हम सभी को कम पैसों में बढियां क्वालिटी की चीजें खरीदना पसंद होता है ताकि हम अपनी मेहनत की कमाई को बचा सकें। इसके लिए हम कई मार्केट्स में जाते हैं और जाकर सस्ती चीजें खरीदते हैं। दिल्ली में कई मार्केट्स आज भी ऐसी हैं जहां आपको कम से कम दामों में काफी ट्रेंडी कपड़े देखने को मिल जाएंगे।
सर्दी का मौसम चल रहा है और इस मौसम में जैकेट्स और वूलेंस पहने जाते हैं, लेकिन यह सब किसी भी बड़े ब्रांड के स्टोर पर आपको इनके दाम कई ज्यादा मिल जाएंगे। इन्हें अगर आप कम से कम दामों में खरीदना चाहती हैं तो मजनू के टीले की मार्केट में का सकती हैं। आइये जानते हैं इस मार्केट की खासियत और इनसे जुड़ी कुछ विशेष बातें-
मजनू के टीले की क्या है खासियत?
- मजनू के टीले की मार्केट में आपको स्टाइलिश और ट्रेंडी डिजाइन के जैकेट्स में काफी वैरायटी जैसे कि हाफ स्लीव्स, फुल स्लीव्स, बॉम्बर जैकेट्स जैसे कई डिजाइंस और कलर्स मिल जाएंगे।
- यह मार्केट खासकर टूरिस्ट के लिए है और यहां आपको कई इम्पोर्टेड चीजें भी देखने को मिल जाएंगी।
- इस मार्केट को मोनास्ट्री बाजार के नाम से भी जाना जाता है और यहां आपको बुद्ध धर्म से जुड़ी कई विशेष चीजें भी देखने को मिल जाएंगी।
- यह मार्केट के स्ट्रीट मार्केट है और यहां की गलियां भी काफी छोटी हैं तो आप यहां आसानी से बारगेनिंग भी कर सकते हैं।

- कलर ऑप्शन की बात करें तो आपको यहां काफी कूल कलर्स में वूलेन ड्रेसेस भी देखने को मिल जाएंगी।
- इसके अलावा शॉपिंग करके अगर आप थक जाती हैं तो यहां मौजूद कैफ़े आपके मूड को रिफ्रेश कर सकते हैं।
- यहां मौजूद कैफ़े में आपको वीकेन पर सीट्स मिलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां मौजूद कैफ़े ज्यादातर युवा पीढ़ी पसंद करते हैं और वीकेंड पर यहां आते हैं।
कैसे पहुंचे मजनू का टीला?
दिल्ली की इस मार्केट में आकर शॉपिंग करने के लिए आप मेट्रो का सहारा ले सकती हैं। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन विधान सभा है। यह स्टेशन येलो मेट्रो लाइन पर स्थित है।
इसे भी पढ़ें : Indore Shopping Places: इंदौर के इन बाजारों से करें ज्वेलरी की शॉपिंग
मजनू का टीला मार्केट का समय क्या है?
वैसे तो यहां शॉपिंग करने के आप हफ्ते के सातों दिन खुली होती है, लेकिन यह जगह भीड़भाड़ से भरी होती है और यहां आकर शॉपिंग करने के लिए आप कोशिश करें कि दिन के समय आयें। हालांकि, यह बाजार सुबह 11 बजे से लेकर 9 बजे तक खुला हुआ रहता है।
अगर आपको सस्ती जैकेट्स और वूलेंस की शॉपिंग करने के लिए दिल्ली का यह बाजार पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: Herzindagi, Freepik, Shutterstock
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों