herzindagi
how to style floral lehenga in hindi

वेलवेट के फ्लोरल लहंगे को ऐसे पहनेंगी तो दिखेंगी आकर्षक

लहंगे को स्टाइल करने के लिए सबसे पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को समझना जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-12-12, 19:35 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन नए से नए डिजाइन और पैटर्न के ऑउटफिट खरीदते हैं। वहीं आजकल वेलवेट और फ्लोरल ट्रेडिशनल ऑउटफिट को काफी पसंद किया जा रहा है। अक्सर शादियों के लिए हम और आप लहंगा पहनना पसंद करते हैं। इसमें भी वेलवेट को काफी पसंद किया जा रहा है।

अगर आप भी इस वेडिंग सीजन के लिए वेलवेट के फ्लोरल डिजाइन वाले लहंगे को कैरी करने का सोच रही हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताएंगे कैसे कर सकती हैं आप अपने लहंगे को स्टाइल।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Amyra Dastur (@amyradastur93)

 

ऑउटफिट

यह लहंगा डिजाइनर लश्कारा द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर ने यह लहंगा हाल ही में एक वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए कैरी किया था। वैसे तो यह लहंगा वेलवेट फैब्रिक से बनाया गया है। साथ ही इस पर फ्लोरल वर्क किया गया है। हालांकि वैसे तो इसकी कीमत कई ज्यादा होगी, लेकिन आप चाहे तो इसे लोकल डिजाइनर की मदद से भी कस्टमाइज करवा सकती हैं। अगर आप प्लस साइज हैं तो ब्लाउज के लिए फुल स्लीव्स डिजाइन को चुनें। साथ ही गले के लिए डीप वी-नेक को चुन सकती हैं।

MAKEUP WITH VELVET LEHENGA

इसे भी पढ़ें : साड़ी में दिखना चाहती हैं अप-टू-डेट तो इन बातों का रखें ख्याल

ज्वेलरी

ऐसे ऑउटफिट के साथ आप चाहे तो पेस्टल कलर की कुंदन ज्वेलरी को कैरी कर सकती हैं। बता दें कि आप गले में चोकर और मैचिंग इयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। वहीं अगर आप बालों में बन बना रही हैं तो मांग टीके को भी कैरी कर सकती हैं। (शरारा सेट के नए डिजाइन)

FLORAL LEHENGA STYLING

मेकअप

इस तरह का ऑउटफिट कलर दिन के समय ज्यादातर कैरी किया जाता है। इसलिए आप मेकअप के लिए ड्युई बेस को चुनें। साथ ही आप मेकअप के कलर के लिए पिंक को चुनें और मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट करें। आप चाहे तो लिप्स के लिए ग्लॉस का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। (ऐसे रखें सिल्क साड़ी का ख्याल)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें :  मैरून कलर के ये लेटेस्ट सूट के डिजाइंस हैं नए, आप भी करें ट्राई

HAIR WITH LEHENGA

हेयर

बालों के लिए आप ओपन से लेकर बन हेयर स्टाइल तक को चुन सकती हैं। ओपन हेयर के लिए आप बीच वेव ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। इसके अलावा आप चाहे तो स्लीक सिंपल हेयर बन स्टाइल को भी चुन सकती हैं। बन हेयर स्टाइल को सजाने के लिए आप ताजे गजरे का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा। 

 

इसी के साथ अगर आपको यह लहंगा लुक पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।