्वालिटी भी काफी अच्छी आपको देखने को मिल जाएगी। साथ ही यहां पहुंचने के लिए आप पब्लिक व्हीकल की सहायता ले सकती हैं। इसके अलावा आप मेट्रो की ब्लू लाइन पर मौजूद तिलक नगर स्टेशन से भी जा सकती हैं।
अन्य टिप्स
- किसी भी मार्केट में जाने के लिए आप कोशिश करें कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट की ही सहायता लें। (करोल बाग मार्केट से क्या खरीदें)
- ऐसा इसलिए क्योंकि इन मार्केट्स में काफी भीड़ मौजूद होती है, जिसके कारण आपको पर्सनल व्हीकल पर जाने से ट्राफिक जैम का सामना करना पड़ सकता है।
- साथ ही अपने सामान का खास ख्याल रखें क्योंकि जल्दबाजी में भीड़ से भरी इन मार्केट्स में आपका सामान चोरी भी हो सकता है।
अगर आपको सरोजिनी के अलावा सस्ते कपड़ों के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।