Bridal Shopping : दिल्ली की इन मार्केट से खरीदे जा सकते हैं सस्ते ब्राइडल चूड़े

Market For Bridal Shopping : ज्यादातर दुल्हनें आजकल सिंपल तरह के चूड़े पहनना पसंद करती हैं। 

choora market in delhi

(Best Bridal Chura Shop Near Me) शादी करना हर लड़की का सपना होता है। जिसके लिए वे खूब सारी शॉपिंग भी करती दिखाई देती हैं।

होने वाली दुल्हनें अपने वेडिंग ऑउटफिट से लेकर ब्राइडल चूड़े तक हर चीज बेस्ट क्वालिटी और डिजाइन की खरीदना पसंद करती हैं। लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी भी हैं जिन्हें ब्राइडल शॉपिंग की जानकारी जरा कम होती है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे दिल्ली की उन मार्केट्स के बारें में जहां से आप अपनी शादी के लिए ब्राइडल चूड़ा खरीद सकती हैं, जानें।

चांदनी चौक की मार्केट (Chandni Chowk Market)

chandni chowk market
  • चांदनी चौक की ये मार्केट ब्राइडल शॉपिंग के लिए बेहद मशहूर है।
  • यहां आपको होलसेल रेट पर ब्राइडल चूड़े खरीदने को मिल जाएंगे।
  • साथ ही इस मार्केट में आपको कई तरह के अलग-अलग डिजाइन की वैरायटी भी देखने को मिल जाएंगी।
  • कोशिश करें कि आप अपनी ड्रेस को साथ लेकर ही जाएं।
  • इस मार्केट से शॉपिंग करने के लिए आप मेट्रो का ही इस्तेमाल करें।
  • यहां के नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम 'चांदनी चौक' है।
  • यह मार्केट रविवार के दिन बंद रहती है।

इसे भी पढ़ें :Jewellery Designs: महाराष्‍ट्र में महिलाएं पहनती हैं ये पारंपरिक नथ, आप भी देखें खूबसूरत डिजाइंस

राजौरी गार्डन की मार्केट (Rajouri Garden Market)

rajouri garden market shopping
  • अगर आप थोड़ी क्लासी चीजें खरीदना पसंद करती हैं, तो यकीन मानिए राजौरी गार्डन की यह मार्केट आपके लिए ही बनी है।
  • ऐसा इसलिए क्योंकि इस मार्केट के दाम भले ही दिल्ली की बाकी मार्केट से ज्यादा हैं।
  • लेकिन यहां मौजूद वैरायटी बेहद यूनिक और क्लासी है।
  • इस मार्केट से शॉपिंग करने के लिए आप मेट्रो का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • राजौरी गार्डन स्टेशन यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन है।
  • यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है।

इसे भी पढ़ें :Wedding Shopping : केवल ट्रेंडी लहंगे ही नहीं, इस मार्केट से हो सकती है पूरी वेडिंग शॉपिंग

तिलक नगर की मार्केट (Tilak Nagar Market)

tilak nagar market
  • अगर आपको पंजाबी स्टाइल ब्राइडल चूड़ा खरीदना हो तो आप तिलक नगर की मार्केट को एक्स्प्लोर कर सकती हैं।
  • आपको यहां पर ठीक-ठाक दाम में एक से बढकर एक डिजाइन वाले चूड़े देखने को मिल जाएंगे।
  • आपको बता दें कि यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है।
  • यहां आपको नाम वाले चूड़े भी देखने को मिल जाएंगे।

Recommended Video

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हो तो आप यहां से अपनी शादी के लिए ब्राइडल चूड़ा खरीद सकती हैं और अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP