आप में से कई लोगों ने ब्लॉगर गौरव वासन के बारे में जरूर सुना होगा। गौरव वासन का नाम पहली बार बाबा का ढाबा मामले में चर्चा में आया था। बता दें, कि गौरव एक ब्लॉगर हैं और समय-समय पर अलग-अलग जगह की फूड ब्लॉगिंग किया करते हैं। ब्लॉगिंग के दौरान वो कई इमोशनल स्टोरीज भी कवर करते हैं, जिसमें अलग-अलग लोगों को फीचर किया जाता है। हाल ही में ब्लॉगर गौरव वासन से अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने पराठे की स्टॉल लगाने वाली वीना जी के साथ अपनी तस्वीर साझा की है।
आज के आर्टिकल में हम आपको उन्हीं वीना जी की इंस्पायरिंग और इमोशनल स्टोरी के बारे में बताएंगे, कि आखिर कैसे बुरे वक्त में भी उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी। बता दें कि वीना जी पंजाब के अमृतसर में पराठे की स्टॉल लगाती हैं। सालों पहले ही उन्होंने अपने पति को खो दिया, जिसके बाद अचानक से घर की सारी जिम्मेदारियां वीना जी पर ही आ गईं। वीना जी की 4 बेटियां हैं, घर चलाने के साथ-साथ वीना जी पर उनकी भी परवरिश की जिम्मेदारी आ गईं।
पति के ठेले को दोबारा से किया शुरू-
वीना जी ने हिम्मत हारने के बजाय, हालातों से लड़ने का फैसला किया और जिंदगी की नई शुरुआत की। बता दें कि वीना जी के पति पहले पराठे का ठेला लगाया करते थे। पति का ठेला दोबारा शुरू करने से पहले काफी समय तक वीना जी ने लोगों के घरों में काम भी किया, आखिर कुछ समय बाद वीना ने अपने पति के पराठे की स्टॉल को दोबारा शुरू करने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें-मिलिए गायत्री लामदाडे से जिनके क्रिएटिव डीआईवाई क्राफ्ट्स आते हैं सबको पसंद
वीना जी बनाती हैं टेस्टी पराठे-
View this post on Instagram
आज वीना जी अमृतसर शहर में पराठे की स्टॉल लगाती हैं, जहां वो लोगों को केवल 30 रुपये में पराठा बनाकर खिलाती है। किसी भी बड़े रेस्टोरेंट में आपको 30 रुपये में कुछ भी नहीं मिलेगा, वहीं वीना इतने काम दाम में लोगों का पेट भरने का काम करती हैं।
रील में झलक रहा है वीना जी का दुख-
View this post on Instagram
पोस्ट के साथ-साथ ब्लॉगर गौरव वासन से एक इंस्टाग्राम रील भी शेयर की है, जिसमें वीना जी पराठे बनाती नजर आ रही हैं। रील में ‘ओ री चिराइया’ गाना बज रहा है, जिसमें मां और बेटी दोनों साथ काम करती नजर आ रही हैं। वीना जी जहां पराठा बना रही हैं, वहीं उनकी बेटी काम में उनका हाथ बटा रही है। इस वीडियो में पराठा बना रही वीना जी की आखों में आप खुद भी दुख और आंसू देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-जानें खेती करने वाली दादी कैसे बनी फेमस यूट्यूबर
बुरे वक्त के जल्द गुजर जाने की कही बात-
वीना जी ने गौरव वासन से हुई बातचीत में कहा कि ‘माता रानी के आशीर्वाद और अपनी मेहनत से एक दिन मैं इस मुश्किल दौर से भी गुजर जाउंगी’। वीना जी कि इस हिम्मत को देखकर कई और लोगों में भी मुसीबतों से लड़ने की हिम्मत आएगी। वो आज भी अपनी मेहनत और अपनी लगन से अपने बच्चों का भविष्य बनाने की कोशिश कर रहीं हैं, यही बात उदाहरण है कि वीना जी किसी सूपर हीरो से कम नहीं।
तो यह थी वीना जी की इमोशनल कर देने वाली इंस्पायरिंग स्टोरी। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसी जानकारियों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit- instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों