herzindagi
best shopping places indore mp

Mere Sheher Ka Jalwa: लेटेस्ट ट्रेंड के कपड़ों की इंदौर के इन बाजारों से करें शॉपिंग

इंदौर में सिर्फ खाने का सामान ही नहीं अच्छा मिलता। बल्कि यहां पर कपड़े भी अच्छे और कम दाम में मिलते हैं। ऐसे में अगर आप इंदौर घूमने जाएं, तो यहां की मार्केट को जरूर एक्सपलोर करें।
Editorial
Updated:- 2024-06-21, 16:16 IST

शॉपिंग करने का शौक हम सभी को रहता है। इसलिए हमें जब भी छुट्टी मिलती है, तो हम अलग-अलग मार्केट को एक्सपलोर करने निकल जाते हैं। कई लोग दिल्ली से गाजियाबाद की मार्केट घूमने आते हैं, तो कई सारे लोग नोएडा, गुरुग्राम की मार्केट घूमना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप इंदौर की तरफ घूमने गए हैं, तो आप वहां पर मौजूद कई सारी मार्केट को एक्सपलोर कर सकते हैं। यहां पर कई सारे ऐसे बाजार हैं, जहां पर सस्ते दाम में अच्छे कपड़े मिल जाते हैं। चलिए आर्टिकल में बताते हैं। इन मार्केट के बारे में।

एमटी क्लॉथ मार्केट इंदौर 

Mt Clothes market

बड़े शेखावत मार्केट में स्किन एमटी क्लॉश मार्केट इंदौर की सबसे पुरानी मार्केट में से एक है। इस मार्केट को सबसे ज्यादा कपड़ों के लेटेस्ट फैशन के लिए ही जाना जाता है। यहां पर आपको अलग-अलग डिजाइन की कुर्तियां, सलवार सूट, फैब्रिक के कपड़े और हाथ की कढ़ाई की साड़ियों के डिजाइन मिल जाएंगे। साथ ही, आप चाहें तो यहां से शादी में देने के लिए भी साड़ी और सूट की शॉपिंग कर सकती हैं। मार्केट में बस आपको मोलभाव अच्छे से करना पड़ेगा। तभी आप सस्ते में अपने लिए लेटेस्ट डिजाइन के कपड़ों की खरीदारी कर पाएंगी। यह मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है और रात 9 बजे बंद हो जाती है। 

सीतलामाता बाजार इंदौर

Indore market places

इदौंर की फेसम मार्केट में से एक है सीतलामाता बाजार। यहां से आप शादी का पूरा सामान खरीद सकती हैं। यहां पर शादी में पहनने वाली साड़ी से लेकर दुल्हन के लहंगे की भी अच्छी कलेक्शन मिलती हैं। इस मार्केट में कई सारी दुकानें ऐसी हैं, जो सिर्फ इन चीजों के लिए सबसे ज्यादा फेमस है। आप चाहें, तो यहां से कपड़ों के अलग-अलग फैब्रिक की शॉपिंग भी कर सकती हैं। मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है और रात को 11 बजे बंद हो जाती है। 

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: स्ट्रीट शॉपिंग करते हुए नहीं करनी चाहिए ये गलतियां

तिब्बती बाजार इंदौर

Indore shopping market

इंदौर का तिब्बती बाजार भी लगता है। यहां पर आपको पहाड़ी लोगों के सारे सामान मिल जाएंगे। इसमें आपको उनके ट्रेडिशनल कपड़ों से लेकर रोजाना पहनने वाली पोशक भी मिल जाएगी। लेकिन यह बाजार गर्मियों में थोड़ा कम खुलता है। आप यहां से हैंडक्राफ्ट डिजाइन वाले कपड़ों की खरीदारी भी कर सकती हैं। यहां सभी सामान सही और कम पैसों में मिलता है।सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।

अगर आप भी इंदौर घूमने का प्लान कर रहे हैं, तो इन मार्केट को अपनी लिस्ट में शामिल कर लें। इसे ध्यान में रखकर आप मार्केट को अच्छे से एक्सपलोर कर पाएंगे। साथ ही, आपको कपड़ों की खरीदारी करने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: Affordable Shopping: कम दामों में ब्रांडेड चीजों की शॉपिंग करने के लिए ये टिप्स आएंगी काम

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik/ Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।