Saree Market: खुद कस्टमाइज करवा रही हैं साड़ी तो दिल्ली की इस मार्केट से खरीदें सस्ता और बेस्ट मटेरियल, कम पैसों में मिलेगा डिजाइनर लुक

साड़ी को स्टाइल करने के लिए आपको अपने लुक के हिसाब से ही मटेरियल खरीदना चाहिए। इसके लिए आप कलर कॉम्बिनेशन का खास ख्याल रखें।

best  delhi market to buy material for customised saree

शॉपिंग करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन कई मार्केट्स को एक्स्प्लोर करना भी काफी पसंद करते हैं। बदलते दौर एमी आजकल रेडीमेड के अलावा हम अपने लुक को खुद कस्टमाइज करना ज्यादा पसंद करते हैं। खासकर इन सेलेब्रिटी साड़ी लुक्स को री-क्रिएट किया जाता है।

साड़ी की बात करें तो यह एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में पहनी जाती है। तो चलिए आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताने वाले हैं जहां से आप जहां से साड़ी को कस्टमाइज करवाने के लिए मटेरियल खरीद सकते हैं। इस मार्केट का नाम है कतरन मार्केट।

कतरन मार्केट की खासियत क्या है?

market tips

  • कतरन मार्केट में आपको लगभग हर तरीके के फैब्रिक में अनगिनत वैरायटी के डिजाइंस और कलर ऑप्शन देखन एको मिल जाएंगे।
  • फैब्रिक में आपको यहां नेट, साटन, सिल्क, चिकनकारी और हैण्डमेड में काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगी।
  • यहां आपको फैब्रिक के अलावा लेस में भी काफी वैरायटी और डिजाइन भी आसानी से मिल जाएंगे।
  • वहीं आपको इस मार्केट में रेडीमेड ब्लाउज भी देखने को मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:Delhi Shopping: दिल्ली की इस मार्केट में बेहद सस्ते में मिल जाएंगी ट्रेंडी जैकेट्स और स्टाइलिश वूलेंस, देखकर सभी पूछेंगे कहां से खरीदा?

कतरन मार्केट जाने का सही समय क्या है?

lace designs ()

  • हालांकि, यह मार्केट सातों दिन खुली रहती है, लेकिन यहां की कई दुकाने बुधवार के दिन बंद रहती है।
  • इस मार्केट में आपको स्ट्रेट शॉप्स ज्यादा देखने को मिलेंगी।
  • वहीं यह मार्केट लगभग सुबह 11 बजे से लेकर 9 बजे तक खुली रहती है।

कैसे पहुंचे कतरन मार्केट?

अगर आप मेट्रो से इस मार्केट में आना चाहती हैं तो ग्रीन लाइन मेट्रो का इस्तेमाल कर सकती हैं। पश्चिम दिल्ली की इस मार्केट का नजदीकी मेट्रो स्टेशन पीरा गढ़ी है।

इसे भी पढ़ें : Wedding Shopping: शादी की सस्ती शॉपिंग करने के लिए नई दिल्ली की इन मार्केट्स का लगाएं चक्कर, मिलेंगी कम दामों में बढ़िया चीजें

katran market

इन बातों का रखें ख्याल

  • किसी भी मार्केट में जाने से पहले वहां के बारे में अच्छी तरह से जान लें।
  • वहीं यहां मौजूद दुकानों को सही तरीके से एक्स्प्लोर करके दामों को आपस में कंपेयर जरूर करें।

अगर आपको साड़ी कस्टमाइज करवाने का मटेरियल और फैब्रिक खरीदने के लिए दिल्ली का यह बाजार पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: freepik

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP