जयपुर को राजस्थान का सबसे बड़ा शहर कहा जाता है और यह अपने प्राचीन स्मारकों, किलों, सुंदर महलों और पारंपरिक संस्कृति के लिए जाना जाता है। इस जगह की खूबसूरती के कारण अक्सर लोग यहां पर आना पसंद करते हैं। पिंक सिटी के नाम से जाने जाना वाला जयपुर सिर्फ घूमने के लिए ही नहीं, बल्कि शॉपिंग के लिए भी एक बेहतरीन जगह है। यहां पर कई शॉपिंग मार्केट, लोकल मार्केट और होलसेल मार्केट आदि मौजूद हैं, जो आपके शॉपिंग एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर ले जाती हैं।
जयपुर में जब आप शॉपिंग करती हैं तो आपको यहां पर बैग्स जरूर खरीदने चाहिए। जयपुर में आपको बेहद ही कलरफुल और वाइब्रेंट बैग्स मिलते हैं। जिन्हें केजुअल्स से लेकर डे आउट या फिर कॉलेज आदि में आसानी से कैरी कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको जयपुर में मौजूद कुछ ऐसी ही मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप बेहद किफायती दाम में खूबसूरत हैंडबैग्स खरीद सकती हैं-
हवा महल बाजार (Hawa Mahal Bazaar)
जयपुर का हवा महल पूरी दुनिया में फेमस है और इसी तरह हवा महल बाजार भी उतना ही प्रसिद्ध है। अगर आप जयपुर में ऑथेंटिक राजस्थानी प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपको हवा महल बाजार अवश्य जाना चाहिए। यूं तो आप यहां से ज्वैलरी से लेकर होलसेल में साड़ी खरीद सकती हैं। लेकिन यहां पर मिलने वाले लेदर बैग्स (लेदर बैग्स के हैक्स) इस जगह की खासियत है। अगर आप यहां पर हैं तो ऐसे में छोटे स्लिंग बैग्स से लेकर ट्रेवल बैग्स आसानी से खरीद सकती हैं। इस बैग्स में आपको कई शेप्स व साइज आसानी से मिल जाएंगे।
यह भी पढ़ें:गर्मियों के लिए करनी है सस्ती शॉपिंग? नई दिल्ली की इन मार्केट में जाएं
बापू बाजार (Bapu Bazaar)
सांगानेरी गेट और नए गेट के बीच शहर के केंद्र में स्थित बापू बाजार एक वन स्टॉप शॉपिंग डेस्टिनेशन है। यह बाजार जयपुर में काफी पॉपुलर है और लोकल लोगों से लेकर टूरिस्ट अक्सर इस स्थान से शॉपपिंग करना पसंद करते हैं। यहां पर आपको ना केवल कम दाम में कपड़े, बल्कि जूते और बैग्स भी आसानी से मिल जाएंगे। यहां पर ऐसी कई दुकाने हैं, जहां से आप राजस्थानी प्रिंट के खूबसूरत मल्टीकलर बैग्स को खरीद सकती हैं। डिफरेंट शेप्स व साइज के बैग्स देखकर आपका मन उन्हें खरीदने का अवश्य करेगा। बता दें कि बापू बाजार रविवार को बंद रहता है।
त्रिपोलिया बाजार (Tripolia Bazaar)
अगर आप जयपुर में हैं तो ऐसे में आपको एक बार त्रिपोलिया बाजार में खरीदारी करने अवश्य जाना चाहिए। त्रिपोलिया बाजार छोटी चौपड़ और माणक चौक के बीच स्थित है। यूं तो यह स्थान अपने हैंडीक्राफ्ट आइटम्स (बेस्ट हेंडीक्राफ्ट शॉपिंग प्लेसेस), बैंगल्स और ज्वैलरी के लिए जाना जाता है। लेकिन अगर आप एक स्टाइलिश और खूबसूरत बैग खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आप त्रिपोलिया बाजार को आसानी से एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर आपको कई स्ट्रीट शॉप्स मिलेंगी, जहां से आप खूबसूरत राजस्थानी हैंडबैग्स व अन्य आइटम खरीद सकते हैं। अगर आपके बारगेनिंग स्किल्स शॉर्प हैं तो आप त्रिपोलिया बाजार विजिट करने की प्लानिंग कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश के भिंड में इन सस्ते मार्केट में आप भी करें जमकर शॉपिंग
किशनपोल बाजार (Kishanpole Bazaar)
जयपुर में मौजूद किशनपोल बाजार एक बेहद ही फेमस बाजार है। यह बाजार मुख्य रूप से अपने रिच कलर के लिए जाना जाता है। किशनपोल बाजार में करीबन 350 दुकानें हैं और इसलिए यहां पर आपको लगभग हर चीज मिल जाती है। यूं तो लोग मुख्य रूप से वुडन फर्नीचर खरीदने के लिए किशनपोल बाजार जाते हैं, लेकिन इसके अलावा आप यहां पर खूबसूरत राजस्थानी कपड़ों से लेकर बैग्स आदि भी खरीद सकती हैं। चांदपोल मेट्रो स्टेशन के करीब यह मार्केट सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है।
तो अब आप भी जयपुर की इन मार्केट्स को जरूर एक्सप्लोर करें और बेहद ही खूबसूरत हैंडबैग्स कम दाम में खरीदें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों