नूडल्स भले ही जापान की शान हैं, लेकिन कोरियन्स में भी नूडल्स को लेकर अलग ही दीवानापन देखने को मिलता है। नूडल्स की कई सारी वैरायटीज कोरियन्स के बीच काफी ज्यादा पसंद की जाती है। हम खुद आपको अब तक न जानें कितनी सारी रेसिपीज बता चुके हैं। अब एक बार फिर से नूडल की नई रेसिपी लेकर आए हैं। इस नूडल रेसिपी की खास बात यह है कि इसे एक शो के दौरान ईजाद किया गया था।
दरअसल, मैंने कुछ दिनों पहले ही एक के-ड्रामा देखा था, 'बैकस्ट्रीट रूकी'। यह ड्रामा दो ऐसे कैरेक्टर्स पर आधारित है, जो अपने-अपने स्ट्रगल से गुजर रहे हैं। शो की लीड एक्ट्रेस बचपन में एक बड़ी उम्र के लड़के से मिलती है और दिल दे बैठती है। वह फिर उसे कॉलेज के दिनों में मिलती है, लेकिन कुछ पलों के लिए। एक्टर एक कंवीनियंस स्टोर का ओनर है। वह अपने यहां पार्ट टाइमर रखने के लिए एक ऐड शॉप के बार चिपका देता है। एक दिन वहां से गुजरते हुए लड़की की नजर उस पर पड़ती है और वह अपने क्रश की ओर खींची चली आती है। वह पार्ट टाइमर के रूप में काम करती है और फिर दोनों के बीच कई दिलचस्प मोमेंट्स दिखाए जाते हैं। कुछ खट्टे-मीठे ट्विस्ट और टर्न्स के बाद कहानी अच्छे नोट पर खत्म होती है।
खैर, इरादा आपको कहानी के साथ यह भी बताने का था कि इसी शो में लीड्स अपने स्टोर में लोगों को लुभाने के लिए एक डिश ईजाद करते हैं। कोल्ड नूडल्स और ट्राइप (एक तरह का मीट) को मिलाकर वे एक डिश तैयार करते हैं और लोगों को वो डिश बहुत पसंद आती है।
मैंने भी जब पर्दे पर इस डिश को देखा था, तो इसे खाने का बड़ा मन किया था। फिर सोचा इसकी रेसिपी आपको भी बतानी जरूरी है। बस इसी कारण से अपनी इस स्पेशल सीरीज में हम आपको बिबिम्योन गोपचांग की रेसिपी बताने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: K- Obsessed: स्पाइसी सीफूड वाला नूडल सूप बनाने के लिए ये रेसिपी करें फॉलो
दरअसल, ये दोनों अलग-अलग चीजें हैं, जिसे शो में एक साथ मिलाकर बनाया गया था। बिबिम्योन एक कोरियाई नूडल है जिसमें नूडल्स को काफी चटपटे और मसालेदार सॉस के साथ बनाया जाता है। नूडल्स आमतौर पर गेहूं के आटे या स्टार्च से बनाए जाते हैं और सॉस में अक्सर गोचुजंग (कोरियाई लाल मिर्च का पेस्ट), सोया सॉस, चीनी, तिल का तेल और विभिन्न सब्जियां शामिल होती हैं। यह एक स्वादिष्ट और मसालेदार व्यंजन है जिसे सब्जियों, उबले अंडे, या मीट जैसी टॉपिंग्स के साथ सर्व किया जाता है।
यह विडियो भी देखें
वहीं, गोपचांग ग्रिल्ड स्टर फ्राई हुए एनिमल इंटेस्टाइन को कहते हैं। यह एक लोकप्रिय व्यंजन है, जिसका आनंद अक्सर डिपिंग सॉस के साथ लिया जाता है। आमतौर पर खाना पकाने से पहले आंतों को अच्छी तरह से साफ किया जाता है और इसे मैरिनेट करके फिर स्टर फ्राई किया जाता है। शो में नूडल्स में गोपचांग मिलाकर उनका मजा लेते हुए दिखाया गया था।
इसे भी पढ़ें: K- Obsessed- नूडल्स खाकर हो गई हैं बोर, तो अबकी बार बनाएं कोरिया वाला तीखा रामेन
यदि आपको सोमयोन नूडल्स नहीं मिल रहे हैं, तो इसकी जगह पर सोबा या रामेन नूडल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप इसमें चीनी नहीं मिलाना चाहते हैं, तो उसकी जगह थोड़ा-सा शहद डाल लें और नॉन-वेज न खाने के वालों के लिए इसमें पनीर या सोयाबीन भी डाला जा सकता है।
अब इस रेसिपी को आप भी ट्राई कीजिएगा और अपने अनुभव हमारे साथ जरूर शेयर करना। हम आगे भी ऐसी यूनिक रेसिपीज के बारे में आपको बताते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।