कोरोना महामारी के इस दौर में लगभग हर कोई बाहर से किसी भी चीज को खरीदने से डर रहा है। यही वजह है कि आज-कल हर कोई किसी भी चीज को घर में ही बनाने की कोशिश कर रहा है। अगर आप भी इस रक्षाबंधन में किसी स्वादिष्ट मिठाई की रेसिपी तलाश रही हैं तो आज आपके लिए लेकर आए हैं टेस्टी चॉकलेट ड्राई फ्रूट बर्फी। वैसे चॉकलेट लगभग हर किसी को पसंद आती है। खास कर बच्चों को चॉकलेट खूब भाता है। किसी पर्व और त्योहार के साथ किसी पार्टी और फंक्शन के लिए भी ये परफेक्ट डिज़र्ट है। इस रेसिपी में जब चॉकलेट के साथ ड्राई फ्रूट और कोकोनट पाउडर को मिक्स किया जाता है तो ये बर्फी और भी लजीज हो जाती है। इसे आप बहुत ही कम सामग्री में बाजार जैसी लजीज बर्फी घर पर आसानी से बना सकती हैं। इसे बनाने में आपको अधिक मेहनत करने की ज़रूरी भी नहीं। लगभग 20 से 25 मिनट में आप इसको आसानी से तैयार कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इसे कैसे तैयार करते हैं-
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इस आसान विधि की मदद से घर पर बनाएं चॉकलेट ड्राई फ्रूट बर्फी।
सबसे पहले एक पैन को गरम कीजिए और उसमें 2 चम्मच घी और कोकोनट पाउडर डालकर पकाएं।
थोड़ी देर बाद इसमें दूध डालिए और इसे 5 से 6 मिनट तक पका लीजिए। इसे साथ ही हिलाते रहें ताकि निचे से जले नहीं।
अब इसमें कटे हुए सभी ड्राई फ्रूट्स को डालिए और 5 से 6 मिनट तक अच्छे से पका लीजिए।
6 मिनट बाद इसमें इलाइची पाउडर और चीनी को डालकर 2 से 3 मिनट के लिए पका लीजिए।
3 मिनट बाद इसे किसी बर्तन में निकाल लीजिए और अच्छे से फैला दीजिए।
इसके बाद इसे चाकू की मदद से बर्फी के आकार में काट लीजिए और कुछ देर ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दीजिए।
थोड़ी देर बाद इसे फ्रिज में से निकाल कर सर्व कीजिए।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।