herzindagi
market in delhi for groom

दूल्हे की शॉपिंग करने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली में मौजूद ये मार्केट्स

शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट के बारे में जानना जरूरी होता है। इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-24, 12:30 IST

शादी का दिन दूल्हा-दुल्हन के लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए वे दोनों ही स्पेशल दिखना पसंद करते हैं। हालांकि दुल्हन की शॉपिंग के लिए आपको कई दुकाने व मार्केट्स आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन दूल्हे की शॉपिंग करने के लिए आपको दिल्ली की मार्केट्स में कई दुकाने आसानी से मिल जाएंगी।

ज्यादा चीजों की शॉपिंग करके भी पैसे बचाना किसको पसंद नहीं होता है? तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं दिल्ली की कुछ बेस्ट मार्केट्स के बारे में जहां से आप दूल्हे के लिए आसानी से शॉपिंग कर सकते हैं। साथ ही बताएंगे इन मार्केट्स से जुड़ी कुछ खास टिप्स।

तिलक नगर मार्केट 

local delhi market for wedding shopping

दिल्ली के पश्चिम में स्थित यह मार्केट काफी बड़ी है। वहीं यहां आपको पगड़ियां, नोटों की माला जैसी कई चीजें आसानी से मिल जाएंगी। यह सभी दुकाने आपको एक साथ मार्केट के शुरुआत में ही देखने को नजर आ जाएंगी। वहीं आपको यहां कैजुअल से लेकर शादी वियर तक के लिए कपड़े मिल जाएंगे।

तिलक नगर मार्केट का समय 

दिल्ली की यह मार्केट सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 बजे तक में आसानी से मिल जाएंगी। वहीं यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है।

तिलक नगर मार्केट में कैसे पहुंचे?

यहां आने के लिए आप मेट्रो ले सकती हैं। वहीं शाम के समय काफी भीड़ रहती है। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर ही है। 

 इसे भी पढ़ें : कम दाम में फैंसी साड़ी खरीदने के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स हैं बेस्ट

चांदनी चौक मार्केट 

मुघलों के जमाने में स्थापित की गई इस मार्केट में आपको वेडिंग से जुड़ी हर तरीके की छोटी-बड़ी चीजें देखने को आसानी से मिल जाएगी। वहीं आपको यहां रिटेल के अलावा होलसेल दामों वाली भी दुकाने देखने को मिल सकती हैं। इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिए आप यहां के बारे में थोड़ी जानकारी लेकर ही आए ताकि आप समय बचाकर आसानी से यहां से खरीदारी कर पायें।

यह विडियो भी देखें

कैसे पहुंचे चांदनी चौक मार्केट?

इस मार्केट में आने के लिए आप मेट्रो या किसी पब्लिक व्हीकल का ही सहारा लें और प्राइवेट व्हीकल लाने से बचें।

चांदनी चौक मार्केट का समय 

दिल्ली की यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहती है। इस मार्केट में शॉपिंग करने के लिए कोशिश करें कि आप दिन के समय ही आए और शाम तक सभी चीजें खरीद लें। 

  इसे भी पढ़ें : Wedding Shopping :  केवल ट्रेंडी लहंगे ही नहीं, इस मार्केट से हो सकती है पूरी वेडिंग शॉपिंग

राजौरी गार्डन मार्केट 

 Rajouri Garden Market For Wedding Shopping

एक्सपेंसिव और डिजाइनर दिखने वाले कपड़ों की शॉपिंग करना चाहते हैं या बड़े ब्रांड के शो रूम को एक्स्प्लोर करना चाहते हैं तो यह मार्केट आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगी। बता दें कि इस मार्केट में आपको दूल्हे के लिए शेरवानी से लेकर फुटवियर तक में काफी बड़ा कलेक्शन देखने को नजर आ जाएगा।

राजौरी गार्डन मार्केट का सम

यह मार्केट करीब सुबह 11 बजे सेय  लेकर रात 9 बजे तक खुली रहती हैं। आप यहां दिनभर में किसी भी समय आ सकती हैं और शॉपिंग कर सकती हैं। 

राजौरी गार्डन मार्केट में कैसे पहुंचे?

यह एरिया शाम के समय काफी भीड़भाड़ से भरा हुआ रहता है, इसलिए आने के लिए आप ब्लू लाइन मेट्रो का इस्तेमाल करें।

 

 

अगर आपको दूल्हे की शॉपिंग करने के लिए दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।