herzindagi
basant lok market new delhi

Shopping Tips: वसंत लोक मार्केट में मिलता है सारा सामान, जमकर करें शॉपिंग

दिल्ली में बहुत सारे मार्केट है, जहां ढेर सारी शॉपिंग की जा सकती है। मगर एक बार वसंत लोक मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें, जहां आपको ब्रांडेड कपड़े, ज्वेलरी और ढेर सारी चीजें मिलेंगी। ऐसे में अगर आप शादी की शॉपिंग कर रहे हैं, तो इस जगह को जरूर एक्सप्लोर करें।&nbsp; &nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-24, 17:11 IST

नई दिल्ली अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी और बड़ी-बड़ी बिल्डिंग के लिए जाना जाता है। इस शहर की खासियत यह है कि यहां आपको कमाई के साधन से लेकर जरूरत तक का सारा सामान मिल जाएगा। शॉपिंग के शौकीन लोग अक्सर अलग-अलग बाजार एक्सप्लोर करते हैं। 

अगर आप नई दिल्ली में वसंत विहार की तरफ रहते हैं, तो आज हम आपके लिए यहां की सबसे फेमस मार्केट लेकर आए हैं, जहां से आप अपने लिए कपड़ों से लेकर फुटवियर तक का सामान खरीद सकते हैं। मगर यहां आपको ज्यादा ब्रांडेड कपड़े मिलेंगे, अगर आप ब्रांड के कपड़े पहनना पसंद करते हैं तो इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें। 

वसंत लोक मार्केट के बारे में जानें 

बसंत लोक मार्केट को प्रिया मार्केट के नाम से भी जाना जाता है। यहां सर्दियों में ज्यादा भीड़ लगी रहती है, ऐसा इसलिए क्योंकि यहां शॉपिंग करने के साथ-साथ खाने पीने के भी काफी ऑप्शन हैं। यह हैंग-आउट करने के लिए काफी अच्छी जगह भी मानी जाती है। 

Basant lok market in hindi ()

यह रीबॉक, एडिडास और प्यूमा जैसे शोरूम के लिए ज्यादा जाना जाता है। यह मार्केट पीवीआर, सिनेमा थियेटर, शॉपिंग, बुक स्टोर आदि के लिए भी प्रसिद्ध है। साथ ही, यहां आपको नियो प्लेनेट में बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों तथा म्यूजिक की सीडी, डीवीडी भी मिल सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- ठंड से हैं परेशान तो जरूर खरीदें 200 रुपये से भी कम में ये स्टाइलिश ग्लव्स

मॉडर्न मार्केट और ली मार्के वन-स्टॉप शॉप भी यहां मौजूद है, जहां आपको विदेशी और इंडियन टॉयलेट्रीज, ग्रॉसरी आइटम, सब्जियां और फल, फ्रोजन आइटम भी मिल सकते हैं।  

डिजाइनर स्वेटर खरीदें 

Basant lok market in hindi

इस मौसम में ज्यादा गर्म कपड़े ही पहने जाते हैं। ऐसे में अगर आप गर्म कपड़े खरीदने के लिए सोच रहे हैं, तो यहां आपको एक से बढ़कर एक क्वालिटी मिलेगी। साथ ही, यह मार्केट उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो अपने वार्डरोब में अच्छे और डिजाइन वुलन कपड़ों का कलेक्शन रखते हैं। 

यह विडियो भी देखें

इस मार्केट में आपको 500 रुपये लेकर 3000 रुपये तक की कीमत में स्वेटर और कोट आसानी से मिल जाएंगे। अब आपको लग रहा होगा कि इतने पैसे में क्वालिटी क्या ही होगी? लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। यहां मिलने वाले स्वेटर एकदम सही कंडीशन में होते हैं। 

ज्वेलरी की करें खरीदारी 

अगर आप अलग-अलग तरह की ज्वेलरी पहनना पसंद करते हैं, तो इस मार्केट को एक्सप्लोर किया जा सकता है। यहां पर आपको हर तरह की ज्वेलरी जरूर मिल जाएगी। आपको इस मार्केट में कई ऐसी शॉप दिख जाएंगी, आप सोच में पड़ जाएंगे की क्या खरीदूं और क्या नहीं। 

इन मार्केट में आपको फैशनेबल कंगन और डिजाइनर अंगूठियां भी मिल जाएंगी। आप जितनी चाहें अपनी पसंद की ज्वेलरी खरीद सकते हैं, लेकिन ब्रांड की ज्वेलरी काफी महंगी होगी। तो सोच समझकर ही ज्वेलरी ही खरीदें। 

फुटवियर खरीदें 

footwear shopping tips

हम पहले ही बता चुके हैं कि यह मार्केट ब्रांडेड कपड़े और फुटवियर के लिए जानी जाती है। अगर आप अच्छे और महंगे कपड़े खरीद सकते हैं, क्योंकि यहां रीबॉक, एडिडास और प्यूमा जैसे शोरूम के लिए ज्यादा जाना जाता है। (ट्रेंडी ओवर कोट और ब्लेजर मार्केट्स)

यहां मार्केट ब्रांड के जूते और फुटवियर के ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, अगर आपको ऑफिस के लिए जूते, वेडिंग के लिए सैंडल खरीदने हों। इस मार्केट में आपको सब कुछ मिलेगा और वो भी किफायती दामों पर। यहां आपको हर ब्रांड की कॉपी भी मिल जाएगी, जिसे आप खरीदने के लिए सोच सकते हैं। 

खाने-पीने के अनेक ऑप्शन

शॉपिंग के अलावा, इस मार्केट में आपको कई खाने-पीने की भी वैरायटी मिल जाएंगी। अगर आपको शॉपिंग करते समय भूख लगने लगे, तो आप यहां पर मौजूद रेस्टोरेंट में खाने के लिए जा सकते हैं। यहां कई और काफी खूबसूरत रेस्टोरेंट हैं, जिसे खासतौर से लोग एक्सप्लोर करने के लिए आते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Delhi Shopping: दिल्ली की इस मार्केट में बेहद सस्ते में मिल जाएंगी ट्रेंडी जैकेट्स और स्टाइलिश वूलेंस, देखकर सभी पूछेंगे कहां से खरीदा?

ऐसे में अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन हैं, तो यहां का मशहूर चिकन खा सकते हैं। अगर आप स्ट्रीट फूड खाना चाहते हैं, तो वो भी आपको यहां मिलेगा। 

कैसे पहुंचें?

बसंत लोक मार्केट वसंत विहार के पास है। यहां जाने के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो में ट्रैवल करना होगा। इसके बाद आपको मार्केट के लिए रिक्शा मिल जाएगा। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

कैसे लगा हमारा सस्ता और टिकाऊ जुगाड़...हमारे साथ जरूर साझा करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।   

Image Credit- (@pxhere.com)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।