ये हैं दिल्ली के बेस्ट कॉस्मेटिक मार्केट्स, शादी के लिए आप भी जमकर करें शॉपिंग

अगर आप भी अपनों की शादी के लिए सस्ते में जमकर कॉस्मेटिक सामान की खरीदारी करना चाहते हैं, तो दिल्ली के इन बेहतरीन मार्केट्स का रुख कर सकते हैं।

 

famous cosmetic markets in delhi

Top cosmetic markets in delhi: सजना-संवरना भाल किसे पसंद नहीं होता है। खासकर महिलाएं अपने आप को संवारने के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक चीजों का इस्तेमाल करती हैं।

अगर घर में किसी की शादी हो या फिर दोस्त के घर शादी हो तो महिलाएं संवरने के लिए काफी कीमती कॉस्मेटिक चीजों का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन कई बार कॉस्मेटिक सामानों का दाम इतना अधिक होता है कि महिलाओं के बजट के बाहर होता है।

अगर आप भी दिल्ली या दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और शादी आदि खास मौकों पर संवरने के लिए सस्ते में जमकर कॉस्मेटिक सामानों की खरीदारी करना चाहते हैं, तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।

इस आर्टिकल में आपको दिल्ली में स्थित ऐसे सस्ते और फेमस मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से 1-2 हजार में झोला भाकर कॉस्मेटिक सामानों की खरीदारी कर सकते हैं।

सदर बाजार (Sadar Bazar, delhi)

Sadar Bazar, delhi

दिल्ली जैसे बड़े महंगे शहर में सस्ते दामों पर खरीदारी करने की बात होती है, तो सदर बाजार का नाम जरूर लिया जाता है। यह मार्केट सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पुरे भारत सस्ते सामानों के लिए प्रसिद्ध माना जाता है।

सदर बाजार कपड़े या इलेक्ट्रॉनिक सामान के अलावा कॉस्मेटिक सामानों के लिए भी प्रसिद्ध माना जाता है। यह बाजार सस्ते और लिपस्टिक, वॉटरप्रूफ लिपस्टिक, नेल पॉलिश, स्किन क्रीम और फाउंडेशन आदि सामानों के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां 100-200 रुपये के अंदर ब्रांडेड कॉस्मेटिक सामान मिल जाते हैं। यहां खुदरा से लेकर थोक में कॉस्मेटिक सामान खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़े:दिल्ली में कर रही हैं शॉपिंग तो इन चीजों को जरूर खरीदें

गाजियाबाद कॉस्मेटिक मार्केट (Ghaziabad Cosmetic Market)

Ghaziabad Cosmetic Market

दिल्ली-एनसीआर में मौजूद किसी फेमस और सस्ते कॉस्मेटिक का जिक्र होता है, तो गाजियाबाद कॉस्मेटिक मार्केट का नाम जरूर लिया जाता है। इस मार्केट के बारे में बोला जाता है कि यहां सामान रद्दी के भाव मिल जाते हैं।

गाजियाबाद कॉस्मेटिक मार्केट से आप सस्ते में ब्रांडेट मेकअप आइटम जैसे-लिपस्टिक, प्राइमर, ब्लशर, आईशैडो, फाउंडेशन, आईलाइनर और काजल जैसे अन्य सामानों को बेहद कम दाम पर खरीद सकते हैं। यह मार्केट सिर्फ कॉस्मेटिक सानामों के लिए भी नहीं, बल्कि चूड़ियों के लिए भी प्रसिद्ध है।(भारत के सबसे सस्ते मार्केट!)

सरोजनी नगर मार्केट (Sarojini nagar market)

Sarojini nagar market

सरोजनी नगर मार्केट सस्ते सामानों के लिए सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि अन्य कई राज्यों में भी फेमस है। यहां लेटेस्ट कपड़े तो सस्ते मिलते ही है, साथ यहां सस्ते दामों पर कॉस्मेटिक सामान भी मिल जाते हैं।

कहा जाता है कि सरोजनी नगर मार्केट में पैर से लेकर सिर तक के हर तरह के कॉस्मेटिक आइटम बहुत काम दाम पर मिल जाते हैं। इस मार्केट में 20-30 रुपये में नेल पॉलिश, 100 रुपये में ब्लीच और 150 रुपये में फेशियल किट से लेकर प्राइमर, ब्लशर, आईशैडो, फाउंडेशन और आईलाइनर तक 100-200 रुपये के अंदर मिल जाते हैं।(इन मार्केट्स से खरीदें सिल्क की साड़ी)

लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market)

Lajpat Nagar Market

लाजपत नगर मार्केट पूरे दिल्ली में सस्ते सामानों के लिए प्रसिद्ध है। इस मार्केट में खरीदारी के लिए नोएडा, हरियाणा, पंजाब और गाजियाबाद से लेकर गुरुग्राम तक के लोग खरीदारी करने पहुंचते हैं।

यहां मार्केट जिस तरह सस्ते-सस्ते कपड़ों के फेमस है, ठीक उसी तरह कॉस्मेटिक समानों के लिए भी फेमस है। कहा जाता है कि इस मार्केट में आईशैडो, फाउंडेशन, आईलाइनर, काजल और क्रीम से लेकर हेयर एक्सेससरीज बहुत सस्ते में मिल जाते हैं। लाजपत नगर मार्केट आर्टिफिशियल ज्वेलरी के लिए भी फेमस माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के 3 मशहूर बाजार, जहां मिलता है सबसे सस्ता सामान


दिल्ली के अन्य कॉस्मेटिक मार्केट

इन सभी मार्केट्स के अलावा भी दिल्ली में ऐसे कई मार्केट्स मौजूद हैं जहां आप सस्ते में कॉस्मेटिक सामानों की खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए चांदनी चौक, जनपथ, करोल बाग मार्केट और राजौरी गार्डन मार्केट भी जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-anar-growth,i.ytimg.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP