Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दिखा नारी शक्ति का जज्बा, पढ़ें पूरी खबर

    गणतंत्र दिवस के मौके पर वायु सेना की राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला पायलट से लेकर बीएसएफ महिला बाइकर्स का दिखा जलवा, आइए पढ़ते हैं पूरी खबर। 
    author-profile
    Updated at - 2022-01-27,15:13 IST
    Next
    Article
    republic day celebrations women in defense forces at parade

    हर साल 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस की परेड होती है। इस परेड में तरह-तरह की झांकियां भी निकलतीं हैं और महिलाओं द्वारा कुछ अद्भुत करतब भी प्रस्तुत होता है। 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भी बुधवार को दिल्ली के राजपथ पर परेड में निकली झांकी में महिलाओं द्वारा एक से एक बेहतरीन करतब देखा गया, जिसे लेकर हर तरफ चर्चा है। 

    एक तरफ वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट शिवांगी सिंह की चर्चा है, तो दूसरी तरफ सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महिला मोटरसाइकिल टीम की चर्चा है। एक तरह से 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बुधवार को दिल्ली के राजपथ पर नारी शक्ति का भरपूर जज्बा देखने को मिला। इस लेख में हम आपको इन्हीं महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं।

    कौन है भारत की पहली महिला लड़ाकू विमान पायलट?

    republic day  celebrations women in defense forces at parade inside

    शिवांगी सिंह उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर की रहने वाली है। शिवांगी सिंह साल 2017 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुई थीं। उनके पिता का नाम कुमारेश्वर सिंह और माता सीमा सिंह हैं। इसके अलावा उनके परिवार में दो भाई मयंक व शुभांशु और एक बहन हिमांशी सिंह है। बीएचयू से एनसीसी करने के बाद शिवांगी ने भारतीय वायु सेना की राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बनने का सौभाग्य हासिल किया था।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वो देश की पहली महिला राफेल लड़ाकू विमान पायलट हैं और गणतंत्र दिवस की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला लड़ाकू विमान पायलट हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वर्ष 2017 में शामिल होने के बाद से ही शिवांगी सिंह मिग-21 बाइसन जैसा विमान उड़ा रही हैं। आपको बता दें कि 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकी में मिग-21, Gnat, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH), अस्लेशा रडार और राफेल विमान के मॉडल भी प्रदर्शित किए गए थे।

    इसे भी पढ़ें: तस्नीम मिर ने कायम की मिसाल, बन गईं दुनिया की नंबर 1 बैडमिंटन प्लेयर

    महिला बीएसएफ बाइकर्स

    republic day  celebrations women in defense forces at parade inside

    73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर निकली झांकी में सिर्फ शिवांगी सिंह ही चर्चा में नहीं थीं बल्कि इस परेड में हिस्सा लेने वाली भारतीय महिला बीएसएफ बाइकर्स की टीम भी चर्चा में थी। इस परेड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महिला मोटरसाइकिल टीम ने एक से एक बेहतरीन करतब दिखाकर सबको आश्चर्यचकित किया। (माउन्ट एवेरेस्ट पर चढ़ने वाली जुड़वा बहनें)

    मोटरसाइकिल टीम का नेतृत्व करने वाली सीमा भवानी, सोनिया बनवारी और अनिमा कुमार आदि ने कमाल का करतब प्रस्तुत किया। बाइकर्स महिलाओं ने हाथों में भारतीय तिरंगा और डिफेन्स का झंडा लेकर करतब प्रस्तुत किएं। 

    republic day  celebrations women in defense forces at parade inside

    इसके अलावा कांस्टेबल संगीता कुमारी की नेतृत्व में सीढ़ी द्वारा बाइक प्रदर्शन किया गया जिसे देखकर सभी का दिल थम सा गया था। महिला बीएसएफ बाइकर्स की तरफ से करतब दिखाते हुए 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ' का भी कार्ड देखा गया। आपको बता दें कि इस परेड में अभिनंदन, एक्सरसाइज बार, एरोबिक और पिरामिड फॉर्मेशन का भी प्रदर्शित किया गया था।

    Recommended Video

    इसे भी पढ़ें: जानें जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत से जुड़ी कुछ बातें, जिन्होंने मौत के समय भी नहीं छोड़ा पति का साथ

    हस्तियों ने कुछ इस तरह किया गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट 

     

    26 जनवरी के मौके पर बॉलीवुड से लेकर अन्य कई हस्तियों ने अपने अंदाज में 73वें गणतंत्र दिवस को याद किया। इस ख़ुशी के मौके पर टीवी एक्ट्रेस दिव्यंका त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एनसीसी कैडेट बैच को पोस्ट करके गणतंत्र दिवस को याद किया। 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

     

    महानायक अमिताभ बच्चन ने इस ख़ुशी के मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो राष्ट्रगान गा रहे हैं। वहीं वरुण धवन भी गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण करते देखें गए, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट किया है।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit:(@ani,pallav)

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi