इंदौर में सडकों के किनारे सुबह-सुबह ठेले पर स्वादिष्ट चूड़ा पोहा मिलता है। वहां के निवासी और सैलानी सुबह के नाश्ते में पोहा ही खाते हैं। देश के अन्य राज्यों में भी पोहा को खूब पसंद किया जाता है। लेकिन, क्या आपने कभी तमिलनाडु का फेमस पोहा 'धनिया पोहा' ट्राई किया है। अन्य पोहा से धनिया पोहा हेल्दी और स्वादिष्ट होता है। अगर आप एक ही तरह का पोहा बनाना जानते हैं तो 'धनिया पोहा' आपके लिए एक नई डिश हो सकती है। आज हम आपको तमिलनाडु का 'फेमस धनिया' पोहा रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं-
टेस्टी तमिलनाडु का फेमस धनिया पोहा
सबसे पहले आप पोहा को साफ करके छलनी से निकलकर एक बर्तन में रख लें।
अब ग्राइंडर में नारियल, धनिया पत्ता, हरी मिर्च और नींबू रस डालकर दरदरा पीस लें।
इसके बाद एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें सरसों-1/2 चम्मच, उड़द दाल-1 चम्मच और करी पत्ता डालें।
अब दरदरा पीसे हुए पेस्ट को इसी पैन में डालें और अच्छी तरह से मिलाकर पकाएं।
तीन से चार मिनट पकाने के बाद इसी पैन में पोहा डाले और अच्छे से मिला लीजिए।
स्वादिष्ट धनिया पोहा सर्व करने के लिए अब तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।