ओट्स को डाइट में शामिल करने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं। इसलिए कई बार डॉक्टर भी सलाह देते हैं कि आप इसका नियमित सेवन करते रहें। आजकल बाजार में भी अलग-अलग फ्लेवर के ओट्स मिलने लगे हैं क्योंकि ओट्स से तैयार डिश टेस्टी होने के साथ-साथ सेहतमंद भी होती हैं। ज्यादातर लोगों को लगता है कि इसे बनाना बहुत ही मुश्किल भरा काम है। लेकिन, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लेमन ओट्स को बनाना बेहद ही आसान है।
लेमन ओट्स मसालेदार और स्वादिष्ट होते हैं। इसे घर में महज़ कुछ ही मिनटों में बनाया जा सकता है। जब भी आपका कुछ चटपटा और हेल्दी खाने का मन हो, तो आप यह रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। इसमें नींबू के रस के साथ कुछ मसालों का इस्तेमाल किया जाता है, जो इस डिश को और भी खास बनाते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं लेमन ओट्स कीआसान रेसिपी के बारे में...
यह विडियो भी देखें
Image Credit- (@Youtube)
ब्रेकफास्ट में ट्राई करें लेमन ओट्स की यह आसान रेसिपी।
लेमन ओट्स बनाने के लिए एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें जीरा डाल दें।
अब इसमें दाल और सभी मसालों को डाल दें और अच्छी तरह से पका लें।
जब मसाले अच्छी तरह से पक जाएं तो इसमें ओट्स डाल दें और मध्यम आंच पर पकाएं।
जब ओट्स थोड़े पक जाए तब उसमें नींबू का रस मिला दें। नींबू डालने के बाद ओट्स को 5 मिनट तक पकाएं।
बस आपके लेमन ओट्स तैयार हैं। अब इसमें ऊपर से मूंगफली डालें और गर्मागर्म सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।