सर्दियों की शुरुआत के साथ ही हम सभी नए-नए कपड़े खरीदना शुरू के देते हैं। अगर आप भी इन दिनों न्यू ईयर के लिए नए कपड़े खरीद रही हैं तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। दरअसल हम आपके लिए लेकर आए हैं सिर्फ 300 रुपये के अंदर मिल रही कुछ खूबसूरत कुर्तियां। खास बात यह है कि इन कुर्तियों को खरीदने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
हम सभी न्यू ईयर पार्टी के लिए अपनी फैमिली और फ्रेंड से मिलते हैं। ऐसे में इस दौरान सबसे अलग दिखने के लिए आप इस तरह की कुर्ती पहन सकती हैं। ठंड से बचाने के साथ-साथ खूबसूरत लुक लेने के लिए भी यह परफेक्ट विकल्प है। आप चाहें तो कुर्ती के साथ मैचिंग प्लाजो लेकर कंपलीट सेट भी बना सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःकेवल 500 रुपये से कम में मिलते हैं सर्दियों में पहनने वाली ये चीजें, जानें
सिंपल और अच्छे लुक के लिए आप ऐसी कुर्ती खरीद सकती हैं। इस तरह की कुर्ती पर बने डिजाइन बहुत सिंपल होते हैं इसलिए आप इन्हें आप जींस, सलवार, पजामी या प्लाजो के साथ भी कैरी कर सकती हैं। गर्लिश लुक या कॉलेज पार्टी में भी ऐसी कुर्ती पहनी जा सकती है।
न्यू ईयर पर नई ब्राइड्स को भी बहुत सारी पार्टी में बुलाया जाता है। ऐसे में अगर आप कम से कम खर्च में बढ़िया लुक लेने लिए ऐसी कुर्ती खरीद सकती हैं। इस तरह की कुर्ती लंबी महिलाओं पर बहुत अच्छी लगती है।
कुछ कुर्तियां उम्र को कम दिखाती हैं। ऐसे में अगर आपकी उम्र कम है तो आप सिंपल 2 से 3 कलर के इस्तेमाल से बनी कुर्ती पहन सकती हैं। अगर आप लंबी कुर्ती पहनना पसंद नहीं करती तो आप इसे छोटा भी करवा सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ेंःमात्र 1000 रुपये में मिल जाएंगे आपको ये कुर्ती-प्लाजो के सेट, देखें डिजाइंस
यह सारी कुर्तियां आपको Amazon और Flipkart पर 300 रुपये के अंदर मिल रही हैं। साथ ही अगर आप कुछ और ऑप्शन्स भी चेक करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।
तो ये थी कुछ कुर्तियां जिन्हें आप जेब पर बाहर पहुंचाए बिना आसानी से खरीद सकते हैं। अगर आप इसके अलावा सर्दियों में कोई और ड्रेस कम खर्च में खरीदना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Amazon, Flipkart
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।