herzindagi
Jammu kashmir bhavana kesar first female judge

दर्जी की बेटी बनी राजौरी की पहली महिला जज, मिलिए जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन करने वाली भावना केसर से

जम्मू कश्मीर न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर भावना केसर जम्मू कश्मीर की पहली महिला जज बन गई है। भावना राजौरी जिला नौशेरा की रहने वाली हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-08, 16:09 IST

आतंक, अशांति, पत्थरबाजी और दंगे के लिए जम्मू कश्मीर अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है। लेकिन अब कश्मीर की तस्वीर बदलने लगी है इस बात का उदाहरण राजौरी की रहने वाली भावना केसर के सपने से साफ नजर आता है। अशांति और दंगे के कारण यहां पर रहने वाली बच्चियों ने अपनी पढ़ाई बंद करनी पड़ जाती थी। लेकिन अब वहां पर रहने वाली लड़कियां आगे बढ़ रही और पढ़ रही है और अपने मां-बाप का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसा ही एक नाम राजौरी में रहने वाली भावना केसर का है। जम्मू कश्मीर न्यायिक सेवा परीक्षा में भावना केसर ने परचम लहराया और जज बन नौशेरा का नाम रोशन किया।

कश्मीर की पहली महिला जज 

आपको बता दें, कि भावना केसर उस जगह से आती हैं जो कभी आतंकवादियों का गढ़ हुआ करता था। राजौरी के छोटे से गांव नौशेरा की भावना के पिता कपड़े सिलने का काम करते हैं। भावना के जज बनने की खबर से राजौरी में खुशी का माहौल है। ढोल- बजाकर लोग खुशी का जश्न बना रहे हैं।   

इसे भी पढ़ें-20 साल पहले शहीद हुए थे मेजर पिता, अब वही वर्दी पहन बेटी ने जॉइन की भारतीय सेनाभावना केसर की क्वालिफिकेशन

भावना केसर की क्वालिफिकेशन

भावना केसर का घर राजौरी जिले के नौशेरा की रहने वाली है। उन्होंने अपनी पढ़ाई टीएमपी स्कूल नौशेरा से की है। आगे की पढ़ाई के लिए वह चंडीगढ़ चली गई थी। पंजाब यूनिवर्सिटी से भावना ने बीए एलएलबी से पढ़ाई की। उसके बाद भावना ने एलएलएम किया और पीएचडी की पढ़ाई जारी रखी। 

भावना ने इंटरव्यू में कहीं ये बात

bhavana kesar interview

भावना ने अपने इंटरव्यू में कहा कि "मुझे खुशी है कि सिविल सेवा परीक्षा पास करने का मेरा सपना सच हो गया है। मेरे माता-पिता ने मेरी पढ़ाई में  मदद करने के लिए बहुत मेहनत की। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मेरे पिता एक दर्जी हैं और मां हाउसवाइफ है।" भावना ने आगे कहा कि "मेरी उम्र व मेरे से कम उम्र की सभी लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने आस-पास की स्थिति को बिना परवाह किए बिना अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए।" लड़कियों को मैसेज देते हुए भावना ने कहा कि, "अपनी एजूकेशन पर फोकस करें, अपने सपनों को काफी नहीं छोड़े। अपने आस-पास होने वाली घटनाओं से डरना नहीं चाहिए।"

इंटरव्यू के 36 घंटे बाद रिजल्ट हुआ था अनाउंस

जम्मू कश्मीर न्यायिक सेवा परीक्षा में बेटियों ने कब्जा किया है। श्रीनगर की तस्मीन काऊसा ने टॉप किया है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर मुफ्ती नाहिदा, तीसरे स्थान पर सनाह बडियाल ने रही हैं।

इसे भी पढ़ें-कौन हैं शीना रानी? जिन्होंने अग्नि-5'मिशन दिव्यास्त्र' को सफल बनाने में निभाई अहम भूमिका

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- jagran

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।