पंजाबी जूती पहनना है पसंद तो अमृतसर के इन बाजारों को करें एक्सप्लोर

अगर आपको अपने लुक को परफेक्ट बनाना है तो इसके लिए शॉपिंग करने की जरूरत है। 

jutti shopping in amritsar
jutti shopping in amritsar

कई सारी महिलाएं होती हैं जिन्हें शॉपिंग का काफी क्रेज होता है। इसके लिए वो अलग-अलग मार्केट को एक्सप्लोर करती हैं। लेकिन कई बार हमारे यहां की लोकल मार्केट में वो चीज अच्छी नहीं मिलती है जो एक स्टेट की फेमस होती है। पंजाबी जूती के कई सारी कलेक्शन आपको अपने आसपास की लोकल मार्केट में मिल जाएंगे। लेकिन वैसा काम शायद ही मिले। ऐसे में आप जब अमृतसर घूमने जाए तो वहां की फेमस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। इन मार्केट में आपको कम दाम में अच्छे डिजाइन वाली पंजाबी जूती मिल जाएगी।

अमृतसर की हॉल मार्केट

Jutti market in amritsar

अमृतसर की सबसे फेमस मार्केट में से एक है हॉल मार्केट। इस मार्केट में आपको पंजाबी स्टाइल कपड़ों के साथ-साथ अच्छी जूतियां भी मिल जाएंगी। यहां से आप 250 से 500 की रेंज में खरीद सकती हैं। इस मार्केट में आपको सारे लेटेस्ट डिजाइन मिलेंगे। जैसे- मिरर वर्क जूती, थ्रेड वर्क जूती और गोटा पट्टी वर्क जूती। इन्हें आप पटियाला सूट, साड़ी या तक की आप वेस्टर्न वियर के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस मार्केट से आप पटियाला सूट भी खरीद सकती हैं इसकी कलेक्शन भी यहां पर काफी अच्छी मिलती है। इस मार्केट से आप घर के अन्य सामान भी खरीद सकती हैं।

अमृतसर की कृष्णा मार्केट

Jutti market in amritsar punjab

अगर आप दिल्ली की कृष्णा मार्केट घूमते-घूमते बोर हो गई है तों इस बार अमृतसर की कृष्णा मार्केट (जंपसूट के लिए फेमस दिल्ली मार्केट) घूम सकती हैं। ये मार्केट भी दिल्ली की मार्केट जितनी बड़ी है। जिसमें हर तरीके का सामान अच्छा मिलता है। इस मार्केट से आप अपने लिए पंजाबी जूती की शॉपिंग कर सकती हैं। यहां पर आपको हर एक लेटेस्ट डिजाइन की जूती मिलेगी। जिसे आप 200 से 500 की रेंज में खरीद सकती हैं। आप यहां से पार्टी वियर जूती भी ले सकती हैं जिन्हें आप अपने आउटफिट से मैच करके स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अमृतसर घूमने जा रहे हैं तो इन सस्ते मार्केट में जमकर करें शॉपिंग

अमृतसर की लाहौरी गेट मार्केट

Shopping jutti in market

लाहौरी गेट मार्केट अमृतसर का सबसे सस्ता और काफी पुराना बाजार है। यहां आपको सस्ते कपड़ों से लेकर फुटवियर (दिल्ली की फेमस फुटवियर मार्केट) तक मिल जाएंगे। यहां से आप हर एक तरह के जूती डिजाइन को खरीद सकती हैं। इस मार्केट की खास बात ये है कि यहां पर दुकानों पर भी आपको कम रेंज में अच्छी जूती मिलेगी। आप चाहे तो हैवी वर्क वाली जूती भी खरीद सकती हैं वरना आपको हल्के वर्क में भी जूती मिल जाएगी।

कई सारी लड़कियां हैं जो अपनी शादी के लिए भी जूती की शॉपिंग इस मार्केट से करती हैं। यहां पर जूती 200 से शुरू होकर 300 तक में अच्छे डिजाइन में मिल जाएगी। इसके अलावा आप यहां से फुलकारी चुन्नी, ब्लाउज, हैंडीक्राफ्ट आइटम और घर का जरूरी सामान भी खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ये हैं मोहाली के फेमस और सस्ते मार्केट्स, जमकर कर सकते हैं खरीदारी

अगर आप कभी भी अमृतसर जाएं तो इन मार्केट को एक्सप्लोर करना न भूले। यहां से आप पंजाब के प्रसिद्ध परिधान खरीद सकती हैं और स्टाइल करके खूबसूरत लग सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Shutterstock/ Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP