हम किसी से कम नहीं है। यह बात आजकल की हम और आप जैसी महिलाएं रोजाना साबित करती नजर आ रही हैं। घर के सभी कामों से लेकर बाहर जाकर काम करने तक, हम महिलाएं अपनी सभी जिम्मेदारी को पूरा करने से कभी भी पीछे नहीं हटती हैं।
हाल ही में जागरण न्यू मीडिया हरजिंदगी ने वुमन प्रेन्योर अवार्ड समारोह आयोजित किया था। बता दें कि इस अवॉर्ड फंक्शन में लॉन्जरी ब्रांड की को-फाउंडर और चीफ ग्रोथ ऑफिसर सौम्या कांत को पुरस्कार और सर्टिफिकेट से नवाजा गया था। सौम्या को ई-कॉमर्स ब्रांड ऑफ़ दी इयर के अवार्ड से नवाजा गया।
जानें ब्रांड के बारे में
हम सभी इस बात से सहमत हैं कि क्लोविया भारत के प्रमुख ब्रांड्स में से एक है। बता दें कि यह ब्रांड इनरवियर से जुड़ी सभी चीजों का उत्पाद करती हैं। साथ ही इस कंपनी ने करीब 2000 से भी ज्यादा जॉब प्रोफाइल्स की ओपनिंग की है।
यह भारत का फास्टेस्ट ग्रोविंग लॉन्जरी ब्रांड है और आपको यहां हर तरह की बॉडी टाइप और शेप के लिए इनरवियर की काफी वैरायटी भी मिल जाएगी। हालांकि इस कंपनी की शुरुआत सौम्या कांत की बहन नेहा कांत ने की थी, लेकिन आज दोनों बहनें मिलकर इस कंपनी को आसमान की ऊँचाइयों तक लेकर जा रही हैं।(डॉ स्वाति पिरामल के बारे में जानें)
इसे भी पढ़ें : Hz Exclusive: आयुषी जोशी को मिला स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, जानिए उनकी इंस्पिरेशनल स्टोरी
सौम्या से जुड़ी रोचक बातें
सौम्या कांत काफी पढ़ी-लिखी हैं। बता दें कि वह Chartered Accountant हैं और कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा सौम्या सोशल मीडिया पर एक एक्टिव ब्लॉगर भी है। उनके पेज का नाम फन विद क्लोविया है।
इसे भी पढ़ें :तकनीकी शिक्षा के जरिए देविका ने रचा कोडिंग की दुनिया का नया स्वरुप
क्लोविया में सौम्या मार्केट रिसर्च से लेकर प्रोडक्शन टीम के साथ प्लानिंग करने तक की लगभग सभी जिम्मेदारियां निभाती हैं। सौम्या सेल्स से लेकर मार्केट के डेप्थ तक की लगभग सभी जानकारी रखती हैं और इसका उन्हें काफी एक्सपीरियंस भी है। इसके अलावा सौम्या ने जब क्लोविया को बाहरी देशों जैसे नेपाल, अमेरिका, कैनाडा, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में लांच किया था, तब उन्होंने वहां ऑफलाइन तथा ऑनलाइन मार्केट में एंकरिंग भी की थी।
सौम्या को साल 2018 में एक दिग्गज ब्रांड शो में स्टार्ट अप ऑफ़ द इयर का अवार्ड भी दिया गया था।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों